फटाफट (25 नई पोस्ट):

Saturday, March 01, 2008

आह्लाद के पंख



तुम प्रेम हो
या बस उसका भ्रम
नहीं जानती
पर जीवन बेल
तुमसे रस पाकर
फूलती फलती जा रही है


इस पर आस के
कितने ही सुन्दर फूल
खिल आए हैं
मन का सरोवर
मीठे जल से लबालब है


पता नहीं मौसम बदला है
या मन…
पर मेरी बगिया
महक उठी है
कानों में हर पल
एक मीठी सी धुन
गूँजती रहती है
पीहू-पीहू--


झंकृत है तन
आह्लादित है मन
छलकता है हृदय
मीठे पानी का
यह अजस्र स्रोत
कहाँ से फूट रहा है
प्रेम की अतिशयता
चंचलता जगा रही है


मन करता है
अपनी इस खुशी को
अंबर में लिख आऊँ
हवाओं के हवाले कर दूँ
अथवा गीत बनकर
कोकिल कंठ में समाऊँ
सबको सुनाऊँ

इसकी सुगन्ध पहुँचाऊँ
हर दिल को महकाऊँ

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

16 कविताप्रेमियों का कहना है :

seema gupta का कहना है कि -

तुम प्रेम हो
या बस उसका भ्रम
नहीं जानती
पर जीवन बेल
तुमसे रस पाकर
फूलती फलती जा रही है
" बहुत सुंदर, सरल से शब्दों मे मन के भावों की सुंदर अभीवय्क्ती "
Regards

Unknown का कहना है कि -

सरलता और भाव के अनूठे सौन्दर्य से आलोडित अद्भुत...... प्रणाम

Anonymous का कहना है कि -

मन के मोहक भावों से सजी सुंदर रचना के लिए ढेरों बधाई

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

शोभा जी,

बहुत सुन्दर कविता, प्रेम की अनुभूति को शब्दों में पिरोये हुए..

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

tt123मन करता है
अपनी इस खुशी को
अंबर में लिख आऊँ
हवाओं के हवाले कर दूँ
अथवा गीत बनकर
कोकिल कंठ में समाऊँ
सबको सुनाऊँ
-- सुंदर सपना है |

अवनीश तिवारी

रंजू भाटिया का कहना है कि -

झंकृत है तन
आह्लादित है मन
छलकता है हृदय
मीठे पानी का
यह अजस्र स्रोत
कहाँ से फूट रहा है
प्रेम की अतिशयता
चंचलता जगा रही है

सुंदर मनोभाव को दर्शाती कोमल सी रचना .बहुत अच्छी लगी शोभा जी!!

Anonymous का कहना है कि -

प्रेम की अनुभूति को इतने सहज ढंग से प्रस्तुत करने के लिए बधाई
आलोक सिंह "साहिल"

RAVI KANT का कहना है कि -

शोभा जी,
बहुत प्यारी रचना!!

पता नहीं मौसम बदला है
या मन…
पर मेरी बगिया
महक उठी है
कानों में हर पल
एक मीठी सी धुन
गूँजती रहती है
पीहू-पीहू--

बधाई स्वीकारें।

विश्व दीपक का कहना है कि -

शोभा जी!
बहुत हीं खूबसूरत प्रेम गीत है। हृदय स्पंदित एवं तरंगित हो गया।

बधाई स्वीकारें!

-विश्व दीपक ’तन्हा’

Sajeev का कहना है कि -

मन करता है
अपनी इस खुशी को
अंबर में लिख आऊँ
हवाओं के हवाले कर दूँ
अथवा गीत बनकर
कोकिल कंठ में समाऊँ
सबको सुनाऊँ

सुनाइये न..... सोच क्या रही हैं .....सुंदर रचना शोभा जी...

anju का कहना है कि -

शोभा जी , आपकी कविता बहुत ही अच्छी लगी
प्रकर्ति प्रेम झलकता है वह प्रकृति जो इस भीड़ भाड़ की दुनिया से अलग है

मन करता है
अपनी इस खुशी को
अंबर में लिख आऊँ
हवाओं के हवाले कर दूँ
अथवा गीत बनकर
कोकिल कंठ में समाऊँ
सबको सुनाऊँ
बहुत अच्छे

Mohinder56 का कहना है कि -

शोभा जी,

प्रेम रस से सरोबार रचना बहुत पसन्द आई.
बधाई

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

पता नहीं मौसम बदला है
या मन…
पर मेरी बगिया
महक उठी है

मन करता है
अपनी इस खुशी को
अंबर में लिख आऊँ
हवाओं के हवाले कर दूँ

रचना बहुत अच्छी है शोभा जी, बधाई स्वीकारें।

*** राजीव रंजन प्रसाद

Dr. sunita yadav का कहना है कि -

झंकृत है तन
आह्लादित है मन
छलकता है हृदय
मीठे पानी का
यह अजस्र स्रोत
कहाँ से फूट रहा है
प्रेम की अतिशयता
चंचलता जगा रही है
सरल शब्दों में इतनी गूढ़ता ! शोभा दी ! बहुत खूब !
बहुत बढ़िया ,बहुत खूबसूरत ,ह्म्म्म्म्म...और और
प्यारी-सी कविता :-)
सुनीता यादव

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

इस बार आपकी लेखनी ने बहुत प्रभावित किया। आपका लिखने का ढंग निखर गया है। खुशी हो रही है इस कविता को पढ़कर।

Alpana Verma का कहना है कि -

मन करता है
अपनी इस खुशी को
अंबर में लिख आऊँ
हवाओं के हवाले कर दूँ
अथवा गीत बनकर
कोकिल कंठ में समाऊँ
सबको सुनाऊँ
_---बहुत सुंदर कविता बन पड़ी है.
सरल शब्दों का चयनऔर विषय प्रकृति की क़रीब होने से मन को लुभा रही है.

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)