प्रिंट की दुनिया भी हिन्द-युग्म के बारे में प्रकाशित करके अधिकाधिक लोगों तक इस आंदोलन की आवाज़ पहुँचा रही है। २४ फरवरी २००८ के दि संडे पोस्ट (साप्ताहिक समाचार पत्र में) के १९वें पृष्ठ पर हिन्द-युग्म के बारे में एक बड़ा सा फीचर छपा है। आप भी देखें।
जैसाकि हमने ८ फरवरी को बताया था अंग्रेज़ी दैनिक मिड-डे ने भी 'पहला-सुर' के रीलिजिंग की ख़बर लगाई थी। हमें कतरन अब मिल पाई है।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
9 कविताप्रेमियों का कहना है :
बहुत खूब, मेहनत का फल हमेशा मीठा होत्ता है , हिंद युग्म के सभी कार्यकर्ताओं को दिल से बधाइयां , ये सब आपकी मेहनत से ही सम्भव हुआ है"
Regards
Date thik kar dein. 24 feb likha hua hai
आलोक भाई, मैंने भी यही संशय किया था, पर शैलेश जी ने बताया कि साप्ताहिक पत्र, पत्रिकाओं में एक सप्ताह आगे कि तिथि लिखी होती है।
बधाई, उत्साह बना रहे यही कामना है.
बस कामना कर सकते हैं की सबकुछ ऐसे ही चलता रहे.
आलोक सिंह "साहिल"
बहुत बधाई
हिन्दयुग्म को बधाई
इस रिपोर्ट को हम तक पहुँचाने के लिए धन्यवाद
बहुत खूब....
शुभकामनाएं....
हिन्द-युग्म की पूरी टीम को बधाई।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)