फटाफट (25 नई पोस्ट):

Monday, March 16, 2009

कोना


मकान का वो हिस्सा
जो चहल-पहल से दूर
घर के दायरे से परे
आंगन के पिछवाड़े का कोना
जहां झाड़ियां बिना इजाज़त
बेमन से उग आई हैं
शायद कुछ जानवरों का
आना-जाना लगा रहता हो
पर घर के पूर्वजों का बसेरा
यकीनन वही है!
मकान में दरवाज़े से लेकर
दरो-दीवार तक
सब नये-से हैं
सिर्फ वही हिस्सा पुराना-सा
बिना लोहे का जंग खाया हुआ
जकड़ा-सा दिखता है
हां! उस तरफ से जाकर देखने पर
मकान भी
खंडहर-सा लगता है
कई बार तो वो कोना
आदमी-सा शक्ल बनाए
घूरता है...कई बार
रोता...भींगता...भिंगोता....
सिसकता...रूलाता...और न जाने
कितने हरकतों से
वो मकान को ज़िन्दा रखे हुए है....

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

9 कविताप्रेमियों का कहना है :

manu का कहना है कि -

मकान के कोने का बहुत अच्छा और दिल को छूने वाला चित्रण ,,,,,
एक तस्वीर सी सामने रख दी है आपने,,,,,
बधाई ,,,

neelam का कहना है कि -

कई बार तो वो कोना
आदमी-सा शक्ल बनाए
घूरता है...कई बार
रोता...भींगता...भिंगोता....
सिसकता...रूलाता...और न जाने
कितने हरकतों से
वो मकान को ज़िन्दा रखे हुए है....

behad samvedansheel panktiyan ,achchi abhivyakti

Divya Narmada का कहना है कि -

कोना होना क्या-कैसा होता है, आपने बखूबी व्यक्त किया है. संवेदनशील मन बिन बोली बातें भी समझ और बता सका है.

neelam का कहना है कि -

aacharya ji ,
aapki tabiyat shaayad theek nahi,itni sanchipt tipaani ,???????????????

Divya Narmada का कहना है कि -

नीलम जी! जिस पर सदय, रहें- हुआ वह धन्य.

बडभागी है 'सलिल' सा, सचमुच आज न अन्य.

सचमुच आज न अन्य, न सीमा है खुशियों की.

कवितायें भी आज हुईं, रुचिकर गुझियों सी.

'सलिल'-साधना सफल नेह नर्मदा नहाकर..

बडभागी है वही, सदय नीलम जी जिस पर.

neelam का कहना है कि -

aacharya ji ,
humne to kavita ki tippni ke baare me kaha tha ,khair
abhi shabd doondh rahi hoon ,kin shabdon me shukriya kahoon aapko .

manu का कहना है कि -

पाटनी जी भी बच गए,,,,,
इन्होने भी आम शब्द इस्तेमाल किये हुए हैं,,,,,

mona का कहना है कि -

your poems convey deep sentiments and great thinking.....liked the following lines very much :

घर के दायरे से परे
आंगन के पिछवाड़े का कोना
जहां झाड़ियां बिना इजाज़त
बेमन से उग आई हैं

yanmaneee का कहना है कि -

goyard handbags
adidas eqt
curry 6 shoes
lebron 16 shoes
hermes belt
yeezy boost 700
kd shoes
adidas nmd
balenciaga
lebron 11

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)