फटाफट (25 नई पोस्ट):

Tuesday, January 22, 2008

अच्‍छा है कि लोगों का रुझान ग़ज़लों की ओर हुआ है और ये आज की भाग दौड़ वाली जिन्‍दगी में ज़रूरी भी है कि सुकून का कुछ काम भी किया जाए


लोगों ने काफी प्रतिक्रिया दी है पिछली कक्षाओं को लेकर और अब ऐसा लग रहा है कि ये साथ जम रहा है । यूनि ग़ज़ल शिक्षक के रूप में काम करते हुए पहले तो मुझे कुछ झिझक हो रही थी और ऐसा लग रहा था कि पता नहीं मुश्किल काम को कोई सीखना चाहेगा भी या नहीं । और वो भी इसलिये कि जब बिना व्‍याकरण के ज्ञान के ही शायर माना जा रहा है तो फिर ज़रूरत ही क्‍या व्याकरण को सीखने की ।

दरअसल में ग़ज़ल ध्‍वनि का खेल है पूरा का पूरा ग़ज़ल का काम जो है वो वैज्ञानिक आधार पर चलता है । वैज्ञानिक आधार का मतलब ये है कि ग़ज़ल को ध्‍वनि पर रचा जाता है । और आपके मुंह से निकलने वाले उच्‍चारण पर ही सारा सब कुछ निर्भर रहता है । अगर हम हिंदी के छंदों की बात करें तो वहां पर मात्राओं का खेल है वहां पर उच्‍चारणों का उतना महत्‍व नहीं है जितना मात्राओं का है । पर ग़ज़ल तो केवल और केवल ध्‍वनि पर ही चलती है । आपने क्‍या उच्‍चारण किया उस पर ही निर्भर करता है कि मात्राएं क्‍या होगी । गज़ल में ही ऐसा होता है कि हम दीवाना  भी कहते हैं और कभी दिवाना भी कहते हैं । हम दीवार भी कहते हैं और कभी दिवार भी कहते हैं । ये जो कुछ भी हो रहा है ये केवल इसलिये हो रहा है क्‍योंकि उच्‍चारण की सुविधा के कारण ये है । ध्‍वनि विज्ञान का अद्‌भुत उदाहरण है ग़ज़ल । यहाँ पर मात्राएँ आपके स्‍वर से निर्धारित होती हैं । हालाँकि हिन्दी छंद की तरह से यहां पर भी लघु और दीर्घ दो प्रकार की मात्राएं होती हैं पर यहां पर ये स्‍वतंत्रता होती है कि आप दो लघु को मिलाकर अपनी सुविधा से उसे एक दीर्घ के रूप में  ले सकते हैं ।

ये पूरी बात जो मैंने कही इसको रिफरेंस के रूप में याद रखें आगे आने वाले समय में हम बार-बार इसका  उपयोग करेंगें ।

चलिये कुछ और बातें की जाएं आज

रुक्‍न :-  अगर पूरे शेर को पाजेब माना जाए तो उस पाजेब में लगे हुए छोटे छोटे घुंघरू रुक्‍न हैं  इन रुक्‍नों से मिलकर ही शेर बनता है । अब रुक्‍न पर आने से पहले हम ये जानने का प्रयास करें क‍ि रुक्‍न पैदा कहां से हुआ । दरअस्‍ल में लघु या दीर्घ मात्राओं का एक निश्चित गुच्‍छा रुक्‍न कहलाता है । जैसे एक पुराना गीत है  मुहब्‍ब्‍त की झूठी कहानी पे रोए  इसको अगर देखा जाए तो इसमें तीन जगह विश्राम आ रहा है मुहब्‍ब्‍त----की झूठी----कहानी-----पे रोए ।  आप अब रुक-रुक कर के पढ़ें जहां पर मैंने डेश लगाऐं हैं वहां पर विश्राम देकर पढ़ें । आपको भी लगेगा कि हां ऐसा ही तो है विश्राम तो आ ही रहा है । ये जहां पर विश्राम आ रहा है वास्‍तव में वहां पर एक रुक्‍न पूरा हो रहा है । अब एक काम करें छोड़ दें मुहब्‍ब्‍त की झूठी कहानी पे रोए  को और ये देखें ललाला-----ललाला----ललाला------ललाला  । अब एक काम करें बार बार नीचे की पंक्तियों को पढ़ें बार बार

मुहब्‍ब्‍त----की झूठी----कहानी-----पे रोए

ललाला----ललाला----ललाला----ललाला 

बार बार पढ़तें रहें तब तक जब तक आपको ये न लगने लगे कि अरे दोनों में तो ग़जब का साम्‍य है । साम्‍य ये है कि दोनों का वज्‍़न एक ही है वज्‍़न वो क्‍या बला है । सब्र करिये आगे उसकी भी जानकारी आ रही है ।

तो रुक्‍न कुछ निश्चित मात्राओं का एक समूह है । और हम ये जान लें कि मात्राओं से मिलकर बनते हैं रुक्‍न, रुक्‍नों से मिलकर बनते हैं मिसरे, मिसरों से मिलकर बनते हैं शेर और शेरों से मिलकर बनती हैं ग़ज़ल । मतलब रुक्‍न ग़ज़ल की सबसे छोटी इकाई मानी जा सकती है । ऊपर क्‍या है ललाला-----ललाला----ललाला------ललाला  अब ये ललाला क्‍या है ये मात्राओं का एक तय गुच्‍छा है जिसमें 122  का क्रम है एक लघु फिर दो दीर्घ मात्राएं आ रहीं हैं । ल:लघु-ला:दीर्घ-ला:दीर्घ ( मु:1, हब्‍:2, बत:2)

बहर :- रुक्‍नों का एक पूर्व निर्धारित विन्‍यास ही बहर होता है । पूर्व निर्धारित का मतलब जो कि पहले से ही तय है और आप उसमें कुछ भी परिवर्तन अपनी ओर से नहीं कर सकते हैं । जैसे ललाला-----ललाला----ललाला------ललाला    ये पहले से ही तय है और इसमें रुक्‍नों का विन्‍यास 122-122-122-122  है ये एक तय विन्‍यास है पूरी की पूरी ग़ज़ल इसी विन्‍यास पर चलेगी आप किसी शे'र में इसे बदल नहीं सकते हैं । ये जो तय विन्‍यास है ये ही बहर कहलाता है । अगर आपने किसी शे'र में विन्‍यास में फेर कर दिया तो आपका शेर बेबहर हो जाता है खारिज हो जाता है । अर्थात जान लें कि पूरी की पूरी ग़ज़ल उसी बहर पर चलेगी देखें उसी गाने का अंतरा न सोचा, न समझा, न देखा, न भाला  बात वही चल 122-122-122-122 । हालंकि ये गीत है ग़ज़ल नहीं है पर ये बहर में है ।

वज्‍़न :-  सबसे आवश्‍यक शै: है ये । वज्‍़न का मतलब तो वही है जो होता है भार । जैसे 122  का मतलब होता है एक लघु के बाद दो दीर्घ । अब ये हो गया वज्‍़न अगर किसी फल वाले से पूछेंगें तो कहेगा कि पांच किलो वज्‍न है । और ग़ज़ल वाले से पूछेंगें तो कहेगा कि  ललाला  वज्‍न है । तो ये जो हमारा ललाला  है ये हमारा वज्‍़न है । और इस ललाला को अगर आपने कहीं पर  लालाला या लालाल या लालला  कर दिया तो मतलब ये है कि आपने डंडी मार दी रुक्‍न वज्‍़न से बाहर हो चुका है । मतलब ये कि पांच किलो होने से भी काम नहीं चलेगा पहले लघु है तो हर बार वो ही पहले रहे यहां पर जोड़ से काम नहीं चलता ।

प्रश्‍न उत्‍तर
शैलेश ने पूछा है

१) ग़ज़ल मै तुकांत शब जो है वो कुछ इस तरह से प्रयुक्त होता है
1-काफिया
२- काफिया
३- x
४- काफिया
५- x
६- काफिया
इसी तरह चलता रहता है
क्या इस से अलग तरह की भी कोई ग़ज़ल हो सकती है क्या?

उत्‍तर :- नहीं इससे अलग नहीं हो सकती है हां कुछ ग़ज़लें ऐसी होती हैं जिनमें मतला नहीं होता वो शेर से ही शुरू होती हैं ।

सजीव सारथी का कहना है कि -

गुरु जी, एक बात पूछना चाहूँगा, ये जो तखल्लुस है, इसे मतले में क्या कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है, या सिर्फ़ पहले मिसरे में हो ऐसा जरूरी है ?

उत्‍त्‍र :- सजीव जी आपने मकते को मतला लिख दिया है सुधार कर लें तखल्‍ल़ुस मकते में आता है मतले में नहीं और हां मकते के किसी भी मिसरे में आ सकता है ।

एक सवाल -
क्या यह अनिवार्य है की "तखल्‍लुस " हो ही ?
-- अवनीश तिवारी

उत्‍तर:- अवनीश जी ज़रूरी नहीं के तखल्‍लुस हो ही । मैं स्‍वयं ही अपनी ग़ज़लों में मकता नहीं रखता मुझे वो परंपरा पसंद नहीं है ।


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

29 कविताप्रेमियों का कहना है :

Anonymous का कहना है कि -

pankaj sir aaj rukan aur bahar ki jankari mili bahut achh a laga.gyan mein aur thodi si vrudhi ho gayi.sadar mehek

anuradha srivastav का कहना है कि -

पंकज जी सार्थक जानकारी कोशिश रहेगी कि लिखते समय ध्यान रखा जाये।

पारुल "पुखराज" का कहना है कि -

पंकज जी,नमस्कार्……गज़ल के नैन नख्श बहुत खूबसूरती से बता रहे हैं आप ,हम सब सीख रहे हैं…बहुत शुक्रिया……

Alpana Verma का कहना है कि -

*बहुत ही रोचक और उपयोगी जानकारी आज की कक्षा में दी गयी है..
*बहुत ही सरल उदाहरण से आपने आज के विषय को समझाया है.
धन्यवाद.

shivani का कहना है कि -

पंकज जी ,हम तो इन बातों से पूरी तरह अनजान थे !आपके द्वारा बताई गई सभी बातें सरलता से समझ आ रही हैं !
एक प्रश्न पूछना चाहती हूँ की क्या सभी ग़ज़लों मैं रुक्नों का विन्यास १२२-१२२-१२२ ही रहेगा अर्थात कोई भी ग़ज़ल हमेशा इसी बहर पर चलेगी इसमें कभी भी कोई बदलाव नही हो सकता ! इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए बहुत बहुत आभारी हूँ !धन्यवाद !

रंजू भाटिया का कहना है कि -

आपके आज के पाठ को पढ़ के जाना कि अभी तक बहुत सी बातों को सिर्फ़ इस लिए नही समझ पायी क्यूंकि उनकी भाषा कुछ समझ नही आई ..आपने बहुत सरलता से कई बातें समझा दी हैं .शुक्रिया !!

Anonymous का कहना है कि -

पंकज सर आज की इस विशेष जानकारी के लिए धन्यवाद
आलोक सिंह "साहिल"

पंकज सुबीर का कहना है कि -

धन्‍यवाद सभीका शिवानी जी मैंने एक उदाहरण दिया है कि ऐसा होता है । उसका मतलब ये नहीं है कि सभी ग़ज़लों में ऐसा ही होगा । आगे आगे सब कुछ आना है

विश्व दीपक का कहना है कि -

पंकज जी,
आपके कारण हिन्द-युग्म का माहौल गज़लनुमा हो चुका है। इस बात की मुझे विशेष खुशी है। चलिए अब गज़ल के क्षेत्र में हम भी अपनी पकड़ बना पाएँगे। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

-विश्व दीपक 'तन्हा'

गौरव सोलंकी का कहना है कि -

गुरुजी,
मात्राएँ गिनना भी सिखा दीजिए।

Sajeev का कहना है कि -

जी मैं भी गौरव की तरह पूचना चाहूँगा की मात्राएँ कैसे गिनी जाती हैं शयद ध्वनि से इसका ताल्लुक है, चंकी यह एक मशहूर गीत है, इसलिए समझ में आ रहा है पर किसी अनसुनी ग़ज़ल का उदाहरण देकर भी समझायें, जैसे अब इसी गीत में -
न सोचा ......न समझा ..... न देखा ..... न भाला,
तेरी आ........रजू ने...........हमे मा.. .... र डाला
क्या ये इस तरह से मात्र में आएगा, ?

सुनीता शानू का कहना है कि -

मुहब्ब्त इस रुक्न का वज्न कैसे जाना जायेगा...
मु-१,हब-२,ब्त,२ यह समझ नही आया...

प्यार में वज्न है २,१ तो इसमे एसे क्यूँ ब्त का १ ही होना चाहिये...
माफ़ी चाहती हूँ गुरूदेव जरा स्पष्ट किजिये समझ नही आ रहा...

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

गुरु जी,

तकनीकी दुनिया की तमाम खूबियों की एक ख़ामी यह है कि हमारे जैसे आलसी शिष्य समय पर कक्षा में नहीं आते। वो यह मान लेते हैं कि कक्षाएँ कहाँ जायेंगी, जब मन तब जाकर उनमें बैठ जायेंगे।

आपके इस पाठ को पढ़कर यह लगा कि वज़्न को समान विन्यास का ही रखना होगा। मतलब 122, 221, 111, 121 की तरह के वज़्नों का रुक्न नहीं हो सकता?

Anonymous का कहना है कि -

न सोचा= 122
न भाला= 122
par sir jee
न समझा 1112 huaaa
न देखा 1112

hame ye choutaa A kai baar preshaan karta hai :)
jaise

safar=111 hai
par jab aap
samajhaa =22(1+1,2) kah rahe hai to
safar= 21(1+1,2) nahi ho sakta kya ?

kuch aur gyaan dijiye hame........ buddhi thodi kam hai :( hamari

Anonymous का कहना है कि -

yah ek achchha lekha tha, lekin aapne ise bara complex kar ke pesh kiya, kahiin iska kaaraN jnaan jharana to nahiin, mere comment par punh vichaar karein...

krishnaa का कहना है कि -

sir, ek kavita bhej raha hoo, self compose ki hui :-

pyar ek ehsaas hai, pyar ek viswas hai
pyar har ek saas hai, na toote wo aas hai

pyar mein hasna bhi hai to pyar mein rona bhi
pyar mein kuch paakar baut kuch khona bhi
pyar kabhi dard hai to pyar kabhi dawa bhi
pyar kabhi aag hai to pyar kabhi hawa bhi
pyar kabhi bhool hai to kabhi ek yaad bhi
pyar sune dil ki fariyaad bhi
pyar kantaaa hai to ek gulaab bhi
pyar ek rasili sharab bhi
pyar patit pyar pawan hai
pyar sada manbhaawan hai
pyar kabhi Ram to kabhi Ravan hai
pyar hamesha geet gavan hai
pyar ek karma hai, pyar ek dharma hai
pyar dukhti ragon mein ek naya marm (sparsh) hai
pyar ek maa mein hai to pyar ek Pita mein
pyar kuran mein hai to pyar Geeta mein
pyar Ek hindu mein to pyar musalmaa mein
pyar hi to dosto es sarein jahan mein


----------- Kaisi lagi ye kavita Sir..................

------------ from krishnaa

----- krishnaa_gujrati@yahoo.co.in
K-36/4, jauhari bazar, chaukhamba, Varanasi, U.P. (India)
PIN-221001

Yogi का कहना है कि -

१) ग़ज़ल मै तुकांत शब जो है वो कुछ इस तरह से प्रयुक्त होता है
1-काफिया
२- काफिया
३- x
४- काफिया
५- x
६- काफिया
इसी तरह चलता रहता है
क्या इस से अलग तरह की भी कोई ग़ज़ल हो सकती है क्या?
उत्‍तर :- नहीं इससे अलग नहीं हो सकती है हां कुछ ग़ज़लें ऐसी होती हैं जिनमें मतला नहीं होता वो शेर से ही शुरू होती हैं
गुरु जी,
आपने कहा, कि गज़ल इस के इलावा नहीं हो सकती,
पर आपने वो गीत तो सुना ही होगा – “होंठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो”
वो गीत कुछ यूँ है, ज़रा ध्यान दीजियेगा

होंटों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो
बन जाओ मीत मेरे, मेरी प्रीत अमर कर दो

न उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन
जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन
नई रीत चला कर तुम ये रीत अमर कर दो

आकाश का सूनापन मेरे तनहा मन में
पायल छनकाती तुम आ जाओ जीवन में
सांसें दे कर अपनी संगीत अमर कर दो
सगीत अमर कर दो, मेरा गीत अमर कर दो

जग ने छीना मुझ से मुझे जो भी लगा प्यारा
सब जीता किये मुझ से मैं हर दम ही हारा
तुम हार के दिल अपना मेरी जीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो

अब मुझे ये बताएँ कि इस में तो काफ़िया कुछ इस तरह चल रहा है

काफ़िया
काफ़िया

x
x
काफ़िया

x
x
काफ़िया
काफ़िया

x
x
काफ़िया
काफ़िया

Deepak "बेदिल" का कहना है कि -

ji namshkaar...samjhaya achcha par muje bahar me kuch achchi taraha samjh nahi aaya ..jese la laa laa...kaaa kuch samjh nahi aaya ..jese aapne kaha 122..ye hote hai.to phale chota fir bada shabd huaa..fir jese mohobat..is me kaha chota kaha bada ...ye muje kuch samjh hi nahi aaya ...maaf kijiyega..dhanyewaad

दिपाली "आब" का कहना है कि -

@ yogesh ji

aapne jo geet pesh kiya hai
wo ek geet hai
ghazal mein sher hote hain
aur sher ke do misre hote hain

jaisa ki upar bataya gya ghazal ka wahi roop hai

kafiya
kafiya
*
kafiya
*
kafiya...

geet mein chand hota hai jo
do misre le leta hai.
isi liye usmein do misron ke baad jo teesra misra ata hai usme kafiya ho bhi sakta hai nahi bhi, kai geet aise hain jinmein kafiya naam ki koi cheez nahi hoti.. bas unhe gaya jaata hai..
par ghazl ke liye sabhi takneekiyan dekhni padti hain.

dhanyawaad.
Deep

Devi Nangrani का कहना है कि -

Kya hai khoya door rahkar pathshala se n poocho

ab kahaan se dor pakdein ye zara hamse kaho!!

bahut hi labhdaayak tipniyan hai jo bahut hi kargar hai.

Devi Nangrani

bipin का कहना है कि -

Guruji Pranam,
Itne saralta se aapne samjhaya ki
Ghazal jaisi jatil cheez bhi koi samajh sakta hai.

Meri prarthana hai zara Nazm ke bare me bataye.
Dhanyavaad.

Bipin Gupta

Unknown का कहना है कि -

KitKatwords - Kitkatwords is one of the best online English to Hindi dictionary. It helps you to learn and expand your English vocabulary online. Learn English Vocabulary with Kitkatwords. Visit: http://www.kitkatwords.com/

Unknown का कहना है कि -

gurujee abhi-abhi to pad raha hu
paduga to kuch karunga -

Unknown का कहना है कि -

mera a samjah mai nahi ata guru jee suru kaha se karu

Unknown का कहना है कि -

los angeles clippers jerseys
michael kors outlet
michael kors handbags
carolina jerseys
oklahoma city thunder
reebok shoes
new balance outlet
tiffany and co
vikings jerseys
under armour outlet

Unknown का कहना है कि -

यादों का हिसाब रख रहा हूँ
सीने में अज़ाब रख रहा हूँ

तुम कुछ कहे जाओ क्या कहूँ मैं
बस दिल में जवाब रख रहा हूँ

sir jase do shair he ye in me bahar or wazan samjhye plz ?

prince का कहना है कि -

सर अगर हमे ग़ज़ल के बारे में कुछ भी ज्ञान न हो और ना ही हमे शे'र के बारे में फिर हम लिखतें है तो उसे सही कैसे बिठाया जाए शब्दो को

शिवकवी का कहना है कि -

मै मराठी गझलकार हू।
पहलीबार हिंदी गझल सिख रहा हू।

NatalieMason का कहना है कि -

I am often to blogging and i really appreciate your content. The article has really peaks my interest. I am going to bookmark your site and keep checking for new information.

Visit Web
Heideenytes.com
Information

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)