फटाफट (25 नई पोस्ट):

Thursday, December 20, 2007

तुम भी आ जाना



यादों की डगर पर जब हो कोई आशियाना
लिख के कोरे कागज पर ख़त उनका दे जाना
शब के सन्नाटों में जब कोई दर्द छेड़े तराना
भीगी पलकों के वह आंसू मुझे दे जाना

चुपके से लिख लेना लकीरों में नाम मेरा
शबे तन्हाई में फ़िर आवाज़ दे के बुलाना
लिखा है जिस गजल को इंतज़ार में मेरी
बस वही गजल आ के मुझे सुना जाना

मचल रही हैं कई आरजू कई ख्वाशिएँ दिल में
दिल की बढती तड़प को एक सकून दे जाना
कभी यूं ही कर देना हैरान मुझे अपने आने से
कभी बहती हवा की खुशुबू में तुम भी आ जाना !!

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

23 कविताप्रेमियों का कहना है :

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

शब के सन्नाटों में जब कोई दर्द छेड़े तराना
भीगी पलकों के वह आंसू मुझे दे जाना

कभी यूं ही कर देना हैरान मुझे अपने आने से
कभी बहती हवा की खुशुबू में तुम भी आ जाना !!

गुदगुदाने गुनगुनाने वाली रचना।

*** राजीव रंजन प्रसाद

Unknown का कहना है कि -

ye kabita lagta hai shaam ho lika hoga jab godhuli ka samay hoga gahrai hai kabita main aur kuch aasaayain bhi .

ye hi likte rahiyega .......

entjaaar nai kavita ka .........
ur subh chintak

Mohinder56 का कहना है कि -

रंजना जी,

रचना के भाव पक्ष तो गहरे हैं परन्तु शिल्प की कमी है..ईंट के उपर ईंट वाली बात नहीं बनी... साथ ही इस को और विस्तार दिया जा सकता था...

आखिरी दो लाईनें सटीक लगीं
कभी यूं ही कर देना हैरान मुझे अपने आने से
कभी बहती हवा की खुशुबू में तुम भी आ जाना !!

नीरज गोस्वामी का कहना है कि -

शब के सन्नाटों में जब कोई दर्द छेड़े तराना
भीगी पलकों के वह आंसू मुझे दे जाना
रंजू जी
वाह...बहुत दर्द है आप की इन पंक्तियों में. बधाई.
यूँ ही लिखती रहें.
नीरज

राजीव तनेजा का कहना है कि -

"तुम भी आना" कह के ...

"तुमने पुकारा और हम चले आए...

जान हथेली पे ले आए रे"......
जान हथेली पे रखने जैसी कोई सिचुएशन तो नहीं है यहाँ...बस ऐसे ही लिख दी

कविता पसन्द आई आपकी...

यूँ ही लिखती रहे और बाकि सभी से कुछ ना कुछ सीखती रहें..अपने को तो इतनी समझ नहीं है

Sanjeet Tripathi का कहना है कि -

ए लो कल्लो बात, किधर आना है कुछ अता-पता तो लिक्खा होता जी। ;)

सुंदर लिखा है।

Avanish Gautam का कहना है कि -

जब कोई ऐसे बुलाए तो कौन ना आए :)
शुभकामनाएँ

seema gupta का कहना है कि -

चुपके से लिख लेना लकीरों में नाम मेरा
शबे तन्हाई में फ़िर आवाज़ दे के बुलाना
लिखा है जिस गजल को इंतज़ार में मेरी
बस वही गजल आ के मुझे सुना जाना
"bhut acchee dard or umeed bhree kavita hai, muje bhut pasand aae. all the best"

Regards

Unknown का कहना है कि -

रंजना जी !

चुपके से लिख लेना लकीरों में नाम मेरा
शबे तन्हाई में फ़िर आवाज़ दे के बुलाना
लिखा है जिस गजल को इंतज़ार में मेरी
बस वही गजल आ के मुझे सुना जाना

कभी यूं ही कर देना हैरान मुझे अपने आने से
कभी बहती हवा की खुशुबू में तुम भी आ जाना

बड़ी गहराई से लिखते हैं आप काव्य और शिल्प की बात मैं यहाँ नहीं करूंगा पर भाव पक्ष .... अनुपम रहता है आपकी गजलों में

anuradha srivastav का कहना है कि -

शब के सन्नाटों में जब कोई दर्द छेड़े तराना
भीगी पलकों के वह आंसू मुझे दे जाना

कभी यूं ही कर देना हैरान मुझे अपने आने से
कभी बहती हवा की खुशुबू में तुम भी आ जाना !!
रंजना जी बहुत खूबसूरती से लिखा है।

Atul Chauhan का कहना है कि -

"मचल रही हैं कई आरजू कई ख्वाशिएँ दिल में
दिल की बढती तड़प को एक सकून दे जाना"
वाह! इन दो लाइनों ने तो सारी रातों की नींद उडा दी। बहुत अच्छी रचना है। मगर रंजू जी, "सुकून" देने वाली/वाला क्या वाकई इस धरती पर मिलते हैं,जरा बताईयेगा…?

शोभा का कहना है कि -

रंजना जी
काफी भाव भरी रचना है.
मचल रही हैं कई आरजू कई ख्वाशिएँ दिल में
दिल की बढती तड़प को एक सकून दे जाना
कभी यूं ही कर देना हैरान मुझे अपने आने से
कभी बहती हवा की खुशुबू में तुम भी आ जाना !!

Sajeev का कहना है कि -

andaaz wahi hai par khushboo nayi hai , har baar aisa kaise kar paati hain aap ?

Anita kumar का कहना है कि -

रंजना जी बहुत ही सुन्दर कविता लिखी है

कभी यूं ही कर देना हैरान मुझे अपने आने से
कभी बहती हवा की खुशुबू में तुम भी आ जाना !!

बहुत ही सुन्दर ख्याल है

Anonymous का कहना है कि -

बहुत खूब|
विचार बहुत अच्छे है |
सुंदर

अवनीश तिवारी

vipin chauhan का कहना है कि -

मचल रही हैं कई आरजू कई ख्वाशिएँ दिल में
दिल की बढती तड़प को एक सकून दे जाना
कभी यूं ही कर देना हैरान मुझे अपने आने से
कभी बहती हवा की खुशुबू में तुम भी आ जाना !!

वाह रंजना जी ,बहुत खूब बात की है आप ने आनंद आ गया पढ़ कर
वाह

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

भाव बहुत ही गहरे हैं
अन्दर दिल तक ठहरे हैं
और तुम्हें क्या लाइन लिखूँ
भावों का टर्बाइन लिखूँ

- जय हिन्द जय हिन्दी

आलोक साहिल का कहना है कि -

चुपके से लिख लेना लकीरों में नाम मेरा
शबे तन्हाई में फ़िर आवाज़ दे के बुलाना
लिखा है जिस गजल को इंतज़ार में मेरी
बस वही गजल आ के मुझे सुना जाना

रंजू जी आनंद आ गया
बहुत बहुत बधाई
आलोक सिंह "साहिल"

Alpana Verma का कहना है कि -

रंजू जी,
भाव बहुत हैं आप की इस रचना में-
''लिखा है जिस गजल को इंतज़ार में मेरी
बस वही गजल आ के मुझे सुना जाना''
क्या बात है! : ) बहुत अच्छे!
सीधी सादी सी लेकिन भावों से लदी हुई --अच्छी रचना है-चित्र रचना के मिजाज से एकदम मेल खाता है.

RAVI KANT का कहना है कि -

कभी यूं ही कर देना हैरान मुझे अपने आने से
कभी बहती हवा की खुशुबू में तुम भी आ जाना

रंजना जी, सशक्त प्रस्तुति!पढ़कर आनंदित हो उठता है मन।

Dr. sunita yadav का कहना है कि -

यादों की डगर पर जब हो कोई आशियाना
लिख के कोरे कागज पर ख़त उनका दे जाना
शब के सन्नाटों में जब कोई दर्द छेड़े तराना
भीगी पलकों के वह आंसू मुझे दे जानामचल रही हैं कई आरजू कई ख्वाशिएँ दिल में
दिल की बढती तड़प को एक सकून दे जाना
कभी यूं ही कर देना हैरान मुझे अपने आने से
कभी बहती हवा की खुशुबू में तुम भी आ जाना !!
बहुत सुंदर रचना रंजू जी ! बधाई !

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

इस बार की रूमानी कविता बहुत ही तपा-तपाकर लिखी है। बधाई।

आप समकालीन प्रेम कवियों को भी पढ़ें, क्योंकि वो काफी आगे निकल गये हैं। सभी ने विलियम वर्सवर्थ को ज़रूर पढ़ा होगा। उनकी प्रेम कविताएँ भी अप्रत्यक्ष रूप से समाज, देश की बात करती थीं। हमें तो अब तक बहुत आगे निकल जाना चाहिए था।

Anonymous का कहना है कि -

अच्छी रूमानी कविता पर .....................कुछ अधूरी सी लगी .....................कुछ अन्तरा और होनी चाहिए

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)