फटाफट (25 नई पोस्ट):

Wednesday, August 13, 2008

मन सुरभित कर लो


स्वर्ण उषा की लाली देखो
नव प्रभात मन सुरभित कर लो,
आशा से रंग जीवन भर लो
आभा से उर पुलकित कर लो ।

क्षुब्ध उदास मन हर्षित कर लो
क्षीण हृदय स्पंदित कर लो,
भूल आघात सहज हो लो
गीत प्रकृति का बिखरा सुन लो ।

बीत गया जो दुख का सागर
तिमिर हटा आलोक उजागर,
अंत हुआ वह स्वप्न निशाचर
मानव से हैवान रूपांतर ।

स्वर्ण उषा की लाली देखो
नव प्रभात मन सुरभित कर लो ।

तप्त हृदय का त्याग दहकना
करूण कण्ठ का त्याग बिलखना,
क्षत - अंतस का छोड़ सुबकना
सजल नयन की रोको यमुना ।

शुचि चंदन सा जीवन कर लो
देव - भभूति ललाट लगा लो,
उर को प्रतिमा ईश बना लो
वाणी में मधुरता बसा लो ।

कुसुमित कर जग मधु बिखरा दो
कण पराग बन सृष्टि सजा दो,
स्वर कोमल बन सुर लहरा दो
भर चेतन मन ज्वार उठा दो ।

स्वर्ण उषा की लाली देखो
नव प्रभात मन सुरभित कर लो ।


भुला विराग अनुराग जगा दो
मानवता का बाग खिला दो,
प्रेम सरिता निर्मल बहा दो
असुर मुण्डन काली चढ़ा दो ।

नीरवता में हलचल भर दो
मिटा बेबसी खुशियां भर दो,
हर अधर अमर उल्लास भर दो
क्षमा धर्म गुण मानस भर दो ।

हर क्षण हर पल गुंजित कर दो
तन मन हर जन हर्षित कर दो,
जल, नभ, भू, नर झंकृत कर दो
जप, तप, बल, प्रण अर्पित कर दो ।

स्वर्ण उषा की लाली देखो
नव प्रभात मन सुरभित कर लो ।

कवि कुलवंत सिंह

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

5 कविताप्रेमियों का कहना है :

!!अक्षय-मन!! का कहना है कि -

हर क्षण हर पल गुंजित कर दो
तन मन हर जन हर्षित कर दो,
जल, नभ, भू, नर झंकृत कर दो
जप, तप, बल, प्रण अर्पित कर दो ।
har shabd ko amirit kar do ,
har bol ko pavitra kar do
apni kalpnaao ko aisa atoot bandhan do
apni in rachnaao ko aap amar kar do

शोभा का कहना है कि -

शुचि चंदन सा जीवन कर लो
देव - भभूति ललाट लगा लो,
उर को प्रतिमा ईश बना लो
वाणी में मधुरता बसा लो ।
बहुत सुंदर कुलवंत जी.

Harihar का कहना है कि -

नीरवता में हलचल भर दो
मिटा बेबसी खुशियां भर दो,
हर अधर अमर उल्लास भर दो
क्षमा धर्म गुण मानस भर दो ।
बहुत बढ़िया कुलवन्त जी!

kavi kulwant का कहना है कि -

Thanks a lot dear friends!

Unknown का कहना है कि -

Kitkatwords is one of the best online English to Hindi dictionary. It helps you to learn and expand your English vocabulary online. Learn English Vocabulary with Kitkatwords. Visiit site: http://www.kitkatwords.com

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)