फटाफट (25 नई पोस्ट):

Monday, December 15, 2008

स्वप्न यूँ मरते नहीं हैं


हो गया इतिहास लोहित
यदि हमारे ही लहू से
है खड़ा विकराल अरि
द्रुत छीनता विश्रान्ति भू से
बादलों की हूक से
पर्वत-हृदय डरते नहीं हैं
स्वप्न यूँ मरते नहीं हैं


तीन रंगों से बनी जो
है वही तस्वीर प्यासी
भारती के चक्षु कोरों
पर उगी कोई उदासी
किंतु ये मोती पिघलकर
धीरता हरते नहीं हैं
स्वप्न यूँ मरते नहीं हैं


यह नहीं दावा कि
सोते पर्वतों से चल पड़ेंगें
या कि सदियों से सुषुप्त
ललाट पर कुछ बल पड़ेंगें
पर अवनि के पार्थ
यूँ गाँडीव को धरते नहीं हैं
स्वप्न यूँ मरते नहीं हैं


है कठिन चलना अगर
कठिनाइयों के पत्थरो पर
विश्व हेतु उठा हलाहल
को लगाना निज- अधर पर
शंकरो पर विषधरो के
विष असर करते नहीं हैं
स्वप्न यूँ मरते नहीं हैं

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

23 कविताप्रेमियों का कहना है :

दिगम्बर नासवा का कहना है कि -

आलोक जी
इतनी भावः पूर्ण, शशक्त कविता के लिए बधाई
वीर रस के प्रवाह मैं डूबी कविता

Vinay का कहना है कि -

आपने तो जोश भर दिया नस-नस में!

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

मेरी पसन्दीदा शैली की कविता :)

क्या बात है आलोक जी...
प्रवाहपूर्ण, ओजयुक्त कविता बहुत पसन्द आयी..

हो गया इतिहास लोहित
यदि हमारे ही लहू से
है खड़ा विकराल अरि
द्रुत छीनता विश्रान्ति भू से
बादलों की हूक से
पर्वत-हृदय डरते नहीं हैं
स्वप्न यूँ मरते नहीं हैं

बहुत ही सुन्दर........

Nikhil का कहना है कि -

"शंकरो पर विषधरो के
विष असर करते नहीं हैं"

आप एक उत्कृष्ट शब्दशिल्पी हैं, इसमें कोई दो राय नहीं...

Sanjiv Tripathi का कहना है कि -

alok ji bahut achchhi kavita likhi hai aapne

vinodbissa का कहना है कि -

ऒजपूर्ण आशावादी कविता के लिये आपको नमन ॰॰॰॰॰॰॰॰ आलोक जी बहुत ही प्रभावशाली लेखन है आपका ॰॰॰॰॰॰ शुभकामनायें॰॰॰

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

जोश ला दिया आलोक जी

शोभा का कहना है कि -

तीन रंगों से बनी जो
है वही तस्वीर प्यासी
भारती के चक्षु कोरों
पर उगी कोई उदासी
किंतु ये मोती पिघलकर
धीरता हरते नहीं हैं
स्वप्न यूँ मरते नहीं हैं
बहुत सुन्दर और दिल को छू जाने वाली अभिव्यक्ति।

Anonymous का कहना है कि -

lomharshak kavita.rongate khade kar diye bhai ji.mastam masta!
ALOK SINGH "SAHIL"

सीमा सचदेव का कहना है कि -

शंकरो पर विषधरो के
विष असर करते नहीं हैं
स्वप्न यूँ मरते नहीं हैं
sundar shabd sanyojan ke saath sundar bhaav - nishabad hai ham .BAHUT BAHUT BADHAAII---SEEMA SACHDEV

Rama का कहना है कि -

डा. रमा द्विवेदीsaid...

अत्यन्त ओजस्वी कविता एवं सुन्दर शब्द चयन-लय बहुत खूब...ये पंक्तियां दिल को छू गईं....बधाई व शुभकामनाएं।

है कठिन चलना अगर
कठिनाइयों के पत्थरो पर
विश्व हेतु उठा हलाहल
को लगाना निज- अधर पर
शंकरो पर विषधरो के
विष असर करते नहीं हैं
स्वप्न यूँ मरते नहीं हैं

manu का कहना है कि -

बेहद खूबसूरत रचना....
बारम्बार बधाई

Anonymous का कहना है कि -

है कठिन चलना अगर
कठिनाइयों के पत्थरो पर
विश्व हेतु उठा हलाहल
को लगाना निज- अधर पर
शंकरो पर विषधरो के
विष असर करते नहीं
कितना सुंदर कहा है शब्दों का सुंदर चयन कविता को और भी मोहक बनता है
सादर
रचना

Vinaykant Joshi का कहना है कि -

श्रेष्ठ शब्द संयोजन | अविरल प्रवाह | प्रेरणास्पद शब्द |
आभार |

देवेन्द्र पाण्डेय का कहना है कि -

कुशल शब्द संयोजन-सार्थक अभिव्यक्ति--
सुंदर--अतिसुंदर--।
--सच कहूँ तो प्रशंसा के लिए शब्द नहीं जुटा पा रहा हूँ---
आभारी हूँ कि आपने ऐसी कविता पढ़ने का अवसर दिया।
--देवेन्द्र पाण्डेय।

रश्मि प्रभा... का कहना है कि -

स्वप्न कभी नहीं मरते,खासकर जिनके हौसले बुलंद होते हैं......एक सशक्त रचना,जो आह्वान करती है

Pramendra Pratap Singh का कहना है कि -

वीर रस से परिपूर्ण ओजस्‍वी कविता पढ़ाने के लिये धन्‍यवाद। आज यह कविता मैने उसी धारा प्रवाह गति से पढ़ा जो कभी रणभीर चौकड़ी को पढ़ा था। बधाई

GIRISH JOSHI का कहना है कि -

आलोक,
समयोचित रचना दी है|

पार्थ को कहो अब चलाये बाण,
अब युध्ध में ही है कल्याण|
ना चले सृजन के कर्म,
तब युध्ध ही है युगधर्म|

Pradeep ۩۞۩ with Little Kingdom ۩۞۩ का कहना है कि -

Just awesome Shanker ji....we are waiting for another one....keep writing...!!

-PRADEEP

Anonymous का कहना है कि -

Alok ji! realy a wonderful poem...

Ria Sharma का कहना है कि -

"स्वप्न यूँ मरते नहीं हैं "

शीर्षक अपने आपमें पूर्णता लिए हुए जोशीले शब्दों का संग्रह है
सारी कविता का प्रवाह इसमे बखूबी समाया हुआ है

भावपूर्ण रचना !!

धन्यवाद

Unknown का कहना है कि -

cheap michael kors handbags
michael kors handbags
basketball shoes
nike huarache trainers
houston texans jerseys
kobe 9
green bay packers jerseys
toms outlet
los angeles lakers jerseys
nhl jerseys

Unknown का कहना है कि -

jets jersey
ed hardy uk
longchamp bags
cheap jordans
valentino shoes
jacksonville jaguars jersey
louis vuitton sacs
miami heat
michael kors outlet
michael kors handbags outlet

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)