फटाफट (25 नई पोस्ट):

Wednesday, February 27, 2008

डॉ. रमा द्विवेदी सम्मानित



अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन एवं श्रीमती सुमन चतुर्वेदी स्मृति ट्र्स्ट(भोपाल) के द्वारा साथी ब्लॉगर डॉ. रमा द्विवेदी को 'श्रीमती सुमन चतुर्वेदी श्रेष्ठ साधना सम्मान-२००७' से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उनके काव्य संग्रह 'दे दो आकाश' के लिये दिया गया है। इस अवसर पर डॉ. शशि किरण नायक को उनके कहानी संग्रह 'शारदा' के लिये प्रथम राष्ट्रीय पुरस्कार और रजनी सिंह (डिबाई) को उनके कहानी संग्रह 'मुडते हुये मोड़' के लिये द्वितीय राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मूलाराम जोशी ने की। देश की जानी मानी गज़लकार-गीतकार डॉ.मधु चतुर्वेदी मुख्य विशिष्ठ अतिथि, डॉ. सरोज ललवानी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मंचासीन थीं जबकि कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव श्री सतीश चतुर्वेदी जी ने किया। यह आयोजन १७ फरवरी रविवार २००८ को ४३ ग्रीन एवेन्यु, कोलार रोड, रविशंकर नगर, भोपाल में संपन्न हुआ।

इसके पश्चात काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ कवि राजेन्द्र अनुरागी, डॉ. मूलाराम जोशी, डॉ. रामवल्लभ आचार्य, जगदीश किंजलक, जगदीश श्रीवास्तव, डॉ. राम गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. राज श्री रावत, मीरा अय्यर, डॉ. सरोज ललवानी, रजनी सिंह(डिबाई), डॉ. मधु चतुर्वेदी(गज़रौला), डॉ. देव प्रकाश, डॉ. आनंद, वनवारी लाल वर्मा, शशिकिरण नायक, डॉ. रमा द्विवेदी (हैदराबाद), श्री सतीश चतुर्वेदी, डॉ. जयजय राम 'आनंद', ने विविध विधाओं की रचनाओं का पाठ करके रस से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर क्रान्ति चतुर्वेदी, कृति चतुर्वेदी, अनुभा सिंह आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी। कृति चतुर्वेदी के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम समाप्त हुआ।

हिन्द-युग्म परिवार की ओर से हार्दिक बधाई!!!

- रिपोर्ट प्रस्तुति अवनीश तिवारी द्वारा

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

13 कविताप्रेमियों का कहना है :

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

डॉ. रमा द्विवेदी को 'श्रीमती सुमन चतुर्वेदी श्रेष्ठ साधना सम्मान-२००७' के लिये हार्दिक बधाई।

*** राजीव रंजन प्रसाद

Alpana Verma का कहना है कि -

रमा जी, आप को सम्मान मिला जान कर बेहद प्रसन्नता हुई .
बहुत बहुत बधाई .

kavi kulwant का कहना है कि -

हार्दिक बधाई..कवि कुलवंत

गीता पंडित का कहना है कि -

रमा जी !

आप को हार्दिक बधाई |

शुभ-कामनाएं |

सस्नेह
गीता पंडित

Sajeev का कहना है कि -

बहुत बहुत बधाई रमा जी को..... आशा है आप भी युग्म परिवार का हिस्सा बन कर हमारा मान बदायेंगी

Rama का कहना है कि -

डा.रमा द्विवेदी said....



शैलेश जी, आपकी आत्मीयता व सद्भाव देखकर बहुत बहुत अच्छा लगा...हार्दिक आभार...हिन्दयुग्म परिवार का स्नेह सदैव स्मरणीय रहेगा।
राजीव रंजन जी, अल्पना जी,कवि कुलवंत जी,गीता पंडित जी,सजीव सारथी जी,
आप सबका स्नेह पाकर मन आह्लादित हुआ...अपना स्नेह बनाए रखें... बहुत बहुत हार्दिक आभार।
अवनीश तिवारी की आत्मीयता के लिए शब्द मूक हैं...इतनी कम उम्र में निस्वार्थ भाव से सबके हित में काम करना, बहुत कम लोग ऐसा कर पाते हैं....अवनीश अपनी इसी भावना से काम करते रहें उसके लिए आशीष और शुभकामनाएं।

seema gupta का कहना है कि -

रमा जी 'श्रीमती सुमन चतुर्वेदी श्रेष्ठ साधना सम्मान-२००७' के लिये हार्दिक बधाई।

Regards

Mohinder56 का कहना है कि -

डॉ. रमा द्विवेदी जी को इस सम्मान प्राप्ति के लिये हार्दिक बधाई

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

रमा जी,

हार्दिक बधाईयाँ, मन प्रसन्न हुआ

Anonymous का कहना है कि -

रमा जी मुबारक हो
आलोक सिंह "साहिल"

विश्व दीपक का कहना है कि -

रमा जी को बहुत-बहुत बधाई!

-विश्व दीपक ’तन्हा’

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

bahut bahut badhayee

Rama का कहना है कि -

सीमाजी,मोहिन्दर जी, भूपेन्द्र जी, साहिल जी.तन्हा जी एवं अवनीश जी,

आप सबकी शुभकामनाएं नई ऊर्जा एवं नई स्फूर्ति दे गई....हार्दिक आभार....सादर..

डा. रमा द्विवेदी

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)