फटाफट (25 नई पोस्ट):

Wednesday, June 11, 2008

गीत - आओ दीप जलाएँ


आओ खुशी बिखराएँ छाया जहां गम है ।
आओ दीप जलाएँ गहराया जहाँ तम है ॥

एक किरण भी ज्योति की
आशा जगाती मन में;
एक हाथ भी कांधे पर
पुलक जगाती तन में;

आओ तान छेड़ें, खोया जहाँ सरगम है।
आओ दीप जलाएँ गहराया जहाँ तम है ॥

एक मुस्कान भी निश्छल
जीवन को देती संबल;
प्रभु पाने की चाहत
निर्बल में भर देती बल;

आओ हंसी बसाएँ, हुई आँखे जहां नम हैं।
आओ दीप जलाएँ गहराया जहाँ तम है ॥

स्नेह मिले जो अपनो का
जीवन बन जाता गीत;
प्यार से मीठी बोली
दुश्मन को बना दे मीत;

निर्भय करें जीवन जहाँ मनु गया सहम है।
आओ दीप जलाएँ गहराया जहाँ तम है ॥

कवि कुलवंत सिंह

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

9 कविताप्रेमियों का कहना है :

Anonymous का कहना है कि -

निर्भय करें जीवन जहाँ मनु गया सहम है।
आओ दीप जलाएँ गहराया जहाँ तम है ॥
kya kahun lajawab bahut hi sundar badhai

Anonymous का कहना है कि -

अच्छी लगी कुलवंत जी,थोडा और दम चाहिए था.
आलोक सिंह "साहिल"

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

ह्म्म्म अच्छी रचना है पर थोडा कमतर प्रतीत हो रही है..आपकी अन्य रचनाओं के मद्देनज़र

Anonymous का कहना है कि -

स्नेह मिले जो अपनो का
जीवन बन जाता गीत;
प्यार से मीठी बोली
दुश्मन को बना दे मीत;
दुश्मन को मीत बनाने का अच्छा मन्त्र दिया है, किन्तु आज हम किसी भी स्तर पर इसका प्रयोग नही कर पा रहै अन्यथा हमारे अपने ही देश की सम्पतियों व सन्सक्रिति को नुकशाउ नहीं पहुंचा रहे होते. कविता के द्वारा परिवर्तन का आह्वान उत्त्म है.

सीमा सचदेव का कहना है कि -

एक मुस्कान भी निश्छल
जीवन को देती संबल;
सुंदर

Pooja Anil का कहना है कि -

कवि कुलवंत जी,

अच्छी आशावादी रचना है , विद्यालय के उत्सवों में गाई जा सकती है . शुभकामनाएं

^^पूजा अनिल

Kavi Kulwant का कहना है कि -

My heartiest thanks to all of you dear friends!

अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि -

"tamso ma jyotir gamay" ko itne suddhhi ke sath prastut kia hai. yar kahen ki jaroorat nhi hai ki tusi to chha gye...........un hi lage raho hindi world ki fvrt language bne bina rh nhaisakti.
" aao hindi failaen aao hindi viksaen.".....

Prem Chand Sahajwala का कहना है कि -

कवि कुलवंत जी की एक निश्छल रचना पढ़ कर अच्छा लगा. atomic research करते हुए भी कवि बनना एक उपलब्धि है.

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)