फटाफट (25 नई पोस्ट):

Tuesday, January 01, 2008

नव वर्ष पर पहली कविता


हिन्द-युग्म ने लेखकों, चित्रकारों, फ़ोटोग्राफ़रों आदि से नववर्ष पर उनके विचार माँगे थे। सबसे पहली कविता के रूप में हमें कवयित्री महक की कविता प्राप्त हुई है। एक-एक करके हम अन्य रचनाएँ प्रकाशित करेंगे।

शीर्षक - नयी दिशा,नयी उड़ान

कवि का नाम -महक


जीवन का एक और पन्ना पलट गया
अगला अध्याय लेकर आया, एक और साल नया

पिछला जो अच्छा है ,उसको साथ लेकर चलना
पिछला जो बुरा था, उसको नये साल में भूलना

नये सपनों के साथ हो तेरी नयी उमंगे
जीवन डोर वही पुरानी पर उड़ाओ नयी पतंगे

करके अपना बुलंद हौसला, आगे तुम राही बढ़ना
पिछली ग़लतिया ना दोहराए, उनसे सबक सिखना

जीवन में तूफ़ानो का सामना नयी हिम्मत से करना
खुद को कर मजबूत इतना, मुश्किलो से ना डरना

जीवन है अथांग सागर , सदैव इस में बहाना है
तेरी कश्ती को साहिलोपे,तुझे खुद संभालना है

प्रेमभाव, आदर, भक्ति, विश्वास पर सदा अटल रहना
किसीको बुरा लागे कभी, कोई अपशब्द ना कहना

ख्वाहिश और कोशिश की गठरी सदा संग रखना
अब गुजरा साल बीत गया,चढनी है नयी चढ़ान

एक नये क्षितिज की और तुम्हें है उड़ना
एक नयी दिशा में लेकर एक नयी उड़ान

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

13 कविताप्रेमियों का कहना है :

Sajeev का कहना है कि -

एक नये क्षितिज की और तुम्हें है उड़ना
एक नयी दिशा में लेकर एक नयी उड़ान
बहुत अच्छी सोच महक, यही है नए साल का सन्देश बधाई

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

महक जी,

बहुत अच्छी रचना है आपकी नव वर्ष पर। आपको नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।

*** राजीव रंजन प्रसाद

शोभा का कहना है कि -

महक जी
नव वर्ष पर आपने बहुत अच्छा लिखा है । इसीप्रकार लिखती रहो । नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ

seema gupta का कहना है कि -

Success is not the key to happiness.

Happiness is the key to success.

If you love what you are doing, you will be happy and successful ...

Have a Successful Year ahead!!!
WISH U A VERY HAPPY & A PROSPEROUS NEW YEAR

विश्व दीपक का कहना है कि -

एक नये क्षितिज की और तुम्हें है उड़ना
एक नयी दिशा में लेकर एक नयी उड़ान

महक जी , बड़ी हीं आशावान कविता है आपकी। हदय का रोम-रोम उम्मीदों से भर गया है। बस कुछ शिल्प संभालिये। कथ्य में कोई कमी नहीं।

नववर्ष की आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ।
-विश्व दीपक 'तन्हा'

Anonymous का कहना है कि -

महक जी बहुत ही अच्छी सोंच
जीवन है अथांग सागर , सदैव इस में बहाना है
तेरी कश्ती को साहिलोपे,तुझे खुद संभालना है
बहुत बहुत बधाई
आलोक सिंह "साहिल"

Alpana Verma का कहना है कि -

महक,
कविता में आप के भाव अच्छे हैं.
पदों की रचना पर और ध्यान दें.
दो-तीन बार पढ़ कर देखें, कविता में शब्दों का कहाँ बैलेंस नहीं हो रहा आप को ख़ुद पता चल जाएगा.
अच्छा प्रयास है.लिखती रहिये.

डा.संतोष गौड़ राष्ट्रप्रेमी का कहना है कि -

एक नये क्षितिज की और तुम्हें है उड़ना
एक नयी दिशा में लेकर एक नयी उड़ान
वाह महक जी आनन्द आ गया.
आप इसी तरह हिन्दी जगत को महकाती रहे
इन्ही शुभकामनाओँ के साथ्

अभिन्न का कहना है कि -

एक नये क्षितिज की और तुम्हें है उड़ना
एक नयी दिशा में लेकर एक नयी उड़ान
.....नव वर्ष पर हौसलों से भरी कविता का सुस्वागतम
लिखते रहिये

विभा रानी श्रीवास्तव का कहना है कि -

आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 02 जनवरी 2016 को लिंक की जाएगी ....
http://halchalwith5links.blogspot.in
पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

वैद्य.सुनीता अग्रवाल का कहना है कि -

बहुत ही प्रेरक रचना है जीवन की नई उड़ान नये आशा के साथ उड़ने का संदेश दिया है आपने धन्यवाद नमस्ते।

वैद्य.सुनीता अग्रवाल का कहना है कि -
This comment has been removed by the author.
कवयित्री , लेखिका का कहना है कि -

बहुत सुंदर

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)