फटाफट (25 नई पोस्ट):

Sunday, December 14, 2008

यात्रा का यह पड़ाव.....


रंग जीवन के हैं फीके,
प्रश्न चेहरों पर सभी के,
हर जगह उत्तर नदारद,
मील के पत्थर नदारद,
चाल को शिथिल बनाता,
समय-सिंधु का बहाव...
शून्य...को प्रस्थान करता
यात्रा का यह पड़ाव.....

प्रश्न घर में, प्रश्न बाहर,
हंसी मुख पे, चोटिल अंतर
नित नये विश्वास घायल,
स्वप्न का आकाश ओझल...
भंवर से आकर किनारे,
डगमगा जाती है नाव,
शून्य...को प्रस्थान करता
यात्रा का यह पड़ाव.....


बीते कल को कौन संभाले,
आज खड़ा गलबंहिया डाले,
सब अपने हिस्से के साथी,
क्या अंधियारा, कैसे उजाले...
अभी निशां भी नहीं मिटे हैं,
दस्तक देते हैं नये घाव,
शून्य...को प्रस्थान करता
यात्रा का यह पड़ाव.....

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

9 कविताप्रेमियों का कहना है :

manu का कहना है कि -

प्रथम पाठक की शुभकामनाये आपके लिए..
कविता की तारीफ़ ये के आपका प्रवाह कम से कम मेरे लिए तो ग़ज़ल की मस्तियाँ बिखेर देता है.............फ़िर बधाई

विपुल का कहना है कि -

निखिल जी,मुझे तो प्रवाह और लय में लिखने में बड़ी तकलीफ़ होती है इसीलिए मैं कोशिश भी नही करता| एक जगह भी मामला बिगड़ जाए तो पूरा मज़ा किरकिरा हो जाता है!
पूरी कविता बहुत बढ़िया है..भाव काबिल-ए-तारीफ!

दिगम्बर नासवा का कहना है कि -

अच्छे प्रवाह मैं लिखी अच्छी कविता
मज़ा आ गया

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

भंवर से आकर किनारे,
डगमगा जाती है नाव,
शून्य...को प्रस्थान करता
यात्रा का यह पड़ाव.....

गजब लिखते हो निखिल तुम,
कविता में उतर आते हैं भाव...

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

हिन्दयुग्म के कविता मंच में बदलाव अच्छा लग रहा है... और अब URL भी बदल गया है.. अच्छा है..

Anonymous का कहना है कि -

bahut hi matured lagi yah kavita,har baar ki tarah,ANUTHA!
ALOK SINGH "SAHIL"

Vinaykant Joshi का कहना है कि -

सब अपने हिस्से के साथी,
क्या अंधियारा, कैसे उजाले...
अभी निशां भी नहीं मिटे हैं,
दस्तक देते हैं नये घाव,
.
Bhai nikhil.
बहुत बढ़िया है
vinay

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

रंग जीवन के हैं फीके,
प्रश्न चेहरों पर सभी के,

प्रश्न घर में, प्रश्न बाहर,
हंसी मुख पे, चोटिल अंतर

बीते कल को कौन संभाले,
आज खड़ा गलबंहिया डाले,

गजब का लिखा जनाब...
शून्य...को प्रस्थान करता
यात्रा का यह पड़ाव.....

Alok Shankar का कहना है कि -

nikhil bhai, bahut sundar likha hai.

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)