फटाफट (25 नई पोस्ट):

Tuesday, January 01, 2008

केरल से मिली हिन्द-युग्म को नववर्ष की संगीतमय सौगात


सन १९६५ की बात है जब दक्षिण प्रांतों में हिन्दी के राष्ट्रभाषा बनने को लेकर हिन्दी विरोधी आन्दोलन हुआ था, जो अपने मकसद में कामयाब भी हुआ था, मगर बीते ४२ वर्षों में बहुत कुछ बदल गया है, आज हिन्दी चिट्ठाकारी (ब्लॉगिंग) में भी दक्षिण से हिन्दी के प्रति समर्थन और समर्पण नज़र आने लगे हैं, शास्त्री जे सी फिलिप से बेहतर कोई उदाहरण नहीं। हमारे पहले गीत के संगीतकार ऋषि भी आन्ध्र प्रदेश के हैदराबाद से ताल्लुक रखते हैं, इसी सिलसिले में जब सजीव सारथी ने ओरकुट में कुछ संगीतकारों की खोज की, तो दक्षिण भारत से सबसे अच्छे परिणाम मिले, जिनमें से एक निरेन कुमार है। यह बता देना आवश्यक है कि निरेन की हिन्दी उस समय कुछ बहुत अच्छी नहीं थी और उच्चारण बहुत ही ख़राब था, पर उनमें लगन इतनी थी की सजीव की तरफ़ से अधिक प्रोत्साहन न मिलने के बावजूद वह युग्म के लिए एक गीत करने के लिए जुझारू रूप से जुटे थे, अंत मे उनकी लगन देखकर सजीव सारथी को भी लगा की इस लड़के को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए, इन्होंने उसके साथ उच्चारण पर थोड़ा सा काम किया, और यकीन मानिये निरने ने कमाल की प्रगति दिखलाई है, अगर सजीव न बतायें तो शायद आप को इस बात की भनक भी न लगे, सजीव को निरेन के इस गीत ने, उसकी आवाज़ ने, और उसके जबरदस्त जोश ने अत्यधिक प्रभावित किया, हिन्द-युग्म को यकीं है आपको भी यह गीत पसंद आएगा, तो सुनिए निरेन का ही स्वरबद्ध किया और गाया ये गीत, और इस नौजवान संगीतकार के इस प्रयास को प्रोत्साहन दीजिये

नीचे ले प्लेयर से गीत सुनें और ज़रूर बतायें कि कैसा लगा?

(प्लेयर पर एक बार क्लिक करें, कंट्रोल सक्रिय करें फ़िर 'प्ले' पर क्लिक करें।)






यदि आप इस गीत को उपर्युक्त प्लेयर से नहीं सुन पा रहे हैं तो नीचे दिये गये लिंकों से डाऊनलोड कर लें (ऑडियो फ़ाइल तीन अलग-अलग फ़ॉरमेट में है, अपनी सुविधानुसार कोई एक फ़ॉरमेट चुनें)

VBR MP3


64Kbps MP3


Ogg Vorbis



युग्म के अब तक के स्वरबद्ध गीत आप यहाँ सुन सकते हैं -
सुबह की ताज़गी
वो नर्म सी...
ये ज़रूरी नही
तू है दिल के पास
एक झलक

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

30 कविताप्रेमियों का कहना है :

Anonymous का कहना है कि -

nav varsh ki badhayi,geet behad sundar hai,shravaniy hai.

विश्व दीपक का कहना है कि -

बहुत हीं प्यारे गीत के लिए निरेन जी और सजीव जी बधाई के पात्र हैं। साथ हीं साथ उन्हें नववर्ष की ढेरों बधाईयाँ।

-विश्व दीपक 'तन्हा'

शोभा का कहना है कि -

अति मधुर गीत है । निरेन जी एवं सजीव जी बहुत -बहुत बधाई । आप बहुत सार्थक प्रयास कर रहे हैं । बधाई ।

Unknown का कहना है कि -

Congrats to the team! Very melodious composition!

Anonymous का कहना है कि -

नव वर्ष पर प्यारी प्रस्तुति. संजीव जी और निरेन जी आप दोनों को साधुवाद
आलोक सिंह "साहिल"

Anonymous का कहना है कि -

hello my dear friends thank you for your comments really appreciate that i also what to thank Sajeeve Bhaya for giving me this oppurtunity Thank u bhayaaaa. I will be more than happy
to receive any suggestion abt the song. My email id is niran_kumar@yahoo.com Thank you all once again :-)

Anonymous का कहना है कि -

hi niran..

You have always been the nightingale in school and u continue to you leave your mark every where you go. this song is exceptionally good ...the words the tune is perfect...your voice is melodious...im sure you will reach great heights my dear friend....do not stop when obstacles come in between....face them strong and conitnue with your passion. All the best to you and your team

your friend

Eibu

Sanjeet Tripathi का कहना है कि -

नई खोज तो शानदार है!!
आवाज़ तो पसंद आई ही। गीत के बोल भी बहुत बढ़िया है!
बधाई व शुक्रिया!

Alpana Verma का कहना है कि -

गीत पर राय देने से पहले मैं सजीव जी की हिन्दी प्रेम और विरोध' बात पर कुछ कहना चाहूंगी.
हिन्दी विरोधी वो सभी लोग आज भी हैं जो पहले थे --और वह प्रान्त है--तमिलनाडु.
केरला ,कर्णाटक,आंध्र प्रदेश आदि के लोग हिन्दी अच्छी बोल लेते हैं.हिन्दी को लोकप्रिय बनाने में हिन्दी फिल्मों का बहुत हाथ है.अरब देशों में भी लोग हिन्दी फिल्में देख कर हिन्दी सीख लेते हैं. यह जान कर आप को आश्चर्य नहीं होगा कि १० में से ७ अरबी भाषी लोग [यहाँ] हिन्दी समझ लेते हैं.इन सब के बावजूद यह स्वीकारना कि तमिलभाषी आज भी हिन्दी विरोधी हैं,बहुत दुखदायी है.संगीतकारों कि गायकों कि संख्या आप को प० बंगाल और साउथ में खूब मिलेगी जहाँ बचपन से संगीत की शिक्षा लेना हर बच्चे को आवश्यक है.
****अब गीत के बारे में तो सजीव जी बहुत बहुत बधाई आप की खोज के लिए--
*निरेन की आवाज में गज़लें बहुत अच्छी लगेंगी.
**अच्छी आवाज और गायकी भी अच्छी लगी--
**निरेन की आवाज गायक हरिहरन की याद दिलाती है.
**गीत के बोल भी बहुत सुंदर हैं और धुन भी कर्णप्रिय है.
***सजीव जी बेशक आप ने निरेन को सिखाने में बहुत मेहनत की होगी.
एक -दो जगह छोड़ कर [वह भी stanza के अंत में जो शब्द हैं जिन्हें संगीत से छिपा लिया गया है] बिल्कुल पता नहीं चल रहा कि कोई नॉन-हिन्दी भाषी इस गीत का गा रहा है-
***निरेन तुम को भी congrates!कि तुम ने काबिले तारीफ़ काम किया है.keep the good work going!like you friend said i too say same---do not bother about obstacles.keep moving and keep learning.
सजीव जी और हिंद युग्म को इस मधुर गीत के लिए बधाई.

Avanish Gautam का कहना है कि -

नरेन और सजीव जी को साधुवाद! गीत सुन्दर है. नरेन को ख़ास तौर पर बधाई! लगे रहें! बढे चलें!

Sajeev का कहना है कि -

alpana ji geet sunne aur raay rakhne ke liye bahut bahut abhaar, maine bhi wahi baat kahi hai jo aapne kahi hai, the time is changing, ab hindi se dosti logon ki badh rahi hai, jo ki bahut shubh hai, chunki main khud bhi dakshin bharat se sambandh rakhta hun is karan shayad 1965 kii tees abhi bhi man men hai

Shastri JC Philip का कहना है कि -

मैं तो हैरान हो गया कि केरल की मट्टी से आप ने किस तरह एक हिन्दी-हीरे को तलाश लिया. काम जारी रखें.

Alpana Verma ने सही कहा है. केरल में तो हिन्दी प्रेमी बहुत मिल जायेंगे. पिछले हफ्ते हिन्दी प्रचार सभा गया तो ऐसा नहीं लगा कि मैं मलयाली लोगों से बात कर रहा हूँ.

Anonymous का कहना है कि -

Niran
This is an awesome composition...everything..the tune,the feel,the lyrics..everything is excellent.God bless you man,also kudos to the whole team behind this.

nesh का कहना है कि -

bhaut achh gaya aur likh hai.अति मधुर गीत है । निरेन जी एवं सजीव जी बहुत -बहुत बधाई । आप बहुत सार्थक प्रयास कर रहे हैं । बधाई ।

Arun का कहना है कि -

निरण का अ गीत अथिसुन्द्र हे ........
इस गीत माँ निरण न उसका फीलिंग का बहुत अच प्रयोग किया हे ........
अरुण केरला से ..........

Unknown का कहना है कि -

निरण जी का यह गाना अथायंत सुन्दर है ......
उसका यह गाना हमे एक दूसरी दुनिया तक ले जाता है......
केरल का यह नया गायक को मेरा शुब्कमानाये ...........

निर्मल, केरला

पारुल "पुखराज" का कहना है कि -

shabd theek se samajh nahi aaye...magar avaaz ....bahut hi khuubsurat....SAJEEV JI aapka prayaas saraahneya hai..

kakhaga का कहना है कि -

हिन््द युग््म के सभी दोस््तों को संध््या का नमस््कार,
कुछ भी लिखने से पहले मैं आप सभी को बता दूँ मेरे computer में आधे अक्षर लिखने में दिक््कत आ रही है पर मैं लिखूँगी हिन््दी में ही क््योंकि बात हिन््दी गीत की हो रही है।
निरेन मेरा एक नाट््य संगठन है अटलांटा में धूप-छांव नाम से बड़ी रोचक बात है आज ही पता चला है एक मलयाली समूह है जो हिन््दी नाटक करते हैं और मैं उनके साथ मिलकर कुछ करने वाली हूँ आज ही मैंने तुम््हारा गीत सुना। बहुत साफ उच््चारण है संगीत तो संगीत है बहुत सुन््दर बन पड़ा है , मैं यहाँ हिन््दी शिक्षण से जुड़ी हूँ और नाटक से भी मैं बहुत अच््छे से जानती हूँ उच््चारण सुधारना आसान काम नहीं।
आप इसी तरह गाते रहें और खूब आगे बढ़ें ऐसी मेरी कामना है।
सजीव हिन््दी और उर््दू दोनों पर ही आपकी पकड़ अच््छी है।आपके गीत के भाव बहुत अच््छे हैं । आपके हिन््दी पर््ेम को सलाम।मैंने तय किया है इस पार से हिन््दी को अधिक से अधिक आगे बढ़ाने का। देश की एक साँझी भाषा होना कितनी ज़रूरी है ये हम विदेशों में रहने वालों से बेहतर कोई क््या जानेगा....................

Anonymous का कहना है कि -

daaaa...poeeeeeee....adipoli ayiit ondedaaa ketto...ufff..ennik vaiyaa...eth ok penpillar aarikum poregayyy....hahaha...keep up the good work...daa promise me malayalam is next...!!!!..anaal kaanaamzz...bye poeeeeee

shivani का कहना है कि -

मैंने सुना है की केरल का प्राकृतिक सौन्दर्य मन को मोह लेता है !अब टू केरलवासिओं की आवाज़ भी मन मोह रही है !निरेन जी ने अपनी सुरीली आवाज़ मैं नए साल पर जो झलक हमें दिखाई है वह काबिलेतारीफ है !गीत और संगीत कर्णप्रिय है मेरी अभिलाषा है की मेरे गीत को कभी निरेन जी अपनी आवाज़ दें !इस खूबसूरत झलक के लिए पूरी टीम को मेरी और से बहुत बहुत शुभकामनाएं....

Anita kumar का कहना है कि -

खूबसूरत आवाज और खूबसूरत बोल…।बहुत ही सुन्दर एक और गीत्…।दाद देनी होगी सजीव जी की नजर को इतना अच्छा हीरा ढूढने के लिए। 2008 आप दोनो के लिए शुभ हो

Asha Joglekar का कहना है कि -

इतना सुमधुर गीत कि पूरा होने तक इसी में डूबी रही । आप और निरेन जी दोनों भधाई के पात्र हैं ।
आप दोनें को नया साल बहुत शुभ और आगे बढाने वाला हो ।

Asha Joglekar का कहना है कि -

मेरा मतलब है बधाई ।

icewind का कहना है कि -

Wow .. awesome song ... A friend of yours sent me the link to the song, and I love it ... Am forwarding the link to the site to my friends too .. expect this space to be filled with a lot more appreciative comments !!!

रंजू भाटिया का कहना है कि -

गीत के बोल बहुत सुंदर है ..बहुत ही सुंदर संगीत .बधाई आप को सजीव जी ..आवाज़ भ बहुत ही अच्छी लगी
हिंद युग्म को बहुत बहुत बधाई !!

Anonymous का कहना है कि -

Superb Niran, melodious composition

Sanjo

Dreams Unlimited का कहना है कि -

Hi Niran,
Its Awesome yaar.. Superb Lyrics and composition.All the best

Anonymous का कहना है कि -

Good work Niran!
All the best!
Sreekumar S Menon

Anonymous का कहना है कि -

congratulations for such an amazing composition...
the voice of the singer is awesome ...very melodious.. the lyrics r also gud...
ur work is really appreciable...

Manu का कहना है कि -

hey man this is really good..

the very best of luck on your endeavour.....

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)