(१)
बूंद
पुकार आत्मा की
पहचान मानविकता की
आँखों से झरती
पीड़ा को प्रकाशित करती
बिन्दु भर होने पर भी
धो देती कलुषित आत्मा को
साफ कर देती धूल की अघात से त्रस्त आँखों को ...
जगाती भाव प्रेमी के ह्रदय में
विचलित करती भाव-भक्त बन भगवान को
दानव मन को पिघलाती
सजा कर रख देती अमेल मन को
जोड़ देती टूटे दिलों को
बूंद
तुम महान तुम्हारा कार्य महान ....!
(२)
बूंद
लक्ष अनंत समुद्र !
जहाँ रहते सब अपने
न भेद-भाव न ऊंची दीवार
सब एक समान विकर्षण से अनजान !
मौका मिलते ही
आसमान की सैर करती
घनघोर बादल में रहकर
शीतल समीर के स्पर्श से सिहरती
धरती को चूमती ,प्यासे की प्यास हरती
दूने वेग से दौड़ लगाती
अनंत समुद्र से जा मिलती ....
बूंद तुम महान तुम्हारा कार्य महान ...
सुनीता यादव
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
15 कविताप्रेमियों का कहना है :
सुंदर भाव.... बूंदों का समूह ही समुन्दर कहलाता है.... बूँद बूँद तुम्हारी कविता के समान......
हद है सुनीता जी,इसे आप बूंद कहती हैं,यह तो अप्रतिम भावों का अथाह समुन्दर है,बधाई
आलोक सिंह "साहिल"
behad khoobsurat bhav...doosri kavita jyada pasand aayi aor chitr bhi behad aakarshak hai.
बहुत सुंदर कल्पना की है.
आप की कवितायों से लगता है आप प्रकृति से बहुत प्रभवित हैं.
शुभकामनाएं
हमेशा की तरह गहराई वाली रचना |
बधाई
अवनीश तिवारी
बूंद
लक्ष अनंत समुद्र !
जहाँ रहते सब अपने
न भेद-भाव न ऊंची दीवार
सब एक समान विकर्षण से अनजान !
मौका मिलते ही
आसमान की सैर करती
घनघोर बादल में रहकर
शीतल समीर के स्पर्श से सिहरती
धरती को चूमती ,प्यासे की प्यास हरती
दूने वेग से दौड़ लगाती
अनंत समुद्र से जा मिलती ....
बूंद तुम महान तुम्हारा कार्य महान ...
सुंदर शब्द सुनीता जी
ह्म्म्म्म्म बूंद डुबोने मे सक्षम है..
सुन्दर...
बहुत खूब सुनीता जी, बूँद के अस्तित्व पर बहुत अच्छा लिखा है आपने , साथ में दिए गए चित्र भी कविता को पूर्णता दे रहे हैं, शुभकामनाएं
^^पुजा अनिल
पता नही क्यों दुबार पढ़ा |
दूसरी बार और भाया |
Good Good Good !
अवनीश तिवारी
एक बूंद किसी को नव जीवन दे देती है
एक बूंद सीप को मोती बना देती है
एक ओस की बूँद कर देती है
सवच्च फूल को
और एक बूँद भर देती है आंखो मी चमक
बहुत अच्छे लगी आपकी कविता
बहुत सुंदर..
बहुत सुंदर बधाई
वाह भई वाह बहुत खूब .., अभिनंदन ..
हर बूंद की अपनी खुबिए-तकदीर होती है
कोई खो जाती है, कोई मुक्ता हो जाती है .. मक्
mlb jerseys
ugg boots
ugg boots
michael kors handbags outlet
louboutin shoes
polo ralph lauren
louboutin shoes
nike air force 1
jordan shoes
nike huarache
pandora jewelry
moncler outlet
ugg boots on sale 70% off
nike chaussure
coach factory outlet
ralph lauren outlet
issey miyake perfume
moncler online outlet
fitflops sale clearance
polo ralph lauren outlet
zzzzz2018.7.22
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)