फटाफट (25 नई पोस्ट):

Friday, February 15, 2008

विपुल शुक्ला काव्यदीप उपाधि से सम्मानित


श्री सेवाश्रम नर्मदा मन्दिरम्, हाउसिन्ग बोर्ड कालोनी , होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) में नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर प्रति वर्षानुसार काव्याभिनंदन तथा काव्य गोष्टी का सफल आयोजन श्री शिव संकल्प साहित्य परिषद के तत्वाधान में हुआ। गौरव की बात है कि हिंद-युग्म के विपुल शुक्ला को वर्ष की उभरती युवा प्रतिभा चुन कर "काव्यदीप" की मानद उपाधि से विभूषित किया गया| कार्यक्रम वरिष्ठ समाज सेवी श्रीमती स्वराज ग्रोवर तथा डा. कृष्ण गोपाल मिश्र के मुख्य आतिथ्य व परिषद के संस्थापक वयोवृद्ध साहित्यकार श्री गिरी मोहन गुरु की अध्यक्षता में संपन्न हुआ| इस अवसर पर श्री मोहन तिवारी "आनंद" विशेष अतिथि थे | कार्यक्रम में निम्न साहित्यकारों को हिन्दी साहित्य में उनके योगदान के लिए मानद उपाधि, शाल-श्रीफल व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया |

श्री प्रेमप्रकाश मल्ल (नेपाल) - "गीत श्री"
श्री रवीन्द्र कुमार " राजेश" (लखनऊ} - "साहित्य सौरभ"
श्री आत्म प्रकाश( अहमदाबाद) - "दोहा श्री"
डा. शरद नारायण खरे (मंडला} - " साहित्य निधि "
श्री अजय तुलसी ( नरसिंहपुर) - साहित्य सौरभ
श्री रमेश नंद ( भोपाल) - "साहित्य निधि"
श्री कुंवर कुसुमेश (लखनऊ) - "काव्य प्रसून"
श्री ताजुद्दीन "ताज" ( भोपाल) - " ग़ज़ल वैभव"
श्री विपुल शुक्ला ( होशंगाबाद ) - " काव्यदीप"

इसी अवसर पर पं. गिरिमोहन गुरु द्वारा प्रकाशित हस्तलिपि में प्रकाशित हिन्दी त्रैमासिक पत्रिका " हस्ताक्षर श्री " का विमोचन भी किया गया |

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

17 कविताप्रेमियों का कहना है :

Nikhil का कहना है कि -

विपुल,
हार्दिक बधाई...आप ऐसे ही आसमान चूमते रहें....
निखिल

SahityaShilpi का कहना है कि -

बहुत बहुत बधाई हो विपुल! इतनी कम उम्र में तुम्हारी इस सफलता पर हमें गर्व है।

विश्व दीपक का कहना है कि -

विपुल भाई!
हार्दिक बधाई!!

-विश्व दीपक ’तन्हा’

Udan Tashtari का कहना है कि -

बहुत बधाई.

RAVI KANT का कहना है कि -

बधाई हो विपुल जी!

Anonymous का कहना है कि -

vipul shukla ji bahut bahut badhai ho.

Pramendra Pratap Singh का कहना है कि -

विपुल जी को बहुत बहुत बधाई

seema gupta का कहना है कि -

विपुल,
हार्दिक बधाई
Regards

Sunny Chanchlani का कहना है कि -

बधाई हो विपुल जी!

likhte rahiy

Anonymous का कहना है कि -

विपुल जी बधाई हो,बहुत खुशी हुई आपकी सफलता की बात जानकर
आलोक सिंह "साहिल"

रंजू भाटिया का कहना है कि -

विपुल जी बधाई ...हार्दिक खुशी हुई यह सुन के .:)

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

बहुत खुशी जानकर विपुल जी बहुत बहुत बधाई...

Sajeev का कहना है कि -

विपुल जी बधाईयाँ, अब की बार दिल्ली आयें तो मिठाई साथ लेते आईयेगा

Alpana Verma का कहना है कि -

बहुत बहुत बधाई विपुल....सच में तुम्हारी यह उपलब्धि औरों को भी प्रोत्साहित करेगी.
तुम्हें यह सम्मान मिला जान कर बहुत प्रसन्नता हुई.भविष्य में और भी सफलताएं तुम्हें मिलती रहें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है और हम सब का आशीर्वाद तो है ही .
शुभकामनाएं.

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

हिन्द-युग्म का सर उँचा करने के लिए बहुत-बहुत बधाई।

विपुल का कहना है कि -

आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया.. कोशिश करूँगा कि आगे भी आपको खुश होने के और मौके दे सकूँ..

Mohinder56 का कहना है कि -

विपुल जी,

आपको इस उपलब्धि पर हमारी और से बहुत बहुत बधाई

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)