फटाफट (25 नई पोस्ट):

Saturday, January 17, 2009

२३ जनवरी का दिन




२३ जनवरी का दिन
एक अविस्मरणीय तिथि बन आता है
और
एक गौरवशाली इतिहास को
सम्मुख ले आता है
एक विलक्षण व्यक्तित्व
अचानक आँखों में प्रकट होजाता है
और
भारत की तरूणाई को
जीवन मूल्य सिखा जाता है।
एक अद्भुत और तेजस्वी बालक
इतिहास के पन्नों से निकल आता है
और
टूटे,बिखरे राष्ट को
संगठन सूत्र सुनाता है।
एक मरण माँगता युवा
आकाश से झाँकता है
और
पश्चिम की धुनों पर थिरकते
मोहान्ध युवकों को
कर्तव्य का पथ दिखलाता है
सौन्दर्य से लबालब
एक तेजस्वी युवा
आँखोंमें बस जाता है
और
प्रेम को
वासना की गलियों से निकाल
त्याग की सर्वोच्च राह बताता है
एक सशक्त और प्रभावी नेता
हमारी कमियों को दिखाता है
और
जाति-पाति की संकीर्णता से दूर
एकता का पाठ पढ़ाता है।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

13 कविताप्रेमियों का कहना है :

M. D. Ramteke का कहना है कि -

Hi Shobha,

This is the firs time I have gone Trough your blog,
its wonderful, I will keep reading u r blogs.

Sarita Chaturvedi का कहना है कि -

GAURAVSALI ITIHAS...ACHHA HAI BLOG KE BAHANE HI KAI CHIJE GHUMARNE LAGATI HAI..ANYATHA KAHA KISE PHURSAT...LIK SE HATKAR LIKHA..ACHHA LAGA.

makrand का कहना है कि -

bahut acchi rachana shobha ji

संगीता पुरी का कहना है कि -

अच्‍छी रचना है।

Unknown का कहना है कि -

neta ji, subhash chandra bose k balidan ko aaj shayd desh bhool chuka hai

mujhe bahut dukh hota hai kyuki hamare desh k jyadatar bachcho ko neta ji aur bhagat singh ji ki date of birth tak nahi pata hoti

sumit bhardwaj

manu का कहना है कि -

शोभा जी , बहुत सुंदर वर्णन किया है नेताजी का...मगर इन सबको क्या हो गया ..?? सभी अंग्रेजी में......!!!
इन्हें इनाम विनाम नहीं चाहिए क्या ....???

Divya Narmada का कहना है कि -

नर नाहर थे अप्रतिम, वीर सुभाष महान.
कलम धन्य होती 'सलिल', कर उनका गुणगान.

शोभा थे भू धाम की, भारत माँ की आन.
आजादी में थी बसी, नेताजी की जान.

जन-गण को दे प्रेरणा, त्याग शौर्य बलिदान.
नहीं देश-हित से बड़ा, है कोई अरमान.

सिर्फ़ न तेईस जनवरी, हर दिन करिए गान.
नेताजी से बन सकें, बच्चे सभी जवान.

एक सूत्र में बाँधकर, सुदृढ़ गढी कमान.
टूटे-बिखरे राष्ट्र को, मरकर दिया विहान.

नील गगन से झाँकता, वीर सुभाष महान.
देता है संदेश नित, ऊँची भरो उडान.

भोग ऐश आराम तज, माँ पर हो कुर्बान.
तुम करतब ऐसे करो, युग गाये गुणगान.

देशभक्ति ही धर्म है, यही जाति पहचान.
जो न सत्य यह जानता, 'सलिल' सत्य नादान.

आदम तो होते सभी, लेकिन कुछ इन्सान.
'सलिल' देश-हित समर्पित, धरती के भगवान.

माँ सरस्वती दीजिये, सिर्फ़ यही वरदान.
'सलिल' देश-हित शीश दे, उफ़ न करे जबान.

आलोक साहिल का कहना है कि -

shobha ji,shayad aapko pata na ho netaji mere preranashrot hain,
dhanywaad aapne unke vishay mein padhwaya..........
ALOK SINGH "SAHIL"

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

नेता जी को याद करना अच्छा लगा...
इस देश में केवल गाँधी नेहरू ही याद किये जाते हैं..
अभी हाल ही में एक सर्वे हुआ था बच्चों के बीच.. गाँधी-नेहरू के अलावा न शास्त्री, न पटेल न ही तिलक और न ही बोस के चित्र बच्चे पहचान पाये.. ये चिंता का विषय है कि इस तरह का पाठ्यक्रम चलाया जाता है इस देश में...

नेता जी पहले कांग्रेस में थे.. अगर उसी में रहते तो शायद आज राष्ट्रपिता या राष्ट्रबंधु बने होते.. पर उन्होंने पार्टी बदली और राजनीति के भेंट चढ़ गये..

प्रणाम नेता जी... आलोक की तरह वे बहुत से लोगों के प्रेरणास्रोत हैं.. मेरे भी...

मनु जी, सुमित और आलोक बिगड़ गये हैं.. :-) एक शे’र या कार्टून होता इस पर तो..:-)

दिगम्बर नासवा का कहना है कि -

सलाम है युग पुरूष को

Unknown का कहना है कि -

nike huarache
yeezy shoes
pandora bracelet
michael kors outlet online
nike polo
yeezy shoes
pandora jewelry
michael kors outlet online
adidas tubular shadow
pandora charms

Unknown का कहना है कि -

zzzzz2018.6.2
nike factory store
moncler online
pandora charms outlet
moncler jackets
converse shoes
air huarache
kate spade outlet online
michael kors handbags
true religion outlet
true religion outlet

Unknown का कहना है कि -

pandora bracelet
puma fenty
ultra boost 3.0
adidas superstar UK
bape clothing
air max 90
goyard handbags
yeezy boost 350
adidas eqt support adv
fitflops sale

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)