ऑरकुट के स्क्रैपबुक, फेसबुक, माईस्पेस प्रोफाइल के साथ यह पोस्टर जोड़ें
मित्रो,
आने वाले १५ अगस्त को हमारी स्वतंत्रता के ६१ वर्ष पूरे हो जायेंगे। आप तरह-तरह से अपने ब्लॉगॉ/वेबसाइट पर, ऑरकुट/फेसबुक/माईस्पैस प्रोफाइल पर, ईमेल हस्ताक्षरों में ग्राफिक्स लगाकर करना चाहेंगे।
एक ग्राफिक्स हमारी टीम ने भी बनाया है। लगाना चाहें तो नीचे के विकल्प देखें-
1. 200X200 pixles के आकार का निम्न पोस्टर लगाने के लिए
2. 150X150 pixles (यानी छोटे आकार का) साइज़ का लगाने के लिए
विधि-
1. (blogger) ब्लॉग पर लगाने के लिए डैशबोर्ड से 'Layout' में जायें, 'Add A Page Eliment' पर क्लिक करें। फिर HMTL/Javascript पर क्लिक करें। 'Content' के बक्से में कोड पेस्ट करें और अपनी मर्जी का शीर्षक चुनकर Save कर लें (सहेज लें)।
(wordpress) ब्लॉग में लगाने के लिए डैशबोर्ड से उस ब्लॉग के 'Design' में जायें जिसमें इस पोस्टर को लगाना चाहते हैं। फिर Widget पर क्लिक करें। ढेरों विकल्प आयेंगे। आप 'Text' को जोड़ें। फिर दायीं तरफ Text की एक पट्टी बन जायेगी, उसके Edit पर क्लिक करें और सहेज लें। (याद रखें माउस की जगह CTRL+v से पेस्ट करें)।
2. ऑरकुट के लिए कोड को सीधे स्क्रेपबुक में पेस्ट करें।
3. ईमेल सिग्नेचर के लिए ईमेल सेटिंग में जाकर 'सिग्नेचर' के HTML विकल्प में उपर्युक्त कोड पोस्ट करें।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
13 कविताप्रेमियों का कहना है :
आपके इस पुनीत प्रयास को "तस्लीम"का सलाम।
2. ऑरकुट के लिए कोड को सीधे स्क्रेपबुक में पेस्ट करें।
स्क्रेपबुक में पेस्ट करने से ये photo कहाँ पर जाएगी
क्या मेरी orkut theme change हो जाएगी या मेरी साईड वाली फोटो की जगह या मेरी फोटो एलबम में?
how can paste this poster on my wordpress blog. There is no such "add page element" command available.
सुमित जी,
अपने मित्रों के स्क्रैपबुक में चिपकायें। अपने प्रोफाइल या एल्बम में लगाने के लिए पहले इसे अपने सिस्टम पर सेव करें, फिर जैसे अन्य इमेज लगाते हैं, इसे भी लगा लें।
संजय जी,
हमने वर्डप्रेस में भी लगाने की विधि जोड़ दी है।
बहुत अच्छा काम किया है आपने। आज़ादी का जश्न मनाने का यह ढ़ंग बहुत भाया। हिन्द-युग्म को इस सार्थक प्रयास के लिए बधाई।
thanx a lot,mere blog par ye tiranga laharaane laga hai.
alok singh "sahil"
धन्यवाद
शैलेश जी
All things come to those who wait.
--------------
Leuven University
You have to believe in yourself . That's the secret of success.
-----------------------------------
[url=http://buycialispremiumpharmacy.com/#jpxtl]buy cialis online[/url] - buy cialis , http://buycialispremiumpharmacy.com/#vsjkn buy cialis
[url=http://buyviagrapremiumpharmacy.com/#cgpdk]viagra online[/url] - buy viagra online , http://buyviagrapremiumpharmacy.com/#fhqlq generic viagra
You probably need a refresher about the useful tips every online small business owner should learn about.
Investors are there to help you the entrepreneur and to achieve a make money from their investment from the entrepreneurs company.
If you're still in a loss, you can contact the client care team
either by email, live chat, or phone during standard west coast business hours.
Take a look at my blog post :: goshootinggames.com
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)