फटाफट (25 नई पोस्ट):

Saturday, March 28, 2009

अपना-अपना अंदाज़


प्यार की प्यास तो दोनो को थी
एक अतृप्त हो भटकता रहा
एक ने अपनी मंज़िल पा ली

रिश्तों के मरूस्थल
दोनो की राहों में थे
एक सूखी रेत से टकराता रहा
एक ने स्नेह की गागर छलका ली।


मर्यादाओं के काँटे
दोनो के जीवन में थे
एक बबूल बन चुभता रहा
एक ने फूलों से डाल सजा ली


स्नेह की रिक्तता
दोनो का नसीब बनी
एक दरिया किनारे प्यासा रहा
एक ने ओस से प्यास बुझा ली


ये अपना-अपना अंदाज़ नहीं तो
और क्या था शुभी
एक ने नसीबों को दोषी ठहराया
एक ने कर्म की राह थाम ली।


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

16 कविताप्रेमियों का कहना है :

रंजू भाटिया का कहना है कि -

सुन्दर अंदाज़ सुन्दर लफ्ज़ बहुत बढ़िया लगी है आपकी यह कविता शोभा जी

Shanno Aggarwal का कहना है कि -

वाह! शोभा जी, वाह! बहुत ही अच्छी लगी यह कविता मुझे.

neelam का कहना है कि -

ये अपना-अपना अंदाज़ नहीं तो
और क्या था शुभी
एक ने नसीबों को दोषी ठहराया
एक ने कर्म की राह थाम ली।

sobha ji aapki kavita ne kaaljayi kavita hone ka khitaab paaya hai humse .
saadhuvaad aapko

admin का कहना है कि -

जिंदगी के करीब से गुजरती हुई कविता।

----------
तस्‍लीम
साइंस ब्‍लॉगर्स असोसिएशन

संगीता पुरी का कहना है कि -

ये अपना-अपना अंदाज़ नहीं तो
और क्या था शुभी
एक ने नसीबों को दोषी ठहराया
एक ने कर्म की राह थाम ली।
बहुत बढिया ... यथार्थ है यह रचना।

रविकांत पाण्डेय का कहना है कि -

ये अपना-अपना अंदाज़ नहीं तो
और क्या था शुभी
एक ने नसीबों को दोषी ठहराया
एक ने कर्म की राह थाम ली।

शोभा जी, बहुत अच्छा लिखा है। बार-बार पढ़ने योग्य।

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

क्या बात है जी,

घने दिनो बाद दर्शन हुए आपके, पर दर्शन सार्थक रहे जी, जबर्दस्त कथ्य है शब्द-माला में

अपना अपना अन्दाज है सही कहा जी...

सो भा गयी जी कविता..शोभा जी

अनिल कान्त का कहना है कि -

जिंदगी के बारे में एक सच

मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति

मीनाक्षी का कहना है कि -

प्रेम और पीड़ा को बयाँ करने का अन्दाज़ भी खूबसूरत ...

रंजना का कहना है कि -

वाह !!! अतिसुन्दर भावपूर्ण मनमोहक रचना....

बहुत सही कहा आपने,अपने ही हाथों होता है कि हम कौन सा मार्ग चुने.....कर्म का या पतन का....इस रचना में कल्याणकारी शिक्षा भी मार्गदर्शक रूप में निहित है...अतिसुन्दर !!! ....प्रस्तुति हेतु आभार...

Riya Sharma का कहना है कि -

एक ने नसीबों को दोषी ठहराया
एक ने कर्म की राह थाम ली।

भावपूर्ण ,प्रेममय सुन्दर कविता
बहुत बधाई शोभा जी

Divya Narmada का कहना है कि -

नेह नदी के तीर दो, रहते हरदम दूर.
कभी न मिलते, किन्तु हैं जीवन से भरपूर.

सम अंतर चाहे रहे, पर अंतर हो साफ़.
दोष किसी को बिन दिए, करें सभी को माफ़.

श्वास-आस की यात्रा, चले 'सलिल' के साथ.
कलकल कर लहरें रहीं, झूम मिलकर हाथ.

आलोक सिंह का कहना है कि -

बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति
"एक ने नसीबों को दोषी ठहराया
एक ने कर्म की राह थाम ली।"

शोभित जैन का कहना है कि -

बहुत दमदार रचना है....उम्दा दृष्टिकोण ....

manu का कहना है कि -

कविता में क्या शानदार जीवन दर्शन बहाया है आपने शोभा जी,
बहुत बहुत बहुत,,,,,,बधाई,,,,,
ब्फ्हद तरीके से कही खूबसूरत बात,,,सहेजने योग्य,,

rachana का कहना है कि -

कितना सही लिखा है जीवन आपका है जैसा चाहें जियें .
बहुत सुन्दर
रचना

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)