फटाफट (25 नई पोस्ट):

Tuesday, December 30, 2008

वार्षिकोत्सव की कुछ और तस्वीरें


हिन्द-युग्म ने वार्षिकोत्सव २००८ जिसका आयोजन २८ दिसम्बर २००८ को हिन्दी भवन, नई दिल्ली में हुआ, की पूरी रपट आप पढ़ चुके हैं। ढेरों तस्वीरें भी देख चुके हैं। देखिए कैमरे के कुछ और एंगल॰॰॰॰

ब्लॉगवाणी के सिरिल गुप्ता और मैथिली शरण गुप्त के साथ शैलेश भारतवासी


आगंतुकों से पंजीकरण फॉर्म भरवाते तपन शर्मा


सभा को संबोधित करते प्रो॰ भूदेव शर्मा


सभा को संबोधित करते डॉ॰ सुरेश कुमार सिंह


नीलम मिश्रा और प्रो॰ भूदेव शर्मा


फुरसत के पलों में शैलेश, राजेन्द्र यादव और निखिल आनंद गिरि


मुख्य-अतिथि को विदा करते डॉ॰ श्याम सखा 'श्याम', नसीम और शैलेश/th>


राजेन्द्र यादव का शाही अंदाज़


मुख्य-अतिथि के सिगार पीने के स्टाइल पर कार्टूनिस्ट मनु-बेतख्खल्लुस ने एक कार्टून भी बनाया है। देखें।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

6 कविताप्रेमियों का कहना है :

PD का कहना है कि -

मैथिलि जी और सिरिल जी को इतने दिनों बाद देखना अच्छा लगा.. मैथिलि जी कि तस्वीर तो मैंने ले ली थी मगर सिरिल जी बच निकले थे.. कोई बात नहीं यहाँ से मिल गए.. :)

Divya Narmada का कहना है कि -

नाम सुना, बातें करीं, दर्शन पाये आज.
भारतवासी पर करे, सदा भारती राज.

Ashutosh saraswat का कहना है कि -

आकर बहुत अच्छा लगा

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` का कहना है कि -

अनेकोँ बधाई एवँ शुभकामनाएँ
आपका प्रयास
नित नवीन
उन्नति के पथ पे अग्रसर हो --
- लावण्या

पी.सी.गोदियाल "परचेत" का कहना है कि -

आपको आने वाले २००९ साल की हार्दिक शुभकामनाये ! इस उम्मीद के साथ कि नया साल ढेरो खुशिया,सुख, समृद्धि और उत्साह लाये !

Unknown का कहना है कि -

it was nice to see shalesh bharatwasi's picture.at least now i know a person whose email i check first thing in the morning.

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)