फटाफट (25 नई पोस्ट):

Thursday, February 21, 2008

कवि कुलवंत सिंह को कई सम्मान


'विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान', इलाहाबाद द्वारा 17 फरवरी को आयोजित साहित्य मेला 2008 सम्मान समारोह कार्यक्रम में कवि कुलवंत सिंह को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया। देश के कोने-कोने से पधारे अनेक साहित्यकारों का सम्मान संस्था द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ही संस्था द्वारा 'विश्व स्नेह समाज' नामक प्रकाशित पत्रिका का देश की प्रमुख कवियित्री डा. तारा सिंह को समर्पित विशेषांक का भी उद्घाटन किया गया। डा. तारा सिंह की ग़ज़ल पुस्तक का लोकार्पण भी इसी समारोह में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बंगलौर से पधारी 'कर्नाटक महिला हिंदी सेवा समिति' की अध्यक्ष एवं 'हिंदी प्रचार वाणी' की प्रधान संपादक सुश्री बी एस. शांताबाई ने की। विशिष्ट अतिथि थे हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं उ. प्र. बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेश चंद्र राजवंशी तथा कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि थे - 'महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर' के सचिव श्री रवींद्र कुमार गुप्ता। कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी विभा एवं कौशांबी से पधारे श्री अमर शिल्पी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक थे, संस्था के सचिव श्री गोकुलेश्वर कुमार त्रिवेदी । कार्यक्रम के उपरांत काव्य संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भी कवि कुलवंत की रचनाओं को अति सराहा गया । इसके पूर्व भी कवि कुलवंत सिंह को निम्न सम्मान प्राप्त हो चुके हैं - कवर्धा, छत्तीसगढ़ द्वारा काव्य भूषण सम्मान; दृष्टि संस्था, गुना द्वारा अभिव्यक्ति सम्मान 2007; ऋचा, कटनी द्वारा भारत गौरव सम्मान; दलित साहित्य अकादमी, दिल्ली द्वारा अम्बेडकर मेडल, एवं विभागीय सम्मान।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

14 कविताप्रेमियों का कहना है :

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

कुलवंत जी,
बधाई स्वीकार करें।

Anonymous का कहना है कि -

कुलवंत जी, बहोत बधाई, आप जी जान से हिन्दी भाषा की सेवा कर रहे हैं, और समाज को नई रचनाओ के माध्यम से नई राह दिखा रहे हैं - सुरिंदर रत्ती

Anonymous का कहना है कि -

कुलवंत जी यह सम्मान आपको बहुत बहुत मुबारक हो खुदा करे आप युन ही हिन्दी को शिखर तक ले जाते रहें

Anonymous का कहना है कि -

बधाई हो सर जी
आलोक सिंह "साहिल"

RAVI KANT का कहना है कि -

बधाई हो।

Dr. sunita Mudholkar (Yadav) का कहना है कि -

कवर्धा, छत्तीसगढ़ द्वारा काव्य भूषण सम्मान; दृष्टि संस्था, गुना द्वारा अभिव्यक्ति सम्मान 2007; ऋचा, कटनी द्वारा भारत गौरव सम्मान; दलित साहित्य अकादमी, दिल्ली द्वारा अम्बेडकर मेडल, एवं विभागीय सम्मान,राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान
.........!!!!!!!!!!!!! भाषा -भक्ति को नमन करती हूँ ....! बधाई हो ..
सुनीता यादव

Sajeev का कहना है कि -

बहुत बधाई आपको, कुलवंत जी , आप इसी तरह सफलता के नए कीर्तिमान रचते रहें यही कामना है

SahityaShilpi का कहना है कि -

बहुत बहुत बधाई, कुलवंत जी!

Harihar का कहना है कि -

राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान के लिये बधाई
साथ ही जान कर बहुत अच्छा लगा कि
आपको कईं पुरस्कार व सम्मान मिल चुके हैं
जैसे कवर्धा, छत्तीसगढ़ द्वारा काव्य भूषण सम्मान; दृष्टि संस्था, गुना द्वारा अभिव्यक्ति सम्मान 2007; ऋचा, कटनी द्वारा भारत गौरव सम्मान; दलित साहित्य अकादमी, दिल्ली द्वारा अम्बेडकर मेडल, एवं विभागीय सम्मान।
वैसे आपकी कवितायें किसी सम्मान की मोह्ताज नहीं वे स्वयं ही आपकी अभिव्यक्ति का स्वरुप हैं

seema gupta का कहना है कि -

बहुत बधाई आपको, कुलवंत जी"
Regards

रंजू भाटिया का कहना है कि -

बधाई कुलवंत जी!!

Alpana Verma का कहना है कि -

बहुत बहुत बधाई कुलवंत जी.
शुभकामनाएं कि आगे भी ऐसी ही ढेर सारी उपलब्धियाँ प्राप्त हों.

गीता पंडित का कहना है कि -

कुलवंत जी !

बहुत बहुत बधाई |

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

बहुत खुशी की बात है।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)