फटाफट (25 नई पोस्ट):

Sunday, September 07, 2008

रामकृष्ण डोंगरे की उनके गुमशुदा भाई की तलाश में मदद करें


गुमशुदा रामधन
अभी कुछ देर पहले निखिल आनंद गिरि ने जब रामकृष्ण डोंगरे को फोन किया तो उन्होंने बताया कि उनका भाई रामधन काफी लम्बे समय से लापता है, उसकी कोई सूचना नहीं है। डोंगरे काफी परेशान हैं और इस समय छिंदवाड़ा में हैं। उन्होंने निखिल से विनती की कि कृपया डोंगरे के भाई रामधन के गुमशुदगी की सूचना हिन्द-युग्म लगवा दें ताकि हिन्द-युग्म के पाठकों के बड़े समुदाय से गुमशुदा की तलाश की जा सके।

कल भड़ास ब्लॉग पर यह सूचना रामकृष्ण डोंगरे ने खुद ही पोस्ट की थी, जिसके अनुसार रामधन ने कल सुबह ७ बजकर ५३ मिनट पर फोनकर करके यह कहाँ "मैं रामधन बोल रहा हूँ. आन्ध्र प्रदेश के वेस्ट गादेवारी तहसील दिम्मान डोली के गाँव-गुन्दूगुन्लू में सकुशल हूँ, आप लोग मेरी चिंता न करें. मैं काम भी करने लगा हूँ।"

हिन्द-युग्म के पाठकों से यह निवेदन है कि चित्र में दिखने वाले गुमशुदा 'रामधन' को खोजने में रामकृष्ण की मदद करें।

हिन्द-युग्म ने हैदराबाद निवासी डॉ॰ रमा द्विवेदी, डॉ॰ कविता वाचक्नवी, डॉ॰ ऋषभ देव शर्मा, डॉ॰ अहिल्या मिश्रा को खबर कर दिया है।

शैलेश भारतवासी ने अपने इंजीनियर साथियों (यथा कुमार विक्रम झा, दीपक अग्रवाल, दीपक कुमार अग्रवाल, पंकज कुमार तिवारी, रविकांत मिश्रा, मुकेश पाण्डेय, गौरव शर्मा, गौरव गुप्ता, मेराज़ुल हक़, शिशिर निगम इत्यादि) को खबर कर दी है।

तरूश्री शर्मा ने ईटीवी हैदराबाद में काम करने वाले पत्रकार दोस्तों को सूचित कर दिया है।

कोई भी सूचना मिलने पर कृपया अमित के. सागर (+९१-९७१८० ०८६४३) को या रामकृष्ण डोंगरे (+९१-९८७३० ९४७५३) को सूचित करें।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

2 कविताप्रेमियों का कहना है :

Anonymous का कहना है कि -

अगर कल फोन किया है तो आई डी न होने पर भी अपने फोन से टाइम नोट कर फोन कंपनी बी एस एन एल आदि से कहां से फोन किया पता लग जाएगा वहाँ ढूंढें ab tak aisaa karane kaa pryaas kyon nahi huaa.i t se jude log bhi yeh nahin kar kya kar rahe hain

Udan Tashtari का कहना है कि -

बहुत अफसोस हुआ जानकर. जल्द ही मिल जायें इस हेतु मेरी शुभकामनाऐं.

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)