फटाफट (25 नई पोस्ट):

Monday, September 01, 2008

आदमी की पीर गूंगी ही सही गाती तो है..


याद आए दुष्यंत - प्रेमचंद सहजवाला


दुष्यंत कुमार
देश में आपातकाल का समय था. सब जगह प्रतिबन्ध. गुरुदत्त जैसे वयोवृद्ध साहित्यकार जो लिखना छोड़ जीवन के अन्तिम दिन गिन रहे थे, न कानों में सुनने की शक्ति बची थी न आँखों में देखने की रौशनी. पर रात ढाई बजे अचानक पुलिस आती है और उन्हें गिरफ्तार करती है. क्योंकि उन के किसी पुराने उपन्यास में एक दो पंक्तियाँ सरकार के विरुद्ध थीं! कमलेश्वर के उपन्यास 'काली आंधी' जो ' साप्ताहिक हिंदुस्तान' में छपा था, पर गुलज़ार ने एक यादगार फ़िल्म बना डाली 'आंधी'. पर उस पर अचानक प्रतिबन्ध लगा दिया जाता है क्योंकि फ़िल्म की नायिका सुचित्रा सेन की चाल-ढाल हाव-भाव इंदिरा गाँधी से मिलते हैं. कहानी भी इंदिरा जी की व्यक्तिगत जिंदगी पर थी. एक दृश्य में सुचित्रा सेन पर एक चुनाव-सभा में पत्थर फेंका जाता है. नायिका एक साक्षात्कार में कहती हैं की विरोधी कम से कम मुझ पर ऐसी महरबानियाँ तो न करें. इंदिरा गाँधी की चुनाव-सभा में भी पत्थर फेंका गया था और उनकी नाक फ्रैक्चर हो गई थी और उन्होंने ने भी कमोबेश यही बातें साक्षात्कार में कही थी. पर फ़िल्म किसी भी रूप में इंदिरा जी का अपमान करती नज़र नहीं आयी. फ़िर भी प्रतिबन्ध लग गया. उन दिनों का सचमुच मुझे बहुत ही नोस्टाल्ज़िया सा है. मैं और साथी कहानीकार उत्साहित उत्तेजित रहते थे. आकाशवाणी से किशोर कुमार के गीत हटा दिये गए क्योंकि उन्होंने भी कभी विरोध किया था. इस पर शरद जोशी ने एक व्यंग्य भी लिखा था जिस में आकाशवाणी में उल्लू आदि बैठ कर ऑर्केस्ट्रा बजा रहे हैं और कौआ गीत गा रहा है! प्रेस पर सख्त पाबंदी थी. मैं सोनीपत शहर में एक कमरा किराये पर ले कर रहता था और अपनी नौकरी बजाता था. पर साहित्य का नशा जोरों पर था. ऐसे में अचानक एक मित्र आकर टेबल पर 'सारिका' पत्रिका का एक विशेषांक फेंकता है और कहता है - क्या ऐसी चीज़ें तुम ने पहले कभी पढ़ी हैं?

मैं कमलेश्वर द्बारा संपादित 'सारिका' पत्रिका के उस विशेषांक को देखकर मानो दीवाना सा हो गया. कमलेश्वर ने एक कवि दुष्यंत कुमार की कई ग़ज़लें उस विशेषांक में छापी थी. मित्र ने पूछा - दुष्यंत कुमार नाम पहले कभी सुना था?

मैं साहित्य में अपने दायरे में सब से उत्साहित व्यक्ति माना जाता था. हर नाम बर-ज़बानी याद रहता था. कहानी लिखने में कुछ नाम भी कमा चुका था. पर दुष्यंत कुमार के बारे में मैंने मित्र से अबोधता से कहा - मैंने तो केवल शकुंतला वाले उस राजा दुष्यंत का नाम सुना है जिस ने शकुंतला को एक अंगूठी दी थी और शकुंतला से वह अंगूठी नदी में गिर गई थी..

मित्र ठहाका मारकर हंस पड़ा. पर सोनीपत शहर के जितने भी उत्साहित नौजवान साहित्यकार थे, मैंने देखा की सारिका के उस विशेषांक के बाद इस नाम के दीवाने से हो गए हैं. कमलेश्वर ने हर ज़बान को दुष्यंत के शेर याद करवा दिए. वह बहुत मज़ेदार ज़माना था सचमुच. कोई मित्र हाथ मिलाते ही कह उठता था -

हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए,
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए.


सब के एक दूसरे से मिलने का स्टाइल ही बदल गया. मिल कर बैठते थे तो एक-दूसरे को बोलने का मौका ही नहीं देते थे, बस अपनी ही रौ में बोलते जाते थे. कोई कहता था इमरजेन्सी की पूरी पहचान एक ही शेर में -

दोस्त अपने मुल्क की किस्मत पे रंजीदा न हो
उनके हाथों में है पिंजरा उन के पिंजरे में सुआ


सचमुच, व्यवस्था के हाथों में सख्त और कड़े पहरे वाले कई पिंजरे थे. उनमें कैद तोते दूरदर्शन पर आ कर कहते थे - बीस सूत्रीय कार्यक्रम देश के लिए सर्वोत्तम कार्यक्रम है - और इस परिस्थिति के लिए दुष्यंत का शेर था -

जिस तरह चाहो बजाओ तुम हमें
हम नहीं हैं आदमी हम झुनझुने हैं.


दुष्यंत कुमार की कई ग़ज़लें इंदिरा गाँधी की निर्मम व्यवस्था पर करारा प्रहार करती थी. उन्हीं दिनों 'सारिका' के सम्पादकीय पृष्ठ 'मेरा पन्ना' में कमलेश्वर, व 'कहानी' पत्रिका के संपादक श्रीपतराय अपने संपादकीय में कमोबेश एक ही बात लिखते थे कि असली साहित्यकार वही है जो अपने समय की नब्ज़ हाथ में पकड़ कर उसकी पहचान रख सकता है. निर्मल वर्मा कहते थे कि जैसे कटीली झाडियों में कोई कबूतर फंसा है और उसे बाहर निकाल कर लोगों को दिखाने में हाथ लोहू लुहान हो जाता है, वैसे ही सच्चाई को कागज़ पर उतारने में व्यक्ति को पूर्णतः छिल जाना पड़ता है.

दुष्यंत कुमार केवल व्यवस्था के विरुद्ध ही एक बगावत का स्वर ले कर नहीं उभरे, वरन उन्होंने तो तकनीकी तौर पर हिन्दी ग़ज़ल को मान्यता तक न देने या उसे हीन कह डालने की धृष्टता करने वालों को दो टूक जवाब दिए. ग़ज़ल बेहद अनुशासित विधा है. माना. उसमें मतला, काफिया, रदीफ़, बह्र (छंद) व रुक्न को लेकर कई शायरों की खूब मारामारी चलती रहती है. पर जब दुष्यंत कुमार की ग़ज़लों में 'शहर' नहीं 'शह्र ' लिखना चाहिए आदि जैसी बातें कह कर उन्हें टोका गया, तो उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया कि आप हमारे 'ब्रह्मण' शब्द को 'बिरहमन' बना सकते हैं, 'ऋतु' को रुत, तो हम 'शह्र' को 'शहर' क्यों नहीं लिख सकते. अपने सर्वाधिक व सर्वप्रसिद्ध दीवान 'साए में धूप' (प्रकाशक 'राधाकृष्ण' नई दिल्ली) की भूमिका रूप लेख 'मैं स्वीकार करता हूँ...' में वे कहते हैं कि 'इन शब्दों का प्रयोग यहाँ अज्ञानता वश नहीं जानबूझ कर किया गया है. यह कोई मुश्किल काम नहीं था कि 'शहर' की जगह 'नगर' लिख कर इस दोष से मुक्ति पा लूँ, किंतु मैं ने उर्दू शब्दों का उस रूप में इस्तैमाल किया है जिस रूप में वे हिन्दी में घुलमिल गए हैं'. इस का अर्थ कि दुष्यंत कुमार ने, बोलचाल की भाषा को ही उचित मानदंड बनाया. मुझे एक साहित्यकार ने एक बार एक रोचक बात कही थी कि भाषा वह नहीं जो विद्वान् बनाते हैं बल्कि भाषा वह जो लोग बोलते हैं. इसीलिए दिल्ली का 'नारायण विहार' बन गया नरैना और 'कर्मपुर' बन गया 'करम पुरा'! वैसे अंग्रेज़ी के कवि तो यह भी मानते हैं कि कविता में rythm के लिए शब्द का उच्चारण भी बदला जा सकता है.

वैसे दुष्यंत कुमार ने कुछ नगण्य संख्या की ग़ज़लों में कुछ ज्यादा अति-क्रमण भी किया है. जैसे:

भूख है तो सब्र कर रोटी नहीं तो क्या हुआ,
आजकल दिल्ली में है जेरे बहस ये मुद्दआ

गिड़गिडाने का यहाँ कोई असर होता नहीं
पेट भर कर गालियाँ दो आह भर कर बद-दुआ

इस अंगीठी तक गली से कुछ हवा आने तो दो
जब तलक खिलते नहीं हैं कोयले देंगे धुआँ


इस ग़ज़ल में बार बार रदीफ़ बदलता है. पर ऐसा बहुत ज़्यादा ग़ज़लों में नहीं है.

दुष्यंत की ग़ज़लों की मूलतः दो उपलब्धियां रहीं. एक तो यह कि उन्होंने शायरी को मुल्क से जोड़ा और मुल्क की हालिया परिस्थितियों पर शायर की नज़र केंद्रित की. ऐसा नहीं है कि उससे पहले राष्ट्रीय काव्य लिखा ही नहीं गया. दिनकर जैसे राष्ट्र कवि रहे और आजादी के संघर्ष के समय रामप्रसाद बिस्मिल जैसे शायर रहे जो 'सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है' जैसी अमर ग़ज़लें लिख गए. कई देशभक्ति से ओत-प्रोत कवितायें भी लिखी गई. पर दुष्यंत ने इस मुल्क की व्यवस्था के सामने आदमी की बबसी को इतना सशक्त और चुभने वाला स्वर दिया जो उससे पहले नहीं दिया गया और न ही उतनी चीर कर रख देने वाली पंक्तिया कोई उन के बाद दे पाया. देश में गरीबी व्याप्त है, आम आदमी की तस्वीर उन से अच्छी कौन खींच सकता है भला:

कहीं पे धूप की चादर बिछा के बैठ गए
कहीं पे शाम सिरहाने लगा के बैठ गए


देश की आज़ादी के बाद के मोह भंग की स्थिति:

खड़े हुए थे अलावों की आंच लेने को,
सब अपनी अपनी हथेली जला के बैठ गए


और फिर इस बेबसी और लाचारी के विरुद्ध विद्रोह करने वाले स्वर काट दिए गए, इसीलिए:

लहू लुहान नजारों के ज़िक्र आया तो,
शरीफ लोग उठे दूर जा के बैठ गए.


पर दुष्यंत की मुठियाँ भिंचती हैं और वे कहते हैं:

सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मेरा मक्सद नहीं,
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए.

मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए.


दुष्यंत प्रेरणात्मक स्वर भी उभारते हैं:

जियें तो अपने बगीचे में गुलमोहर के तले ,
मरें तो गैर की गलियों में गुलमोहर के लिए.


(गुलमोहर देश के उस गौरव का प्रतीक है, जो शायद समस्याओं के बावजूद हर भारतीय महसूस करता है).

वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित, दीक्षित दनकौरी द्वारा संपादित व मोईन अख्तर अंसारी द्वारा संकलित वृहद् संग्रह 'ग़ज़ल-दुष्यंत के बाद' के एक भूमिकात्मक लेख 'दुष्यंत एक युग का नाम है' के लेखक अनिरुद्ध सिन्हा लिखते हैं: 'दुष्यंत कुमार एक युग का नाम है, जहाँ से हिन्दी ग़ज़ल की विकास यात्रा आरम्भ होती है'. यह दुष्यंत कुमार की दूसरी महत्वपूर्ण उपलब्धि है. अनिरुद्ध यह मानते हैं कि ग़ज़ल मूलतः हिन्दी की विधा नहीं है, वरन उसे उर्दू से उधार ले कर हिन्दी में स्थापित किया गया है. पर इस इमारत को सब से अधिक मजबूती किस ने प्रदान की? दुष्यंत ने ही. कोई ज़माना था कि हिन्दी पर ज़ोर देने वालों को निम्न उदाहरण दिया जाता था:

गालिब का एक शेर है:

उनके देखे से जो आ जाती है मुंह पर रौनक,
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है.


अब ज़रा इसे शुद्ध हिन्दी में लिख कर देखें तो शेर एक प्रकार से बेहोश ही हो जाता है:

उनके देखे से जो आ जाती है मुख पर शोभा,
वो समझते हैं कि रोगी की दशा अच्छी है.


उपरोक्त व्यंग्य अपनी जगह जायज़ है. ठेठ हिन्दी शब्दों से गालिब के शेर का असर ही जाता रहा. पर दुष्यंत ने उर्दू के सटीक से सटीक शब्दों का उपयोग कर के हिन्दी ग़ज़ल को मजबूती प्रदान की. दोनों भाषाओँ के शब्द आपस में गुत्थम गुत्थ कर के एक ही खजाना सा बन जाता है तो क्या हर्ज़ है. जहाँ उर्दू शेरों में फारसी व अरबी शब्दों के साथ कई हिन्दी शब्द भी हैं, वहीं हिन्दी गज़लों में उर्दू फारसी अरबी शब्दों के साथ संस्कृत व हिन्दी के शब्द स्वतंत्रतापूर्वक इस्तेमाल हुए हैं. भाषाएँ सीमा बना कर तलवारों या बंदूकों से अपने अपने शब्दों की रक्षा नहीं करती, वरन मित्रता पूर्वक आदान-प्रदान करती हैं. उदाहरण, ठेठ तत्सम, तद्भव और देसी हिन्दी शब्दों का उपयोग:

एक खंडहर के हृदय सी एक जंगली फूल सी,
आदमी की पीर गूगी ही सही गाती तो है.


1 सितम्बर को दुष्यंत कुमार का जन्मदिवस पड़ता है. पर 1 सितम्बर 1933 को जन्मे दुष्यंत कितनी जल्द साहित्य जगत को एक असहनीय आघात दे कर चले गए थे! मात्र 42 वर्ष की आयु में, 30 दिसम्बर 1975 को. आपातकाल, जिस पर 'साए में धूप' के अधिक से अधिक शेर लागू होते थे, तो अभी 14 महीने और चला था. दुष्यंत अपनी कलम में न जाने कितनी और पीर छुपा कर सहसा साहित्य जगत को फिलहाल सूना कर गए. पर उनके द्वारा जलाई गई हिन्दी ग़ज़ल की मशाल कई अन्य शायरों ने हाथ में ले कर ग़ज़ल यात्रा को आगे बढ़ाया. जहाँ उर्दू की शायरी तीन चार शताब्दियों तक इश्क से बाहर नहीं आ पाई, वह केवल साकी, बज्म, तगाफुल, मकतबे-इश्क, शराब, सागर, बुलबुल, सैयाद,कफस आदि में कैद रही, गमे-जानाँ वाली शायरी ही अधिक पली पनपी, वहीं दुष्यंत ने शायर को सीधे व्यवस्था से टकराना सिखाया, परिस्थितियों के प्रति एक सेन्सीटिविटी ले कर जीने की प्रेरणा दी. साए में धूप की गजलें उनकी पहली गजलें नहीं थी. वहां तक पहुँचने के लिए उन्होंने असंख्य और गजलें लिखी, पर वे सब जैसे मंजिल तक पहुँचने का रास्ता थी. आज अनेक युवा शायर तक दुष्यंत कुमार की विरासत सीने से लगा कर ग़ज़ल को नित नए आकाशों और ज़मीनों तक ले जा रहे हैं, तो यह दुष्यंत की शाश्वतता का ही प्रमाण है.

इस युग पुरूष को मेरा शत शत प्रणाम.

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

19 कविताप्रेमियों का कहना है :

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

प्रेमचंद जी,

आपका किन शब्दों में धन्यवाद करूँ। आपकी यह श्रद्धाँजलि पढ़कर तो उसका भी दुष्यंत को पढ़ने का मन करेगा जिसने उनकी ग़ज़लों को नहीं पढ़ा। (भले ही मुहाबरों की तरह इस्तेमाल होने वाले उनके शे'रों को सुनता आया हो)। मैंने ४ साल पहले तक उन्हें नहीं पढ़ा था, लेकिन जब पढ़ा तो तेवरों वाली ग़ज़लें खोजने लगा। इश्क-साकी-हुस्न वाले शे'र का प्रभाव घटने लगा।

मेरा भी शत्-शत् नमन।

neelam का कहना है कि -

प्रेमचंद जी कैसे आभार व्यक्त करुँ आपका ,इतने अच्छे ढंग से ,आप जो हमे इन हस्तियों से रूबरू कराते है ,हम तो बहुत बड़े प्रशंसक हो गए हैं आपके ,
शुभकामनाओं के साथ

neelam का कहना है कि -

प्रेमचंद जी कैसे आभार व्यक्त करुँ आपका ,इतने अच्छे ढंग से ,आप जो हमे इन हस्तियों से रूबरू कराते है ,हम तो बहुत बड़े प्रशंसक हो गए हैं आपके ,
शुभकामनाओं के साथ

Vinaykant Joshi का कहना है कि -

प्रेमजी,
सादर नमस्कार,
किन शब्दों में आपका आभार व्यक्त करे | आपने जो जानकारी और मूल्यवान टिप्पणियां
दर्शायी है उसके लिए मैं ही नही सभी शब्द साधक लाभान्वित हुए |
विनय

Dr. Chandra Kumar Jain का कहना है कि -

दुष्यंत कुमार के दीवानों में
हम भी शुमार हैं....लेकिन
आपकी इस जानदार पेशकश ने हमें
आपकी कलमगोई का भी दीवाना बना दिया.
================================
शुक्रिया
डॉ.चन्द्रकुमार जैन

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

प्रेमचंद जी,
मैंने भी दुष्यंत के काफी शे’र पढें हैं और इसमें कोई दो राय नहीं कि वे एक महान हिन्दी शायर थे..
मेरे पिताजी उनकी "साये में धूप" लाये थे और वही मैंने भी पढ़ी।
आपने दुष्यंत की यादें ताज़ा कर दी।
धन्यवाद... और इस महान शायर को मेरा भी शत शत नमन...

Rajesh Sharma का कहना है कि -

लेखक को दुष्यंत कुमार के बारे में इतनी जानकारी देने के लिये धन्यवाद।

आपातकाल के दौरान दुष्यंत कुमार ने निम्न पंक्तियाँ लिख कर सरकार के कान खड़े कर दिये थे:

एक गुड़िया की कईं कठपुतलियों में जान है,
आज शायर ये तमाशा देख कर हैरान है,
एक बूढ़ा आदमी है मुल्क में या यों कहो
इस अँधेरी कोठरी में रोशनदान है।

इसमें श्रीमति इंदिरा गाँधी को गुड़िया कहा गया था और जयप्रकाश नारायण को देश का नायक।

कहाँ तो तय था चिरागाँ घर-घर के लिये,
यहाँ नहीं मयस्सर एक चिराग भी शहर भर के लिये।

वीनस केसरी का कहना है कि -

प्रेमचंद जी,
दुष्यंत एक मील का पत्थर है जिसने हजारों नही लान्खों लोंगो को राह दिखाई है जिसमे मै भी एक राहगीर हूँ .......................
मैंने भी जब लिखने की शुरुआत की थी तो इश्क प्यार पैमाना लिखता था फ़िर मैंने दुष्यंत को पढ़ा और मेरी लेखनी ही बदल गई आज इस महान शायर का जनम दिन है जान कर एक बार फ़िर से साये में धूप पढ़ी फ़िर आपको टिप्पडी कर रहा हूँ

साये में धूप का मेरे जीवन में बड़ा महत्त्व रहा है और "ग़ज़ल दुष्यंत के बाद" को पड़ना मेरा सपना है किताब थोडी महंगी है मगर पढूगा जरूर

दुष्यंत जी की एक ग़ज़ल पाठकों के लिए दे रहा हूँ जो मुझे बहुत पसंद है ...

कैसे मंज़र सामने आने आने लगे है |
गाते गाते लोग चिल्लाने लगे है ||

अब तो इस तालाब का पानी बदल दो |
ये कवल के फूल कुम्हलाने लगे है ||

वो सलीबों के करीब आए तो हमको |
कायदे क़ानून समझाने लगे है ||

एक कब्रिस्तान में घर मिल रहा है |
जिसमे तहखाने से तहखाने लगे है ||

मछलियों में खलबली है अब सफीने |
उस तरफ़ जाने से कतराने लगे है ||

मौलवी से डांट खा कर अहले मकतब |
फ़िर उसी आयत को दोहराने लगे है ||

अब नई तहजीब के पेशे नज़र हम |
आदमी को भून कर खाने लगे है ||


आपका वीनस केसरी

Anonymous का कहना है कि -

राजेश जी महाराज आप ने निम्नलिखित शेर दिया है:

कहाँ तो तय था चिरागाँ घर-घर के लिये,
यहाँ नहीं मयस्सर एक चिराग भी शहर भर के लिये।

आपने तो शेर की टांगें तोड़ रखी हैं. यह शेर इस प्रकार है:

कहाँ तो तय था चरागाँ हरेक घर के लिये,
कहाँ चराग मयस्सर नहीं शहर के लिये।

Divya Prakash का कहना है कि -

दुष्यंत कुमार को शत शत नमन
मुझे उनकी एक कविता बहुत अच्छी लगती है
"एक आशीर्वाद "
जा,
तेरे स्वप्न बड़े हों
भवना की गोद से उतरकर
जल्द पृथ्वी पर चलना सीखें
चाँद -तारोंकी अप्राप्य सचाइयों के लिए
रूठना मचलना सीखें
हसें
मुस्कराएं
गायें
हर दिए की रौशनी देखकर ललचाएं
ऊँगली जलाएं
अपने पावों पे खड़े हों
जा,
तेरे स्वप्न बड़े हों ....!!!
प्रेमचंद जी आपने बहुत खूबसूरती से "हिन्दी ग़ज़ल" का "किस्सा" सुना दिया, साधुवाद

Rajesh Sharma का कहना है कि -

anaam dwara galati bataane aur use sudharane ke liye dhanyavad

Sajeev का कहना है कि -

वाकई आपका अनुभव हमें बहुत कुछ सिखा रहा है, साए में धुप मैंने भी पढ़ी है, पर इस नज़र से उसे कभी समझा नही था, अब दुबारा पढूंगा, बहुत बहुत आभार आपका प्रेमचंद जी....

डॉ महेश सिन्हा का कहना है कि -

दुष्यंत जी का कोई संग्रह इंटरनेट में उपलब्ध है क्या .
उनके पुस्तक रूपी संग्रह का नाम देने का कष्ट करें .

revant mayla का कहना है कि -

wah wah

Unknown का कहना है कि -

can i have a poem by the title of "Aadmi bhi pehle bandar tha". Will be of great help. Need it for my daughters hindi poem competition.

Unknown का कहना है कि -

gucci borse for
armani exchange THESE
michael kors handbags The
denver broncos jerseys of
michael kors outlet button
new balance shoes party
san diego chargers jerseys sheet
detroit lions jerseys this
cleveland cavaliers CUTE
miami heat jersey at

Unknown का कहना है कि -

www0416cheap ray bans
true religion jeans
browns jerseys
san diego chargers jerseys
cheap oakley sunglasses
dallas cowboys jerseys
coach outlet
miami heat jersey
miami dolphins jerseys
coach outlet

yanmaneee का कहना है कि -

supreme new york
yeezys
moncler
giannis shoes
yeezy 350 v2
pandora
goyard
off white shoes
yeezy boost 350 v2
yeezy

yanmaneee का कहना है कि -

steph curry shoes
yeezy
jordan 1
lebron james shoes
a bathing ape
curry 8
yeezy 700
lebron james shoes
jordan shoes
yeezy 700

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)