फटाफट (25 नई पोस्ट):

Friday, August 08, 2008

कुँवारी बेटी के बाप की माँग


शादी का मौसम गुजरने के बाद अगली शादी की तैयारियाँ शुरू हो जाती हैं। पिता अपनी राजकुमारियों के लिए राजकुमार ढूँढ़ने लगते हैं। ऐसे ही एक पिता जो अपनी कुँवारी बेटी के लिए वर ढूँढ़ रहा है, की चिंताओ और वेदनाओं को कविता के रूप में लेकर उपस्थित हुए हैं हिन्द-युग्म के सक्रियतम कार्यकर्ता अवनीश एस॰ तिवारी। इनकी यह कविता जुलाई माह की यूनिकवि प्रतियोगिता के तीसरे स्थान पर है।

पुरस्कृत कविता- कुँवारी बेटी का बाप

बेटी के जन्मदिन के शाम,
मेरे आस की मोमबत्तियां बुझती हैं,
उसकी बढ़ती उम्र के चढ़ते दिन मुझे,
नजदीक आ रहे निवृत्ति की याद दिलाते हैं,
बरस का अन्तिम दिन उसके मन में प्रश्न और
मेरे माथे पर चिंता की रेखा छोड़ जाता है |
बेटी के साँवले तस्वीर पर बार बार हाथ फेरता हूँ,
शायद कुछ रंग निखर आए,
उसके नौकरी के आवेदन पत्र को बार बार पढता हूँ,
शायद कहीं कोई नियुक्ति हो जाए,
पंडितों से उसकी जन्म कुण्डली बार-बार दिखवाता हूँ,
शायद कभी भाग्य खुल जाए|
हर इतवार वर की खोज में, पूरे शहर दौड़ लगा आता हूँ,
भाग्य से नाराज़, झुकी निगाहों का खाली चेहरा ले घर को लौट जाता हूँ,
नवयुवक के मूल्यांकन में भ्रमित मैं,
अपने और इस जमाने के अन्तर में जकड़ जाता,
वर पक्ष के प्रतिष्टा और परिस्थिती के सामने,
अपने को कमजोर पा कोसता-पछताता |
रिश्तेदारों के तानों की ज्वाला से सुलग ,
मित्रों के हंसी की लपट में भभक ,
परिवार के असंतोष में झुलस,
अंत में एक अवशेष सा रह जाता हूँ |

इस जर्जर, दूषित दहेज़ लोभी समाज से लड़नेवाले,
किसी विद्रोही नवयुवक की तलाश करता हूँ,
मैं परेशान एक कुंवारी बेटी का बाप,
इस व्यवस्था के बदलने की मांग रखता हूँ |


प्रथम चरण के जजमेंट में मिले अंक- ५, ३॰५, ५॰५, ६॰१, ८॰५
औसत अंक- ५॰७२
स्थान- आठवाँ


द्वितीय चरण के जजमेंट में मिले अंक- ७॰८, ७, ५॰७२(पिछले चरण का औसत)
औसत अंक- ६॰८४
स्थान- तीसरा


पुरस्कार- मसि-कागद की ओर से कुछ पुस्तकें। संतोष गौड़ राष्ट्रप्रेमी अपना काव्य-संग्रह 'दिखा देंगे जमाने को' भेंट करेंगे।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

15 कविताप्रेमियों का कहना है :

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

मित्रों,
हिंद युग्म पर मेरी यह पहली पुरस्कृत रचना है | यह कविता मुझे बड़ी प्रिय लगी और कुछ हद तक वास्तविकता के काफी निकट | पोलियो के मर्ज़ की तरह दहेज़ जैसी सामजिक बुराइयों का सफाया होना ही चाहिए |

कविता पसंद करने के लिए धन्वाद |

आपका ,

अवनीश तिवारी

Anonymous का कहना है कि -

"अंत में एक अवशेष सा रह जाता हूँ "
इस सुंदर रचनाकी पीडासे पाठक भी कुछ ऐसाही महसूस करता है. अवनीशजी, बहुत बढिया !

संत शर्मा का कहना है कि -

बरस का अन्तिम दिन उसके मन में प्रश्न और
मेरे माथे पर चिंता की रेखा छोड़ जाता है |
बेटी के साँवले तस्वीर पर बार बार हाथ फेरता हूँ,
शायद कुछ रंग निखर आए,

रिश्तेदारों के तानों की ज्वाला से सुलग ,
मित्रों के हंसी की लपट में भभक ,
परिवार के असंतोष में झुलस,
अंत में एक अवशेष सा रह जाता हूँ |

इस जर्जर, दूषित दहेज़ लोभी समाज से लड़नेवाले,
किसी विद्रोही नवयुवक की तलाश करता हूँ,
मैं परेशान एक कुंवारी बेटी का बाप,
इस व्यवस्था के बदलने की मांग रखता हूँ |

दिन प्रति दिन बड़ी होती कुवारी बेटी के पिता की मनः स्तिथि का मर्मस्पर्शी चित्रण किया है आपने | कविता कड़वी सामाजिक व्यबस्था को दर्शाती है | खुबसूरत अविव्यक्ती |

Unknown का कहना है कि -

अवनीश जी
.......
इस जर्जर, दूषित दहेज़ लोभी समाज से लड़नेवाले,
किसी विद्रोही नवयुवक की तलाश करता हूँ,
मैं परेशान एक कुंवारी बेटी का बाप,
इस व्यवस्था के बदलने की मांग रखता हूँ |

हर बाप अपनी बेटी के विवाह के समय तो यही सोचता है किंतु जब बेटे के विवाह के अवसर आता है तो सारी नैतिकता और यह सब भुला देता है.

अस्तु एक अच्छी वैचारिक प्रस्तुति के लिये साधुवाद ... स्नेह

Anonymous का कहना है कि -

हमेशा आपकी समीक्षाओं से पाला पड़ता रहा,आज आपकी कविता से मुखातिब होने का मौका मिला.अंदर में कहीं दबी हुई वेदना उमड़ पड़ी.साधुवाद
आलोक सिंह "साहिल"

Divya Prakash का कहना है कि -

दमदार ,ह्रदय को चूने वाली रचना के लिए बहुत बहुत आधी अवनीश भाई !!

Sadar
Divya Prakash

दीपाली का कहना है कि -

कविता के शीर्षक से ही अनुमान लग जाता है कि कविता अत्यन्त मार्मिक होगी और पढ़ कर ऐसी ही अनुभूति होती है
मध्य और अंत कि पंक्तिया बहुत ही सवेदनशील और खुबसूरत है.इस विषय पर कई कविताये एवं लेख पढ़े है पर उनमे से ये सबसे अच्छी लगी.
ये कविता हम सब कि भावनाओ का प्रबल नेतृत्व करती है. और हा कविता के तुंरत बाद आपकी समीक्छा पढ़ा कर अच्छा लगा
-deepali

शोभा का कहना है कि -

इस जर्जर, दूषित दहेज़ लोभी समाज से लड़नेवाले,
किसी विद्रोही नवयुवक की तलाश करता हूँ,
मैं परेशान एक कुंवारी बेटी का बाप,
इस व्यवस्था के बदलने की मांग रखता हूँ |
अवनीश जी
बहुत सुन्दर लिखा है। एक बेटी के बाप की पीड़ा को बहुत खूब उभारा है।

RAVI KANT का कहना है कि -

अवनीश जी,
पाठक सहज ही इस पीड़ा से खुद को जुड़ा हुआ पाता है। अच्छा प्रसंग उठाया है आपने। वैसे ९०% समस्या तो माँ-बाप की बेतुकी हठधर्मिता की वजह से है। जिस दिन विवाह का आधार बड़ों की इच्छा की बजाय प्रेम होगा उस दिन समस्या समाप्त हो जाएगी। क्योंकि बेटी के बाप की भी सारी दृष्टि पैसे पर केंद्रित होती है जैसा कि बेटे के बाप की, तो ऐसे में मुश्किलें खड़ी होना स्वाभाविक है।

Rama का कहना है कि -

अवनीश जी,

समाज के कटु सत्य को लेखनीबद्ध करने के लिए बहुत बहुत बधाई.....अच्छी लगी आपकी रचना....लिखते रहिए....सस्नेह!

डा. रमा द्विवेदी

देवेन्द्र पाण्डेय का कहना है कि -

आपकी कविता बहुत अच्छी है।
पढ़कर मैं इतना प्रभावित हुआ कि अपनी डायरी के पृष्ठ पलटने लगा।
इस समस्या पर अपनी कविता से उध्दरित चंद लाइनें लिख रहा हूँ
इस उम्मीद में की बात आगे बढ़े----
-----------------------------------------
-----------------------------------------
---पाने की हवश और खोने के भय ने
ऐसे समाज का निर्माण कर दिया है
जहाँ-
बेटे-पपलू बन आते हैं जीवन में
बेटियाँ-बेड़ियाँ बन जाती हैं पाँव में
एक्किसवीं सदी का भारत
आज भी
गूँगा है शहर में
बहरा है गाँव में।
---देवेन्द्र पाण्डेय।

Anonymous का कहना है कि -

बरस का अन्तिम दिन उसके मन में प्रश्न और
मेरे माथे पर चिंता की रेखा छोड़ जाता है |
बेटी के साँवले तस्वीर पर बार बार हाथ फेरता हूँ,
शायद कुछ रंग निखर आए,
bahut payari kavita hai
saader
rachana

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

बरस का अन्तिम दिन उसके मन में प्रश्न और
मेरे माथे पर चिंता की रेखा छोड़ जाता है |
बेटी के साँवले तस्वीर पर बार बार हाथ फेरता हूँ,
शायद कुछ रंग निखर आए,

बहुत ही मार्मिक रचना..

बहुत बहुत बधाई अवनीश जी...

दिपाली "आब" का कहना है कि -

sach kaha, baap ke man mein hone wali halchal ko bahut acche saleeke se ubhara hai, kavita bahut acchi lagi, dil ko chhuu gayi. Badhai

raybanoutlet001 का कहना है कि -

tiffany and co outlet online
tiffany and co jewellery
nfl jerseys from china
links of london
michael kors factory outlet
ray ban sunglasses outlet
air jordans,cheap air jordans,air jordan shoes,air jordan 11,air jordan 13,air jordan 6,air jordan 4
ray ban sunglasses
jordan retro
huarache shoes
yeezy boost 350
jordan retro
nike roshe run one
yeezy boost
ralph lauren online,cheap ralph lauren
ray ban sunglasses
adidas tubular x
cheap nfl jerseys
discount sunglasses
tiffany and co outlet
ralph lauren polo shirts
tiffany and co uk
michael kors handbags sale
adidas nmd
cheap real jordans
http://www.chromehearts.com.co
louis vuitton handbags
nike zoom kobe
michael kors outlet store
yeezy shoes
yeezy
nike huarache
oakley store online

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)