बहुत खुशी की बात है कि प्रिंट की दुनिया से भी अब हिन्द-युग्म को सराहना मिलने लगी है। राष्ट्रीय समाचार पत्रिका 'द नेशनल फैक्ट' ने अपने मार्च 2008 अंक के पृष्ठ संख्या 68-69 पर हिन्द-युग्म को स्थान दिया है। यह पहला अवसर है कि किसी प्रिंट मडिया ने इतना बड़ा स्पेस हिन्द-युग्म को समर्पित किया है। यह पत्रिका पूरे देश में पढ़ी जाती है और दिल्ली से प्रकाशित होती है।
(आलेख पढ़ने के लिए इमेज़ पर क्लिक करें वो अपने फुल-साइज़ में खुल जायेगा)
पृष्ठ सं॰ 68
पृष्ठ सं॰ 69
साथ ही साथ हम यह बताते चलें कि राष्ट्रीय समाचार दैनिक अमर उजाला के 2 मार्च 2008 के अंक में, इसकी पत्रिका सेक्शन (सप्लीमेंट) 'संडे आनंद' में 'ब्लॉगराल' नाम से पूरे 1.5 पृष्ठ का ब्लॉगिंग पर अरूण आदित्य द्वारा सम्पादित फ़ीचर प्राकशित किया, जिसमें हिन्द-युग्म के शैलेश भारतवासी का साक्षात्कार भी प्रकाशित हुआ। पूरा फ़ीचर यहाँ उपलब्ध है।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
30 कविताप्रेमियों का कहना है :
इसी तरह के और मील के पत्थर हिन्द युग्म को लगाने हैं।
*** राजीव रंजन प्रसाद
हिन्दी युग्म टीम को बहुत बहुत बधाई
बहुत खुशी हुई की हिंद युग्म तरक्की के पथ पर है उसका नाम प्रिंट मीडिया में आने लगा
वह दिन भी दूर नही जब यह आम चर्चा में रहेगा
मैं विशेष रूप से शैलेश जी को बधाई देना चाहूंगी जिन्होंने इसके लिए बहुत भाग-दौड़ की और आगे भी इसी तरह संघर्ष करते रहे
बहुत बहुत अच्छा लगा
यह हम सब के लिए बहुत ही जादा खुशी की बात है
हिंद युग्म से जुड़े सभी लोगों को मेरी ओर से बहुत बधाई
बड़ी प्रसन्नता हो रही है यह सब देख कर |
सभी मित्रों को बधाई |
शैलेश का फोटो और लेख देख कर अच्छा महसूस हो रहा है |
मेहनत रंग ला रही है |
पुन : बधाई |
अवनीश तिवारी
हिंद युग्म टीम को बहुत बहुत बधाई ,साथ ही शैलेश जी को बधाई ,हिंद युग्म की वजह से हम जैसे चोटी सी कवियत्री की कविता प्रकाशित होने की इच्छा पुरी हुई .शुक्रिया
अभी तो हम न्यूज ढूंढ रहे हैं , पर हमे उस मकाम तक पहुँचाना है जहाँ हमे न्यूज़ ढूँढे , और हम ख़ुद ख़बर हों
anhu ji, hindi yugm nahi , "HIND YUGM"
हिन्दी युग्म टीम , शैलेश जी को बहुत बहुत बधाई
Regards
बहुत बहुत मुबारकें। हिन्दयुग्म की पूरी टीम और इस सेना के सेनापति शैलेश जी विशेष रूप से इस सम्मान के अधिकारी हैं। आलोक जी ने सही कहा, वो दिन दूर नहीं जब खबरें अपने आप हम तक आयेंगी। आगे के लिये शुभकामनायें।
हिन्द युग्म की सम्पूर्ण गाथा अमर उजाला में पढ़ा था सुखद एहसा़स हुआ, आज नेशनल फैक्ट में युग्म का गौरव गान पढ़ कर खुशी सीमा पार कर गई। अच्छा लगता है, यह सामूहिक लगन और परिश्रम का फल है कि हम अपने लक्ष्यों को पूरा कर रहे है और हमें उस प्रतिफल भी मिल रहा है।
पूरी युग्म टीम को बधाई, शैलेश जी को विशेष तौर पर कि अमर उजाला में उनहे पढ़कर बहुत अच्छा लगा।
बहुत बहुत बधाई ..दिल खुश हो गया यह सब पढ़ के ..हिंद युग्म यूं ही आगे बढे यही दिल से दुआ है !!सबको बधाई
हिन्द युग्म और उसके साथ जुड़े सभी मित्रों को हार्दिक बधाई । जल्दी ही इसकी पहचान सारे विश्व में होगी ।
शैलेष जी
विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं जिनकी मेहनत और सपना साकार हुआ है ।
सभी को अनेकानेक बधाईयाँ, मन प्रसन्न हो उठा,
हम हिन्द-युग्म का दल बादल
नही केवल छाया गर्जन को
जो तरु हिन्दी का सूख रहा
आया नव-कोपल सृजन को
जब लाख कदम पद-चाप करें
तो कठिन कहाँ कोई राह रहे ?
पर्वत पिस कर के धूल बनें
जो कदम कदम पर चाह रहे
हम हिन्दी के हित हाथ मिले
नहीं खडे हुए धन-अर्जन को
हम हिन्द-युग्म का दल बादल
नही केवल छाया गर्जन को
हम सेवक हैं निज भाषा के
हम भिन्न रूप परिभाषा के
हम हाथ मिलाकर चलते है
फिर खतरे कहाँ हताशा के
आओ मरुथल को तृप्त करें
तन-मन से बरसें आज यहाँ
किलकारी हो निज भाषा की
हम आज सजा दें उपवन को
हम हिन्द-युग्म का दल बादल
नही केवल छाया गर्जन को
मंजिल की तरफ़ एक और सुनहरा कदम
आलोक सिंह "साहिल
हिंद युगम और शैलेश जी को हार्दिक बधाई ........सीमा सचदेव
Shaileshji heartiest congratulations
Shaileshji heartiest congratulations
Anupama
सबको बधाई।
डा. रमा द्विवेदीsaid...
’हिन्द युग्म’ की इस सफलाता पर शैलेश जी एवं हिन्द युग्म की पूरी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं .....
शैलेश जी एवं पूरी टीम को बधाई।
शैलेश जी और हिन्दी युग्म टीम को बहुत बहुत बधाई
शैलेश जी आपके लिये चंद अल्फ़ाज़
खूबियां खुद की अगर तुम जानकर आगे बडो
काम मुमकिन हैं सभी गर ठनकर आगे बडो
मुश्किलें होंगी बहुत राह-ए-तरक्की मे मगर
हौसलों के साथ सीना तानकर आगे बडो
पूरे हिन्द-युग्म परिवार को इस सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई। शैलेश जी का चित्र देख कर ऎसा लगा मानो हम सब उस चित्र में झलक रहे हों। हमें इस खुशी से हीं साहस लेकर आगे बढते रहना है।
-विश्व दीपक ’तन्हा’
पथ मे शूल न होते तो जीवन का आभास न होता ,
मंजिल -मंजिल रह जाती मानव का इतिहास न होता .
ज्ञातव्य है,*आविष्कार ही आवश्यकता की जननी है*
छोटे शहर मे सीमित संसाधनों पर अपने ज्ञान व जानकारियों के बलबूते शैलेशजी ने अपने साथियों के साथ हिन्दी-युग्म को निर्मित कर हिन्दी को बड़ा मंच दिया उनकी सोच व प्रयास अपूर्व+सराहनीय है .उनके कार्य की हम सब लेखक बंधू +बान्धवी प्रशंसा करते है.
वही हक़दार है किनारों के,जो बदल दे धार बहावो के
*द नेशनल फैक्ट* मे ही हिन्दीयुग्म के बारे मे प्रकाशित समाचार बहुत महत्वपूर्ण है.काफी समय से हिन्दीयुग्म पड़ रही हू.श्री अरुण आदित्यजी के लेख से विस्तृत जानकारी मिली.
पुनः पूरे पत्रिका परिवार के सदस्यों को उनके बेहतरीन कार्य की शुभकामना + बधाई.
अलका मधुसूदन पटेल
लेखिका+पाठिका
आप लोगों का प्रयास सराहनीय है. जो अहमियत किसी अभिनेता के लिए रंगमंच की होती है वही अहमियत किसी लेखक या कवि के लिए हिन्दयुग्म की है : ये "विचार का मंच " है / आप सभी को बहुत बहुत बधाई / आपका : अमित
बडे चलो.... बडे चलो....
हिंद युग्म परिवार को बधाई , और आगे बदने के लिए शुभकामनाएं .
Pooja anil
वाह भाई.. खूब बधाई...
हिन्दी -युग्म का प्रभाव छुतहा है यानि यह चेचक की महामारी की भान्ति आपको संक्रमित करता है और फिर इसकी पकड़ से बाहर आना कठिन हो जाता है .इससे जुड़े सभी मित्रों को साधुवाद एवं शुभकामनाएं
श्याम सखा ‘श्याम’
हिन्दी -युग्म का प्रभाव छुतहा है यानि यह चेचक की महामारी की भान्ति आपको संक्रमित करता है और फिर इसकी पकड़ से बाहर आना कठिन हो जाता है .इससे जुड़े सभी मित्रों को साधुवाद एवं शुभकामनाएं
श्याम सखा ‘श्याम’
true religion outlet store
michael kors uk
cheap jordan shoes
coach outlet store
ugg outlet
giants jersey
oakley sunglasses
michael kors uk
polo ralph lauren
michael kors outlet
tory burch outlet
gucci outlet
flops
swarovski jewelry
kate spade outlet
bottega
nike huarache
coach factory outlet
hongjunming2018.4.23
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)