फटाफट (25 नई पोस्ट):

Wednesday, January 16, 2008

हिंद-युग्म एवं महाराष्ट्र राष्ट्र भाषा सभा, पुणे, औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में औरंगाबाद में सम्पन्न हुई सामान्य बुद्धि परीक्षण की प्रतियोगिता



हिंद-युग्म तथा महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा, पुणे, औरंगाबाद विभाग ने प्रतिभावान विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य के लिए आज औरंगाबाद में सामान्य बुद्धि परीक्षण प्रतियोगिता आयोजित किया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को १५ वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए गए थे जिनका हल २ मिनट में करना था। इन १५ प्रश्नों का सम्बन्ध .....,सदृश्य,विजातीय छाँटना, क्रम, सांकेतिक, रिश्ता, अक्षर सम्बन्धी, तथा संख्या सम्बन्धी परीक्षाओं से था .

सबसे अधिक अंक प्राप्त करनेवाले दो विद्यार्थी महेश प्रभाकर राव चिंचोलकर एवं ज्ञान योगेश तुकाराम को पुरस्कार प्रदान किया गया ."कॅरिअर लौंचेर" के संचालक श्री प्रवीण माथुर ने हिंद-युग्म एवं महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा, पुणे, औरंगाबाद विभाग की और से "निबंध संग्रह" एवं "महाराष्ट्र के भूषण" किताब प्रदान किया .इस कार्यक्रम का आयोजन "हिंद-युग्म " तथा महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा,पुणे,औरंगाबाद विभाग की सक्रिय सदस्या श्रीमती सुनिता यादव द्वारा किया गया।



इस बात पर भी ध्यान देना जरुरी है कि "कॅरिअर लौंचेर " औरंगाबाद का ख्यातिप्राप्त कोचिंग संस्थान है जिसमें कक्षा ११ से लेकर ग्रेजुएट तक के (लगभग 100 ) विद्यार्थियों को एम॰बी॰ए॰, बी.बी.ए॰ ,होटल मनेजेमेंट , राष्ट्रीय डिजाईन संस्था तथा वकालत की परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है। श्री महेश खण्डगले ने इस सफल आयोजन में हमारी मदद की।




आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

12 कविताप्रेमियों का कहना है :

Alpana Verma का कहना है कि -

*हिंद-युग्म टीम ,महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा, पुणे, औरंगाबाद ,श्री महेश खण्डगले और सुनीता यादव जी को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाईयाँ.
*आप सब बहुत ही प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं.
*विद्यार्थी महेश प्रभाकर राव चिंचोलकर एवं ज्ञान योगेश तुकाराम को पुरुस्कार प्राप्ति पर मुबारकबाद.
*ढेर सारी शुभकामनाएं.

seema gupta का कहना है कि -

Congratulations to the winners महेश प्रभाकर राव चिंचोलकर एवं ज्ञान योगेश तुकाराम.
Lot of appreciation to Mrs Sunita Yadav for conducting such programes. Great job done.
With Regards

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

सभी लोगों को बढाए |
सभी विजेताओं को विशेष कर बधाई |
sunitajee ke is prayaas kee saflataa ke liye anek anek bahdaayee |

-- अवनीश tiwaree

Anonymous का कहना है कि -

बहुत ही अच्छा प्रयास .सभी विजेताओं को बधाई
आलोक सिंह "साहिल"

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

एक बहतरीन प्रयास..
सफलता पर सभी को बहुत बहुत बधाई..

Sajeev का कहना है कि -

excellent.... sunita surely deserve a pat, congrats

रंजू भाटिया का कहना है कि -

बहुत ही अच्छा लगा यह सब पढ़ के ...सब जीतने वालों को हार्दिक बधाई ..बहुत ही सुंदर प्रयास है !!

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

सुनीता जी,

आपने यह सिद्ध कर दिया है कि आपमें बहुत ऊर्जा है और आप सही अर्थों में हिन्दी प्रेमी हैं। निश्चित रूप से हरकोई आपसे प्रेरणा ले सकता है। इस तरह का आयोजन करने और उसको सफल बनाने के लिए आपको ढ़ेरों बधाइयाँ।

Prof. Bharati Mahadeo Sanap, Editor. का कहना है कि -

bahut sari shubhkamnaon ke saath...

Prof. Bharati Mahadeo Sanap, Editor. का कहना है कि -

bahut saari shubhkamnaon ke saath..

Unknown का कहना है कि -

zzzzz2018.6.2
cheap basketball shoes
ralph lauren outlet
louboutin shoes
jordan shoes
ralph lauren outlet
coach outlet
skechers outlet
basketball shoes
jordan shoes
michael kors outlet online

Unknown का कहना है कि -

zzzzz2018.7.22
christian louboutin outlet
pandora
oakley sunglasses wholesale
polo ralph lauren
ralph lauren outlet
christian louboutin sale
nike shoes
bottega veneta
canada goose jackets
yeezy boost 350

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)