गज़ल कहना या लिखना शुरू करते हैं
उर्दू और हिन्दी गज़ल में मोटे तौर पर मात्र दो बातों का अन्तर है
एक-
क्लिष्ट उर्दू शब्दों का प्रयोग [अगर संस्कृतनिष्ठ हिन्दी शब्दों का प्रयोग होगा तो]हिन्दी भी क्लिष्ट
हो जाएगी।[ क्लिष्ट शब्द ,वे शब्द जो आम बोलचाल की भाषा में प्रयोग नहीं होते और आम आदमी की
समझ में उनका अर्थ नहीं आता=आम आदमी का मतलब किसी आबादी का बहुमत चाहे पढ़ा-लिखा हो या
अनपढ ]
दो-
उर्दू समास का प्रयोग यथा= काबिले-गौर-हिन्दी व्याकरण में हम इसे गौर के काबिल ही कहेंगे।और
कुछ लोगों का मानना है कि इस समास प्रयोग के बिना गज़ल लिखना संभव नहीं।पर ऐसा नहीं है
आगे चल कर हम इसके उदाहरण भी देंगे।
उर्दू में गज़ल लिखने का कि बजाय गज़ल कहना ज्यादा सही,नफ़ासत की बात मानी जाती है।क्यों ?
शायरों का मानना है कि गज़ल [मैं तो कहूंगा हर कविता दिल में निर्झर की तरह फूटे तभी मर्म को छूने
वाली रचना हो सकती है,अत: वे कहते हैं लिखी तो ‘इमला’ जाती है,अज़ल तो कही जाती है।
तो गज़ल कहने के लिये रुक्न [खण्ड] जानना आवश्यक पर सारे लगभग ३० रूक्नों का ज्ञान कतई जरूरी नहीं है।
कुल आठ-दस भी रूक्न जान कर कोई भी बखूबी गज़ल कह सकता है।
ये आठ दस रुक्न हैं ये
पहले हम फ़ऊलुन को लेते हैं,फिर इन१० रुक्नों को बारी-बारी लेंगे
फ़ऊलुन=चलाचल=१ २ २
इस रुक्न को दो,तीन या चार बार दोहरा कर गज़ल बन सकती है यथा- १२२,१२२,=१० मात्रा या१२२, १२२,१२२, =१५ मात्र
या१२२, १२२, १२२,१२२= २० मात्रा,कभी-कभी इनके अन्त में फ़ऊ=१२ भी जोड़ा जा सकता है तब बह्र का वज्न होगा
यथा- १२२,१२२,१३=१३ मात्रा या१२२, १२२,१२२,१२ =१८ मात्रा या१२२, १२२, १२२,१२२ १२= २३ मात्रा।
अब इस बहर की एक गज़ल की गणना कर के देखते हैं।
बने फिरते थे जो जमाने मे शातिर
पहाड़ों तले आये वे ऊंट आखिर
छुपाना है मुशकिल इसे मत छुपा तू
हमेशा मुह्ब्बत हुई यार जाहिर
बना क़ैस ,रांझा बना था कभी मैं
मेरी जान सचमुच मैं तेरी ही खातिर
खुदा को भुलाकर तुझे जब से चाहा
हुआ है खिताब अपना तब से ही काफिर
बनी को बिगाड़े, बनाये जो बिगड़ी
कहें लोग हरफ़न में उस को तो माहिर
मुझे छोड़कर तुम कहां जा रहे हो
हमीं दो तो हैं इस सफर के मुसाफिर
तेरी खूबियां 'श्याम' सब ही तो जाने
खुशी हो कि ग़म तू हरदम है शाकिर
गणना या तकतीअ
बने फिर ते थे जो जमाने मे शातिर
१२ २, १ २ २ १ २ २ १ २ २
पहाड़ों तले आ ये वे ऊंट आखिर
१ २ २, १२ २, १ २ २. १ २ ११=२
छुपाना है मुशकिल इसे मत छुपा तू
१२ २, १ २ २ १ २ ११ १ २ २
हमेशा मु ह्ब्बत हुई या र जाहिर
१२ २, १ २ २ १ २ २ १ २ ११
बना क़ै स ,रांझा बना था कभी मैं
१२ २, १ २ २ १ २ २ १ २ २
मेरी जा न सचमुच मैं तेरी ही खातिर
१२ २, १ २ २ १ २ २ १ २ २
खुदा को भुलाकर तुझे जब से चाहा
१२ २, १ २ ११ १ २ ११ १ २ २
हुआ है खिताब अप ना तब से ही काफिर
१२ २, १ २ २ १ २ २ १ २ २
यहां खिता के बाद ब+अप=बप और ना कि मात्रा गिर जाएगी
हुआ है खिताबप ना तब से ही काफ़िर
१ २ २ १ २ ११ १ ११ २ १ २ ११
इस क्रिया को मदग्म होना कहा जाता है
यानि किसी लघु के बाद अगर स्वर अ,आ,इ,ई उ,ऊ,ओ,औ,आ जाये तो
वह दोनो मिल सकते हैं और देखें याद आता वैसे २१२२,=७ मात्रा है
लेकिन इसे यादाता=२२२= ६ मात्रा भी किया जा सकता है गज़ल नियमनुसार=संगीत
नियमानुसार भी
बनी को बिगाड़े, बनाये जो बिगड़ी
१ २ २ १ २ २ १ २ २ १ २ २
कहें लो ग हरफ़न में उस को तो माहिर
१ २ २ १ १ १ १ १ १ १ १ २ १ २ ११
मुझे छो ड़कर तुम कहां जा र हे हो
१ २ २ १ ११ ११ १ २ २ १ २ २
हमीं दो तो हैं इस सफर के मुसाफिर
१ २ २ १ २ ११ १ ११ २ १ २ ११
तेरी खू बियां 'श्या म' सब ही तो जाने
१ २ २ १ २ २ १ १ १ २ १ २ २
खुशी हो कि हो ग़म तू हरदम है शाकिर
१ २ २ १ २ ११ १ ११११ १ २ ११
मित्रो एक बात और जहां लाल रंग में १ है,वहाँ न केवल लघु अनिवार्य है अपितु वह गिरा कर भी बनाया ज सकताहै
उसी तरह नीले रंग में चिह्नित दो लघुओं को गुरू गिना जा सकता है जैसे अन्तिम पंक्ति मे हरदम के चार लघु को २
गुरू या शाकिर के किर को दो लघु के स्थान पर एक गुरू ,इस के बाद और किसी रुक्न से बनी गज़ल पर बात करेंगें
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
24 कविताप्रेमियों का कहना है :
इसका अर्थ है कि इस रुक्न के लिए केवल १२२ मात्रा को ३-४ या अधिक बार उपयोग करे |
क्या मिसरों के कुल मात्राओं पर भी कोई सख्त नियम है ? मेरे ख्याल से ऐसा नहीं होना चाहिए |
कृपया उत्तर दीजिये यदि समय मिले |
धन्यवाद
अवनीश तिवारी
काफिये घायल हैं जिनके लडखडाती है बहर
उनकी चाहत उनसे सीखें सब गजल का व्याकरण
बहुत अच्छी जानकारी श्याम जी,
अब समझ आ रहा है कहा पर किस शब्द को कैसे गिनते है और कहा पर मात्रा गिराई जा सकती है,
थोडे प्रयास के बाद इसे अच्छी तरह सीख जाऊँगा
अनाम महोदय,
दूसरो को कहने से पहले अपने काफिये, रदीफ तो संभाल लो, आप अभी काफिया रदीफ समझ कर आये तब बहर की बात करना, और छुप कर कहने की बजाय सामने आ कर कहे जो कहना है
अनाम महोदय
यदि सीखना चाहते हो तो काफिये रदीफ की जानकारी के लिए लिंक मैं भेज दूँगा,
अपना ई मेल का पता यहा लिख दीजिये, और बेकार की टिप्पणी करने के बजाये कुछ सीखने की कोशिश कीजिये
अनाम जी,यह बेरदीफ़ गज़ल है
शातिर,आखिर,जाहिर,खातिर,काफिर,माहिर,मुसाफिर,
शाकिर अब इनमें भी आपको कमीं लगी तो सदके आप के उरूज ज्ञान पर,
तिवारी जी जहाँ तक मैं जानता हूं,मिसरो या मात्रा की गिनती पर कोई नियम नहीं है,हाँ बहर की लम्बाई
संगीत के हिसाब से लड़खड़ाये नहीं।बहुत लम्बी बहर निभाना गज़ल्गो और गायक दोनो पर भारी न पड़े यह ध्यान तो रखना ही होगा श्याम सखा
रौशनी बेअसर न हो जाए
जग अंधेरों का घर न हो जाए
चंद उस्ताद मिले हैं ऐसे
अब गजल बे-बहर न हो जाए
vowel (अ आ इ ...) को merge करने के कुछ खूबसूरत उदहारण इस प्रकार हैं:
अगर और जीते रहते, यही इंतज़ार होता = अगरौर जीते रहते यही इंतज़ार होता (गालिब)
गम अगरचे जाँ गुसिल है पे कहाँ रहें कि दिल है = गमगर्चे जाँ गुसिल है पे कहाँ रहें कि दिल है (गालिब)
आख़िर इस दर्द की दवा क्या है = आखिरिस दर्द की दवा क्या है (गालिब)
देखा है जिंदगी को कुछ इतना करीब से = देखा है जिंदगी को कुछितना करीब से (साहिर लुधियानवी)
ऐसे उदाहरण ढेरों हैं.
vowel (अ आ इ ...) को merge करने के कुछ खूबसूरत उदहारण इस प्रकार हैं:
अगर और जीते रहते, यही इंतज़ार होता = अगरौर जीते रहते यही इंतज़ार होता (गालिब)
गम अगरचे जाँ गुसिल है पे कहाँ रहें कि दिल है = गमगर्चे जाँ गुसिल है पे कहाँ रहें कि दिल है (गालिब)
आख़िर इस दर्द की दवा क्या है = आखिरिस दर्द की दवा क्या है (गालिब)
देखा है जिंदगी को कुछ इतना करीब से = देखा है जिंदगी को कुछितना करीब से (साहिर लुधियानवी)
ऐसे उदाहरण ढेरों हैं.
Another very very useful post on Hind-yugm.
my sincere thanks to You.
Thanks a lot.
Keep sharing your knowledge.
श्याम जी,
एक अच्छी पोस्ट के लिये शुक्रिया
shyam ji namaskar,
vowel ko murj karne ka achha udaharan diya aapne ... upyogi jaankari di aapne ....
abhaar aapka..
arsh
nike roshe run
michael kors handbags
adidas nmd runner
fitflops clearance
nike roshe one
nfl jerseys wholesale
retro jordans
air max thea
mlb jerseys
kobe bryant shoes
tiffany and co jewellery
tiffany jewellery
cheap air jordan
fitflops sale
chrome hearts
air jordan retro
nike dunks
true religion jeans
tiffany and co jewelry
yeezy boost 350
cheap air jordans
christian louboutin outlet
links of london sale
discount oakley sunglasses
tiffany and co
coach outlet online
air jordan
adidas nmd
nike air zoom
kobe bryant shoes
http://www.cheapbasketballshoes.us.com
air jordan retro
chrome hearts
cheap tiffanys
michael kors outlet
tiffany online
michael kors outlet online
timberland outlet
tiffany and co outlet
tiffany and co jewelry
yeezy shoes
http://www.nikedunks.us.org
air max thea
toms shoes
michael kors handbags wholesale
moncler outlet
gucci sito ufficiale
michael kors outlet
michael kors outlet online
adidas nmd r1
birkenstock sandals
christian louboutin shoes
replica watches
hugo boss outlet is
cheap mlb jerseys I
cowboys jerseys to
michael kors the
chiefs jersey how
supra shoes sale in
ferragamo shoes not
new england patriots jerseys almost
salvatore ferragamo HOW
green bay packers jerseys THESE
nike blazer pas cher
saics running shoes
longchamp le pliage
ralph lauren
hugo boss sale
ed hardy
ray ban sunglasses
los angeles lakers jerseys
san antonio spurs jerseys
49ers jersey
michael kors
abercrombie and fitch kids
bengals jersey
michael kors outlet store
moncler jackets
polo ralph lauren outlet
cleveland cavaliers jersey
mlb jerseys
packers jerseys
hugo boss sale
chicago bulls jersey
oakley sunglasses
san antonio spurs
ed hardy uk
coach outlet online
nike huarache
michael kors handbags clearance
michael kors outlet store
cleveland cavaliers
cheap jordan shoes
20170429alice0589
cheap jordans
nike air max
adidas stan smith men
pandora bracelet
michael kors outlet online
longchamp
michael kors outlet
louboutin shoes
http://www.uggoutlet.uk
timberland outlet
www0416nike huarache
fitflops
ray ban sunglasses outlet
ralph lauren outlet
true religion jeans
michael kors outlet
coach outlet
cowboys jerseys
air jordan 8
nike roshe
zzzzz2018.6.2
nfl jerseys
cheap nfl jerseys
jordan shoes
ralph lauren outlet
true religion jeans
pandora jewelry
nba jerseys
ralph lauren outlet
red bottom shoes
coach factory outlet
golden goose superstar
nike air max shoes
tory burch outlet
crazy explosive
mens basketball shoes
huaraches
off white hoodie
salvatore ferragamo belt
adidas gazelle sale
michael kors outlet
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)