फटाफट (25 नई पोस्ट):

Monday, January 19, 2009

जरूरतें


आंखों को नमी और
दर्द को दामन चाहिए...बहने के लिए

चाहतें हक़ीक़त में भी ढ़ल सकें
दिल को ऐसी जुबां चाहिए कहने के लिए

कोई है पर सुनता नहीं
ख्यालों को भी रुह चाहिए ढ़लने के लिए

उम्मीदें और बे-पनाह न हों
उनकों जमीं-ओ-डगर ठहरने के लिए

बिलखता हुआ ही बिखरा है हर कोई
सबों को नज़र चाहिए देखने के लिए

डगमगाते तदबीरों का ख्याल ये है
कि सहारे बढ़ आएंगे थामने के लिए

कुछ भी कहीं नहीं हुआ
कोई बेचैन है ख़ुद से उलझने के लिए

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

9 कविताप्रेमियों का कहना है :

निर्मला कपिला का कहना है कि -

सुन्दर अभिव्यक्ति

neelam का कहना है कि -

डगमगाते तदबीरों का ख्याल ये है
कि सहारे बढ़ आएंगे थामने के लिए

कुछ भी कहीं नहीं हुआ
कोई बेचैन है ख़ुद से उलझने के लिए

क्या बात है ,अभिषेक जी एक शेर अर्ज है
रफ़्ता रफ़्ता जज्बे -ऐ कामिल ने दिखाया वो असर
कल तक लगी थीजो मुझमे उल्फत अब वो उनके दिल में है ,
आप की ही उम्र में पढ़ा था ,जिसको सुनाया था वो आज हमसफ़र भी है ,समझदार के लिए इशारा काफ़ी है |

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

कोई है पर सुनता नहीं
ख्यालों को भी रुह चाहिए ढ़लने के लिए..

बढ़िया लिखा है अभिषेक भाई...

नीलम जी भी शे’र से टिप्पणी करने लगीं... बढ़िया है...

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

सुंदर है |
लेकिन यह कुछ सही नही लग रहा है - जांच ले -

उम्मीदें और बे-पनाह न हों
उनकों जमीं-ओ-डगर ठहरने के लिए

बधाई |

अवनीश तिवारी

आलोक साहिल का कहना है कि -

डगमगाते तदबीरों का ख्याल ये है
कि सहारे बढ़ आएंगे थामने के लिए

कुछ भी कहीं नहीं हुआ
कोई बेचैन है ख़ुद से उलझने के लिए
kya laine hain! behatarin patni bhai...
ALOK SINGH "SAHIL"

Anonymous का कहना है कि -

चाहतें हक़ीक़त में भी ढ़ल सकें
दिल को ऐसी जुबां चाहिए कहने के लिए

कोई है पर सुनता नहीं
ख्यालों को भी रुह चाहिए ढ़लने के लिए
सुंदर कविता क्या खूब लिखा है .
सादर
रचना

नीलम जी शेर का इतना गहरा और सुंदर असर हुआ वाह

Harihar का कहना है कि -

उम्मीदें और बे-पनाह न हों
उनकों जमीं-ओ-डगर ठहरने के लिए
बहुत खूब अभिषेक जी पढ़ कर मजा आ गया

Ria Sharma का कहना है कि -

चाहतें हक़ीक़त में भी ढ़ल सकें
दिल को ऐसी जुबां चाहिए कहने के लिए

कोई है पर सुनता नहीं
ख्यालों को भी रुह चाहिए ढ़लने के लिए

सुंदर अर्थपूर्ण काव्य !!

नीलम जी का rejoinder

बहुत खूब
सादर !!

manu का कहना है कि -

बहुत अच्छी कविता है .
बधाई..

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)