फटाफट (25 नई पोस्ट):

Thursday, November 13, 2008

वास्तुदोष


समझ न सके
पराई होती
धड़कनों के संकेत
रिसती रही
मोह मुट्ठी से
संबंधों की रेत
ढाई आखर से लेकर
सप्तपदी मध्य
तलाशते रहे एक कोना
जहाँ हो अनुभूति विराट
अस्तित्व बौना
हम निरक्षर
क्षर शब्दों के अर्थ पर
उंगली टिकाये रहे
और समय ने
एक पल में
पूरा पाठ पढ़ा दिया
निर्वासित स्मृतियों का
सिंचन है बेकार
प्रथम प्रयास में
उखाड़ फैकों
यह खरपतवार
संग रहे काई से
अनछुई परछाई से
जो जुड़े ही नही
उन्हें बिछड़ने का दर्द
कहाँ होता है
स्वार्थ मधु वेष्टित
पलों का
जयघोष यहाँ होता है
अनुपयोगी सम्बन्ध कबाड़
मन महल का
वास्तुदोष होता है

विनय के जोशी

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

15 कविताप्रेमियों का कहना है :

सीमा सचदेव का कहना है कि -

जो जुड़े ही नही
उन्हें बिछड़ने का दर्द
कहाँ होता है
बहुत सुंदर भाव | कविता बहुत अच्छी लगी लेकिन आप अपनी बात को थोड़ा और स्पष्ट करते तो और अच्छा लगता | बधाई ........सीमा सचदेव

रंजना का कहना है कि -

वाह ! वाह ! वाह ! अद्वितीय,अतिसुन्दर.......पढ़कर मन मुग्ध हो गया....बहुत बहुत आभार.

Straight Bend का कहना है कि -

Vinay, a very good composition! Loved it!!

I would suggest to give breaks/make into stanzas so that its more readable. Nothing wrong with your poem .... but the human's attention span has reduced in this age. An extra line for a logical break helps retain the flow of the reader.

(Sorry, its a hassle to type in elsewhere in Hindi and paste here. I found writing in English more meaningful than typing Hindi in Roman here. Comment mattes. Hope you would appreciate.)

RC

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

मुझको अर्थ ही नही समझा |

-- अवनीश तिवारी

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

जो जुड़े ही नही
उन्हें बिछड़ने का दर्द
कहाँ होता है
स्वार्थ मधु वेष्टित
पलों का
जयघोष यहाँ होता है
अनुपयोगी सम्बन्ध कबाड़
मन महल का
वास्तुदोष होता है


इन पंक्तियों में सम्पूर्ण कविता का सार आ गया है..
बहुत ही सुन्दर कविता लिखी है विनय जी..
बारम्बार बधाई..

Anonymous का कहना है कि -

बहुत सुंदर कल्पना एवं शब्द संयोजन -बधाई विनय जी ,श्यामसखा `श्याम'

Anonymous का कहना है कि -

wah,khoob aabid

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

एक एक शब्द जबर्दस्त.. सच्चा...
और बहुत अच्छी तरह से पिरोया आपने विनय जी... बहुत ही सुंदर रचना.. शब्द नहीं हैं कहने को..
रूपम जी ठीक कह रही हैं.. शायद बीच बीच में अल्पविराम न लगाने की वजह समझने में दिक्कत आ सकती है...

Anonymous का कहना है कि -

सप्तपदी मध्य
तलाशते रहे एक कोना
जहाँ हो अनुभूति विराट
अस्तित्व बौना
हम निरक्षर
क्षर शब्दों के अर्थ पर
उंगली टिकाये रहे
और समय ने
एक पल में
पूरा पाठ पढ़ा दिया
जो न भी पढ़ा जो जीवन और समय उस को भी पढ़ा ही देते हैं
बहुत खूब
सादर
रचना

देवेन्द्र पाण्डेय का कहना है कि -

हम निरक्षर
क्षर शब्दों के अर्थ पर
उंगली टिकाए रहे
और समय ने
एक पल में
पूरा पाठ पढ़ा दिया
---------------
---------------
अनुपयोगी संबंध कबाड़
मन महल का
वास्तुदोष होता है।

-----इन पंक्तियों का जवाब नहीं।
-बधाई---अच्छी लगी कविता।
--देवेन्द्र पाण्डेय।

विश्व दीपक का कहना है कि -

ढाई आखर से लेकर
सप्तपदी मध्य
तलाशते रहे एक कोना
जहाँ हो अनुभूति विराट
अस्तित्व बौना

स्वार्थ मधु वेष्टित
पलों का
जयघोष यहाँ होता है
अनुपयोगी सम्बन्ध कबाड़
मन महल का
वास्तुदोष होता है

इन पंक्तियों की जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है।
बधाई स्वीकारें।

दीपाली का कहना है कि -

जो जुड़े ही नही
उन्हें बिछड़ने का दर्द
कहाँ होता है
स्वार्थ मधु वेष्टित
पलों का
जयघोष यहाँ होता है
अनुपयोगी सम्बन्ध कबाड़
मन महल का
वास्तुदोष होता है

बहुत सुंदर और सटीक रचना....
कई बार पढ़ चुकी अब तक...

Unknown का कहना है कि -

बहुत अच्छी कविता है पर अल्पविराम नही लगाने से समझने मे समय लगा

सुमित भारद्वाज

raybanoutlet001 का कहना है कि -

michael kors handbags
ed hardy outlet
cheap nike shoes sale
nike air force 1
michael kors handbags
lebron james shoes
michael kors outlet
oakley sunglasses
oakley sunglasses
converse trainers

Unknown का कहना है कि -

adidas nmd
michael kors outlet store
yeezy boost
kobe 9
nike air zoom
kobe shoes
nike huarache
adidas nmd
kobe 11
longchamp
503

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)