स्वर्ण उषा की लाली देखो
नव प्रभात मन सुरभित कर लो,
आशा से रंग जीवन भर लो
आभा से उर पुलकित कर लो ।
क्षुब्ध उदास मन हर्षित कर लो
क्षीण हृदय स्पंदित कर लो,
भूल आघात सहज हो लो
गीत प्रकृति का बिखरा सुन लो ।
बीत गया जो दुख का सागर
तिमिर हटा आलोक उजागर,
अंत हुआ वह स्वप्न निशाचर
मानव से हैवान रूपांतर ।
स्वर्ण उषा की लाली देखो
नव प्रभात मन सुरभित कर लो ।
तप्त हृदय का त्याग दहकना
करूण कण्ठ का त्याग बिलखना,
क्षत - अंतस का छोड़ सुबकना
सजल नयन की रोको यमुना ।
शुचि चंदन सा जीवन कर लो
देव - भभूति ललाट लगा लो,
उर को प्रतिमा ईश बना लो
वाणी में मधुरता बसा लो ।
कुसुमित कर जग मधु बिखरा दो
कण पराग बन सृष्टि सजा दो,
स्वर कोमल बन सुर लहरा दो
भर चेतन मन ज्वार उठा दो ।
स्वर्ण उषा की लाली देखो
नव प्रभात मन सुरभित कर लो ।
भुला विराग अनुराग जगा दो
मानवता का बाग खिला दो,
प्रेम सरिता निर्मल बहा दो
असुर मुण्डन काली चढ़ा दो ।
नीरवता में हलचल भर दो
मिटा बेबसी खुशियां भर दो,
हर अधर अमर उल्लास भर दो
क्षमा धर्म गुण मानस भर दो ।
हर क्षण हर पल गुंजित कर दो
तन मन हर जन हर्षित कर दो,
जल, नभ, भू, नर झंकृत कर दो
जप, तप, बल, प्रण अर्पित कर दो ।
स्वर्ण उषा की लाली देखो
नव प्रभात मन सुरभित कर लो ।
कवि कुलवंत सिंह
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
5 कविताप्रेमियों का कहना है :
हर क्षण हर पल गुंजित कर दो
तन मन हर जन हर्षित कर दो,
जल, नभ, भू, नर झंकृत कर दो
जप, तप, बल, प्रण अर्पित कर दो ।
har shabd ko amirit kar do ,
har bol ko pavitra kar do
apni kalpnaao ko aisa atoot bandhan do
apni in rachnaao ko aap amar kar do
शुचि चंदन सा जीवन कर लो
देव - भभूति ललाट लगा लो,
उर को प्रतिमा ईश बना लो
वाणी में मधुरता बसा लो ।
बहुत सुंदर कुलवंत जी.
नीरवता में हलचल भर दो
मिटा बेबसी खुशियां भर दो,
हर अधर अमर उल्लास भर दो
क्षमा धर्म गुण मानस भर दो ।
बहुत बढ़िया कुलवन्त जी!
Thanks a lot dear friends!
Kitkatwords is one of the best online English to Hindi dictionary. It helps you to learn and expand your English vocabulary online. Learn English Vocabulary with Kitkatwords. Visiit site: http://www.kitkatwords.com
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)