फटाफट (25 नई पोस्ट):

Friday, August 22, 2008

अपने ब्लॉग पर और ऑरकुट स्क्रैपबुक में जन्माष्टमी का पोस्टर जोड़ें


ऑरकुट के स्क्रैपबुक, फेसबुक, माईस्पेस प्रोफाइल के साथ ये पोस्टर जोड़ें

आज़ादी दिवस से हिन्द-युग्म ने अपने पाठकों को पर्वों/त्योहारों को बिलकुल अलग ही ढंग से मनाने का मौका देने का प्रयास कर रहा है। इस बार हम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को अलग अंदाज़ में मनाने का पोस्टर लेकर आपकी सेवा में हाज़िर हैं। इन पोस्टरों को आप अपनी वेबसाइट, अपने ब्लॉग, ऑरकुट स्क्रैप इत्यादि में इस्तेमाल कर सकते हैं। तीन अलग-अलग तरह के पोस्टर तीन अलग-अलग साइज़ों में उपलब्ध हैं। मतलब जन्माष्टमी मनाने के ९ तरीके।



1. साइज़=250X250 पिक्सल्स





2. साइज़=200X200 पिक्सल्स





3. साइज़=150X150 पिक्सल्स






1. साइज़=250X250 पिक्सल्स





2. साइज़=200X200 पिक्सल्स





3. साइज़=150X150 पिक्सल्स






1. साइज़=250X250 पिक्सल्स





2. साइज़=200X200 पिक्सल्स





3. साइज़=150X150 पिक्सल्स





विधि-
1. (blogger) ब्लॉग पर लगाने के लिए डैशबोर्ड से 'Layout' में जायें, 'Add A Page Eliment' पर क्लिक करें। फिर HMTL/Javascript पर क्लिक करें। 'Content' के बक्से में कोड पेस्ट करें और अपनी मर्जी का शीर्षक चुनकर Save कर लें (सहेज लें)।
(wordpress) ब्लॉग में लगाने के लिए डैशबोर्ड से उस ब्लॉग के 'Design' में जायें जिसमें इस पोस्टर को लगाना चाहते हैं। फिर Widget पर क्लिक करें। ढेरों विकल्प आयेंगे। आप 'Text' को जोड़ें। फिर दायीं तरफ Text की एक पट्टी बन जायेगी, उसके Edit पर क्लिक करें और सहेज लें। (याद रखें माउस की जगह CTRL+v से पेस्ट करें)।

2. ऑरकुट के लिए कोड को सीधे स्क्रेपबुक में पेस्ट करें।
3. ईमेल सिग्नेचर के लिए ईमेल सेटिंग में जाकर 'सिग्नेचर' के HTML विकल्प में उपर्युक्त कोड पोस्ट करें।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

3 कविताप्रेमियों का कहना है :

संगीता पुरी का कहना है कि -

मैंने पोस्टर अपने ब्लाग पर जोड़ लिया है।

Anonymous का कहना है कि -

behatarin.
ALOK SINGH "SAHIL"

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

बढ़ी अच्छी शुरुआत करी है हिन्दयुग्म ने... पिछली बार भी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर भी ऐसे ही पोस्टर बनाये गये थे... ग्राफिक्स टीम को शुभकामनायें व धन्यवाद..

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)