फटाफट (25 नई पोस्ट):

Sunday, March 30, 2008

हिन्द-युग्मी निखिल आनंद गिरि का लाइव इंटरव्यू आज AIR FM Rainbow (102.6 FM) पर


आज यानी 30 मार्च 2008 की शाम 7 बजे से 8 बजे तक AIR FM Rainbow (102.6 MHZ FM) हिन्द-युग्म के सक्रिय सदस्य निखिल आनंद गिरि से खास मुलाकात का लाइव कार्यक्रम प्रसारित होगा। जिसमें वो अपनी निजी ज़िदंगी के अनुभव के साथ-साथ हिन्द-युग्म अभियान से जुड़े अपने अनुभव, 'पहला सुर' की मेकिंग की चर्चा आदि पर बात करेंगे।
भेंटकर्ता होगें- ऑल इंडिया रेडियो के वरिष्ठ उद्‌घोषक प्रदीप शर्मा।

बहुत सुखद संयोग है कि मिलने वाला और मिलाने वाला दोनों दमदार आवाज़ के मालिक हैं। निखिल की आवाज़ का ज़ादू यहाँ और यहाँ सुनें।

यह प्रसार DTH प्रसारण द्वारा पूरे देश में प्रसारित होता है। आम रेडियो सेटों में SW (शार्टवेब) पर भी यह प्रसारण सुना जा सकता है।

दिल्ली से बाहर के पाठक भी निम्नलिखित फ्रीक्वेंसी पर कार्यक्रम को सुन सकते हैं:

बेंगलुरू 101.3
चेन्नई 101.4
कोयम्बटूर 103.0
कटक 101.3
जालंधर 102.7
कोडाईकनाल 100.5
कोलकाता 107.0
लखनऊ 100.7
मुम्बई 107.1
पणजी 105.4
तिरुचिरापल्ली 102.1

ज्यादा जानकारी हेतु नीचे दिये गये लिंक पर जायें-
http://www.allindiaradio.org/schedule/fm_rain.html


सभी पाठकों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम को सुनें और इसका आनंद लें, संभव हो तो रिकार्ड कर लें और यहीं कमेंट करके बतायें कि निखिल से मिलना कैसा रहा।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

15 कविताप्रेमियों का कहना है :

Divya Prakash का कहना है कि -

यहाँ पुणे मैं रेडियो पे ये आएगा नही वरना निखिल की आवाज़ सुनना अपने आप मैं अनुभव है | बधाई हो | इसकी रेकॉर्डिंग jaroor डालियेगा|

Sajeev का कहना है कि -

FM RAINBOW सब जगह आता है दिव्य भाई कोशिश कीजियेगा १०२.६ को TUNE करने की....निखिल को शुभकामनाएं....आज का दिन युग्म के लिए विशेष महत्त्व रखता है....

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

निखिल,

आपकी आवाज़, प्रतिभा और उर्जा क कोई सानी नहीं। आज मेरे कुछ ऊर्व निर्धारित कार्यक्रम थे किंतु सारे निरस्त। 7 से 8 निखिल के साथ ए.आई.आर एफ एम रेनबो पर निखिल के साथ..हार्दिक बधाई।

*** राजीव रंजन प्रसाद

mehek का कहना है कि -

hekkbahut badhai ho nikhalji jarur sunenge

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

जो दिल्ली में नहीं रहते हैं वे भी निम्नलिखित फ्रीक्वेंसी पर कार्यक्रम को सुन सकते हैं:


Banguluru 101.3
Chennai 101.4
Coimbatore (Only Morning Transmission) 103.0
Cuttack 101.3
Delhi 102.6
Jalandhar 102.7
Kodaikanal 100.5
Kolkata 107.0
Lucknow 100.7
Mumbai 107.1
Panaji 105.4
Tiruchirapalli (Only Morning Transmission) 102.1

http://www.allindiaradio.org/schedule/fm_rain.html
धन्यवाद

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

मैं निखिल से तो नही लेकिन उसके काम से कुछ हद तक परिचित हूँ |

अपने होनहार मित्र को शुभकामनाये , बधाई |

अवनीश

Alpana Verma का कहना है कि -

बधाई निखिल जी!

Rama का कहना है कि -

डा. रमा द्विवेदीsaid...

निखिल आनंद को मेरी ढ़ेर सारी शुभकामनाएं...

गौरव सोलंकी का कहना है कि -

मैं तो फिलहाल सुन रहा हूं निखिल भाई। क्या बात है, तुम्हारे आते ही नगाड़ा बजा दिया। :)

Udan Tashtari का कहना है कि -

निखिल जी को बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.

anju का कहना है कि -

बधाई हो निखिल जी

शुभकामनाएं सहित

Sajeev का कहना है कि -

निखिल जब पहला सुर पूरे भारत में बजा तो खुशी से ऑंखें नम हो गयी, क्या कहूँ और बस बधाई पूरे युग्म परिवार को.....

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

निखिल जी, मैंने पूरा कार्यक्रम सुना था। बहुत अच्छा लगा और गर्व महसूस हुआ जब हुन्दयुग्म का नाम रेडियो पर सुना। आप की आवाज़ की तारीफ प्रदीप जी ने भी करी। बधाई। कार्यक्रम संगीत का था शायद इसीलिये पहला सुर पर ही इंटरव्यूह केंद्रित था। यूनिकवि प्रतियोगिता, कहानी कलश, बाल उद्यान, आवाज़ आदि के बारे में जिक्र नहीं हो पाया। चलिये जितना भी हो पाया, हिन्दयुग्म के लिये अच्छा रहा और इतिहास बना। कविता बहुत सुंदर थी।

Nikhil का कहना है कि -

सभी मित्रों को हौसला आफजाई करने का शुक्रिया....एक समर्पित कार्यकर्ता की हैसियत से जितना कर पाया, और कह पाया..कहा...सच कहूँ, जब पहला सुर का गीत राष्ट्रीय चैनल पर बजा तो लगा जैसे कोई सपना पूरा हो गया...सजीव जी, मेरे लिए भी वो भावुक क्षण थे...
वैसे मज़ा आया...आप का प्यार भी भरपूर मिला...
सस्नेह,
निखिल

Alpana Verma का कहना है कि -

सम्भव हो तो इस कार्यक्रम की रेकॉर्डिंग हिन्दयुग्म पर पोस्ट करें ताकि हम जैसे दूर बैठे पाठक भी सुन सकें.
धन्यवाद.

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)