फटाफट (25 नई पोस्ट):

Monday, October 27, 2008

शायद कोई मोटी मछली फ़ोन करे...


बहुत दिनों से ख़ुद को टाल के बैठा हूं
गीत हूं लेकिन बिन सुर-ताल के बैठा हूं

शायद कोई मोटी मछली फ़ोन करे
टेलीफ़ोन में कांटा डाल के बैठा हूं

सच्ची बात है सबकुछ सच ही होता है
मैं क्यों इतनी ख़ुशियां पाल के बैठा हूं

कारोबारी ज़हन बनाना मुश्किल था
अब मैं ख़ाली जेब संभाल के बैठा हूं

इतनी फ़ुर्सत कहां कि ख़ुद से बात करूं
आज ज़रा सा वक़्त निकाल के बैठा हूं

अतिथि कवि- नाज़िम नक़वी

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

13 कविताप्रेमियों का कहना है :

शोभा का कहना है कि -

शायद कोई मोटी मछली फ़ोन करे
टेलीफ़ोन में कांटा डाल के बैठा हूं

सच्ची बात है सबकुछ सच ही होता है
मैं क्यों इतनी ख़ुशियां पाल के बैठा हूं
बहुत सुंदर लिखा है.

दिनेशराय द्विवेदी का कहना है कि -

दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएँ!
दीवाली आप के और आप के परिवार के लिए सर्वांग समृद्धि लाए!

Unknown का कहना है कि -

सच्ची बात है सबकुछ सच ही होता है
मैं क्यों इतनी ख़ुशियां पाल के बैठा हूं

इतनी फ़ुर्सत कहां कि ख़ुद से बात करूं
आज ज़रा सा वक़्त निकाल के बैठा हूं

गज़ल अच्छी लगी
ये दो शे'र बहुत अच्छे लगे

सुमित भारद्वाज

Avanish Gautam का कहना है कि -

:) बहुत बढिया! :(

अनुपम अग्रवाल का कहना है कि -
This comment has been removed by the author.
अनुपम अग्रवाल का कहना है कि -

जब फुर्सत हो तब स्वीकार करियेगा प्रणाम
तब तक सामने आपकी ग़ज़ल डाल के बैठा हूँ |
ज़माना जान गया है कि आपकी है खाली जेब
फ़िर भी बहुत ढेर सी उम्मीदें पाल के बैठा हूँ |

दीपाली का कहना है कि -

इतनी फ़ुर्सत कहां कि ख़ुद से बात करूं
आज ज़रा सा वक़्त निकाल के बैठा हूं

अच्छा लिखा है.

Anonymous का कहना है कि -

बहुत अच्छी ग़ज़ल!इतनी फुर्सत कहाँ की ख़ुद से बात करूँ, आज ज़रा सी फुर्सत निकाल के बैठा हूँ! बहुत अच्छा शेर.,

Anonymous का कहना है कि -

इतनी फ़ुर्सत कहां कि ख़ुद से बात करूं
आज ज़रा सा वक़्त निकाल के बैठा हूं

आज के समय में फुर्सत के पल ही तो नही मिलते
सादर
रचना

Anonymous का कहना है कि -

बहुत सुंदर

आलोक सिंह "साहिल"

Sajeev का कहना है कि -

आपकी ग़ज़लों का इंतज़ार रहता है, हर शेर कमाल का है भाई

Anonymous का कहना है कि -

इस ग़ज़ल में न ग़ज़ल की नग्म्गी है न उस की लतीफ़ रवाएत , न कोई नई तशबीह या ख्यालों की ताजगी .
मुहम्मद अहसन

Vipin का कहना है कि -

इस का बज़न क्या है

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)