फटाफट (25 नई पोस्ट):

Sunday, April 13, 2008

इंसान


मेरी आँखों में था जो, जिसे आईना समझा किया,
सामने हीं बिक गया, पूजा जिसे, सज़दा किया ।

इस शहर में मोल क्या ईमान का, कैसे कहूँ ?
हर चौक पर बेदाम हीं कईयों ने है सौदा किया।

एक दौर तक तहज़ीब की ऊँगली थाम कर चले,
फिर जिंदा लाश छोड़के,सबने ज़ुदा रस्ता किया।

खुद को बददुआ दी तो कभी जग को बुरा कहा,
खुदाया! मैने हिस्से का हर काम बावफ़ा किया।

कहते हैं, दौरे-आदम से यह बात चलती आ रही,
इंसां ने खुद के हक़ के हीं साथ है धोखा किया।

बस आह आने-जाने को हीं जिंदगी कह देते हैं,
रफ्ता-रफ्ता ज़ेहन में मैने यह मुगलता किया।

खुशी-गम के दो लहज़े में हीं इंसान तराशे गए ,
खुदा ने ’तन्हा’ वास्ते मुख्तलिफ सांचा किया।

शब्दार्थ:
हक़ = अधिकार, भगवान
ज़ेहन = दिमाग
मुगलता = भ्रम
मुख्तलिफ= भिन्न

-विश्व दीपक ’तन्हा’

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

17 कविताप्रेमियों का कहना है :

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

तनहा जी,

मेरी आँखों में था जो, जिसे आईना समझा किया,
सामने हीं बिक गया, पूजा जिसे, सज़दा किया ।

एक दौर तक तहज़ीब की ऊँगली थाम कर चले,
फिर जिंदा लाश छोड़के,सबने ज़ुदा रस्ता किया।

हर शेर के कथ्य सशक्त हैं यद्यपि बहुत चमत्कृत तो नहीं करते। अच्छी रचना की संज्ञा दूंगा।

*** राजीव रंजन प्रसाद

Anonymous का कहना है कि -

"मेरी आँखों में था जो, जिसे आईना समझा किया,
सामने हीं बिक गया, पूजा जिसे, सज़दा किया ।

इस शहर में मोल क्या ईमान का, कैसे कहूँ ?
हर चौक पर बेदाम हीं कईयों ने है सौदा किया।"

In panktiyon men aapne, Logon ki marti antaratma aur samaj men badhte bhrashtachar ko bilkul hin salike se pesh kiya hai...

bahut bahut badhi sweekar karen....

Harihar का कहना है कि -

खुशी-गम के दो लहज़े में हीं इंसान तराशे गए ,
खुदा ने ’तन्हा’ वास्ते मुख्तलिफ सांचा किया।

वाह तन्हाजी ! क्या बात है!

समय चक्र का कहना है कि -

बहुत बढ़िया मेरी और से बधाई

Unknown का कहना है कि -

खुशी-गम के दो लहज़े में हीं इंसान तराशे गए ,
खुदा ने ’तन्हा’ वास्ते मुख्तलिफ सांचा किया।

tanha ji gazal k bhaav bahut he sunder hai
beher k baare mei mujhe jankari nahi hai abhi guru ji ne kafiye aur radeef ki he jankari pradan ki hai

gazal ka makta behed pasand aaya

sumit bhardwaj

Anonymous का कहना है कि -

मेरी आँखों में था जो, जिसे आईना समझा किया,
सामने हीं बिक गया, पूजा जिसे, सज़दा किया ।

तन्हा जी अच्छी ग़ज़ल कही है , कुछ वास्तविकता बयान करती है और कुछ आपके विचारों को दर्शाती है , शुभकामनाएं,
पूजा अनिल

Alpana Verma का कहना है कि -

एक दौर तक तहज़ीब की ऊँगली थाम कर चले,
फिर जिंदा लाश छोड़के,सबने ज़ुदा रस्ता किया।
-बहुत खूब !
-गहरे भाव हैं आप के शेरों में

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

सभी शेर पसंद आए |


अवनीश तिवारी

anju का कहना है कि -

मेरी आँखों में था जो, जिसे आईना समझा किया,
सामने हीं बिक गया, पूजा जिसे, सज़दा किया ।
bahut khub
waah waah tanha ji

seema sachdeva का कहना है कि -

कहते हैं, दौरे-आदम से यह बात चलती आ रही,
इंसां ने खुद के हक़ के हीं साथ है धोखा किया।

इंसान ऐसा ही है |अच्छी लग आपकी रचना

Anupama का कहना है कि -

Kya baat hai tanhaji.....itne dino baad aapko padhkar bahut aacha mehsoos hua...
dil khush kar diya apne

Alok Shankar का कहना है कि -

तन्हा भाई ,
अच्छी गजल है, और प्रभावशाली हो सकती थी ।

बस आह आने-जाने को हीं जिंदगी कह देते हैं,
रफ्ता-रफ्ता ज़ेहन में मैने यह मुगलता किया।

ये शेर अच्छा लगा ,
लिखते रहें ।

रंजू भाटिया का कहना है कि -

खुद को बददुआ दी तो कभी जग को बुरा कहा,
खुदाया! मैने हिस्से का हर काम बावफ़ा किया।

बहुत खूब दीपक जी

कहते हैं, दौरे-आदम से यह बात चलती आ रही,
इंसां ने खुद के हक़ के हीं साथ है धोखा किया।

बहुत ही पसन्द आई आपकी यह गजल मुझे ..बधाई अच्छी गजल है:)

Kavi Kulwant का कहना है कि -

सुधार की गुंजाइश है .. प्रवाह अच्छा नही है..

गौरव सोलंकी का कहना है कि -

गज़ल कहीं कहीं सायास कही गई प्रतीत होती है। मेरे विचार से काव्य जब तक अनायास है, उतना ही सुन्दर है।
कुछ शे'र अच्छे लगे।
मेरी आँखों में था जो, जिसे आईना समझा किया,
सामने हीं बिक गया, पूजा जिसे, सज़दा किया ।

बस आह आने-जाने को हीं जिंदगी कह देते हैं,
रफ्ता-रफ्ता ज़ेहन में मैने यह मुगलता किया।

खुशी-गम के दो लहज़े में हीं इंसान तराशे गए ,
खुदा ने ’तन्हा’ वास्ते मुख्तलिफ सांचा किया।

Anonymous का कहना है कि -

बेहतरीन
आलोक सिंह "साहिल"

Anonymous का कहना है कि -

बेहतरीन
आलोक सिंह "साहिल"

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)