मित्रो,
वरिष्ठ कथाकार सूरज प्रकाश जी आज सुबह-सुबह (लगभग ७ बजे) एक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये। उन्हें नोएडा सेक्टर ६२ में आज ही एक सेमिनार (रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित) में व्याख्यान के लिए पहुँचना था। सुबह ७ बजे के करीब वे फ़रीदाबाद से अपने पिता जी के साथ बाइक पर सवार होकर नोएडा के लिए रवाना हुए। रास्ते में किसी भारी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
काफ़ी देर तक उनकी गाड़ी और वो वहीं पड़े रहे। बाद में कुछ लोगों ने इनके मोबाइल से उनके घरवालों को कॉल किया और उन्हें फ़ोर्टिस (एस्कार्ट्स) अस्पताल, फ़रीदाबाद में भर्ती कराया गया।
फ़िलहाल वो वहाँ ICU (गहन चिकित्सा एकक) में भर्ती हैं और डॉक्टरों का कहना है कि अगले ४८ घण्टों तक उनको ICU में रखना होगा। उनके पिताजी को भी हल्की चोटें आई हैं।
संकट के इस घड़ी में पूरा हिन्द-युग्म परिवार उनके साथ है।
हम समय-समय पर उनकी खोज़-ख़बर आपको देते रहेंगे।
आइए हम सभी दुआ करें कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जायें।
अपडेट (8:10 PM, 10/12/07)
सूरज जी होश में है, वो इशारों में बात भी कर रहे हैं। उनकी पसली की एक हड्डी टूटी है। कल सुबह पैर का ऑपरेशन होगा। किसी कार ने टक्कर मारी थी।
डाक्टरों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। उनके पिता जी को अभी भी होश नहीं आया है।
अपडेट (2:23 PM, 11/12/2007)
सूरज जी के पिता जी अब होश में हैं। सूरज जी के पैर का ऑपरेशन कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है। दुबारा CT स्कैन होगा, फेफडें में चोट है, जब उससे निजात मिल जायेगी तब आगे की शल्य-चिकित्सा होगी।
अपडेट (6:14 PM, 12/12/2007)
शोभा महेन्द्रू जी को ४-५ मिनट के लिए ICU के अंदर सूरज प्रकाश जी से मिलना हुआ। उन्हें बहुत दर्द है, वो अधिक बोल नहीं पा रहे हैं। बस १-२ शब्दों का आदान प्रदान हुआ। ऑपरेशन आज भी टाल दिया गया है। कल परिस्थितियाँ ठीक रहीं तो कल ऑपरेशन होगा।
अपडेट (1:30 PM, 13/12/2007)
अभी कुछ ही समय बाद यानी दोपहर २ बजे से सूरज प्रकाश जी के घुटने का आपरेशन शुरू होने वाला है।
अपडेट (5:47 PM, 13/12/2007)
सूरज प्रकाश जी के पैरों का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है तथा अभी-अभी उन्हें वापस आई.सी.यू में शिफ्ट कर दिया गया है। संभव है कल उन्हें आई.सी.यू से किसी केबिन में शिफ्ट किया जाये।
अपडेट (12:50 AM, 14/12/2007)
सूरज जी को आई.सी.यू से थोड़ी देर में निकाल कर आई.एम.सी.ए. में शिफ्ट किया जायेगा। यह उनकी स्पाईन ईंजुरी के लिये गहन चिकित्सा तथा देखभाल के लिये किया जा रहा है। उनकी स्थिति पहले से बेहतर है।
अपडेट (3:22 PM, 15/12/2007)
कथाकार सूरज प्रकाश को ICU से निकालकर एस्कार्ट हास्पिटल, फ़रीदाबाद के राजनंदा वार्ड के बेड न॰ ७ पर शिफ़्ट कर दिया गया है। जो उनसे मिलने को इच्छुक हैं वो प्रतिदिन शाम 4:30 से 5:30 के मध्य मिल सकते हैं।
अपडेट (11:00 AM, 24/12/2007)
सूरज प्रकाश जी को हास्पिटल से छुट्टी मिल गई है। अब वो कुछ दिनों फरीदाबाद में ही अपने भाई के यहाँ आराम करेंगे, फिर वापस महाराष्ट्र चले जायेंगे। बधाई।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
55 कविताप्रेमियों का कहना है :
संकट के इस समय में मैं सूरज जी और उनके परिवार के साथ हूँ और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ .
प्रार्थनाएं बहुत कुछ कर सकती हैं.
मैं ईश्वर से उनके लिए प्रार्थना कर रही हूँ.
भगवान् सूरज प्रकाश जी को जल्द से जल्द ठीक करेंगे.
हम सभी उन के साथ हैं.
उनको कुछ नहीं होगा. इश्वर हमारे साथ है.
नीरज
अल्पना जी का कहना बिलकुल ठीक है। हमारी प्रार्थनाएँ हमसे ४८ घण्टों का इंतज़ार नहीं करवायेंगी। वो जल्दी ठीक हो जायेंगे।
ईश्वर आपको शीघ ही स्वस्थ्य करे,
हमारी शुभ कामनाए आपके साथ हॅ!
अग्रज सूरज प्रकाश जी बहुत ही शीघ्र अस्पताल से स्वस्थ होकर हमारे बीच अगली कहानी सुनायेंगे और हम सब फ़िर बच्चों की तरह सुनते हुए उनके सामने जल्दी ही बैठे होंगे
1indiaसूरज जी हमारी शुभकामनांए आपके साथ हैं। मै ईश्वर से आपके लिए दुआ करूगां।
hamari duaaein unke saath hain.. bhagwan sab achha karenge..
suraj ji ke saath hue dukhad haadse ke baare mein padh kar bahut dukh hua .....ishwar se hamari vinti hai ki unka swasthya jald hi theek ho jaye ....hamari duayein unke saath hein.....
हम सब सुरजप्रकाश जी से एक नयी कहानी सुनने के लिये व्याकुल है... और वो हमे सुनायेगें... ४८ घंटे तो बहुत देर की बात है, कुछ ही क्षणों मे उनकी अच्छे होने की खबर आयेगी...हमे अपनी प्रार्थनाओं पर विश्वास है...
ईश्वर से श्री सूरज प्रकाश जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि वह जल्द ही हमारे बीच आ कर एक और कहानी सुनायेंगे.
वे जल्दी अच्छे हो जयेंगे.. मुझे भगवान पर भरोसा है वो हमारी प्रार्थना जरूर सुनेंगे..
सही कहा अल्पनाजी,
सच में, प्रार्थनाएँ बहुत कुछ कर सकती हैं। हम सब की प्रार्थानाएँ जल्द ही अपना असर दिखायेंगी और सूरजप्रकाश जी I.C.U से निकलकर जल्द ही हमारे समक्ष उपस्थित होंगे...
मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हूँ!
सूरज जी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ कर हमारे बीच होंगे। हमारी प्रार्थनायें उनके साथ हैं।
*** राजीव रंजन प्रसाद
ishwar kare wo jaldi swasthha ho
meri yahi prarthhna hai
pankaj ramendu manav
सूरज जी और उन के पिताजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है और उनके परिवार के साथ पूरी संवेदना. उम्मीद है वे जल्दी घर लौट आयेंगे.
सूरज जी जल्दी ही ठीक हो कर फ़िर हमारे साथ होंगे ,ईश्वर से यही प्रार्थना है हमारी !!हम सभी साथ हैं उन के!!
मैं यह जानकर हतप्रभ हूँ, मैं अपने खुदा से कामना करता हूँ की सूरज जी जल्द ही ठीक होकर हमारे बीच फ़िर अपने आशीर्वादों के साथ आ जाएं.जब तक वो अस्पताल में रहेंगे टैब तक हमें उनकी घोर कमी सालती रहेगी.
दुआओं सहित
अलोक सिंह "साहिल"
देखिये सूरज का जो काम है वो तो उसे करना ही होगा...वैसे ही सूरज प्रकाश जी का जो काम हिन्द-युग्म पर अभी अधूरा है उन्हे पूरा करना ही होगा...मुझे पूरा विश्वास है वो ठीक हो जायेंगे...प्रार्थना में बहुत बड़ी शक्ति है...जो सारी कायनात को हिला कर रख सकती है...आप सब बेफ़िक्र रहे उस इश्वर पर भरोसा रखें...बहुत ही दयालु हैं वो हमें अवश्य सुनेंगें...धीरज की इस घड़ी में पूरा हिन्द-युग्म और बाकी सभी रचनाकार भी उनके साथ है...
सुनीता(शानू)
मेरी भी भगवान् से यही प्रार्थना है की वो जल्दी स्वास्थ्य लाभ करें.
ओह । सूरज जी आप जल्दी स्वस्थ हों । अभी तीन दिन पहले तो आपसे बात हुई थी । आपने मेरा ब्लॉग पढ़कर मेरा हौसला बढ़ाया था और साथ में बस्तर यात्रा का न्यौता भी था । ये अचानक क्या हुआ ।
स्वस्थ हो जाएं फिर हमें साथ में बहुत कुछ करना है सूरज जी ।
सूरज जी जल्द स्वथ्य होकर हमारे मध्य होगें, दिल से की गई प्रार्थना कभी खाली नही जाती है। रामजी हमारे साथ है।
सूरज प्रकाश जी के बारे में यह दुखद समाचार हतप्रभ करने वाला है...
हम सब की दुआएं उनके साथ है.....वो जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे....
ईश्वर सुरज जी व उनके पिता जी को जल्द ही स्वस्थ कर देगा,
इतने लोगों की प्रार्थना ठुकरा देना उसके लिए कठिन है।
आप सभी की प्रार्थना सुन ली गई है...नीरज जी के द्वारा पता चला की सूरज जी अब खतरे से बाहर है...अब जल्द ही घाव भी भर जायेंगे..और वो हमारे साथ होंगे...
सुनीता(शानू)
सूरज प्रकाश जी आप जल्दी से ठीक होकर आ जाएँ...हम सभी आपकी राह तक रहे हैँ...
ईश्वर की कृपा से सूरज जी जल्द स्वस्थ होंगे, यही कामना है।
मित्रो,
सूरज जैसा सच्चा मित्र इस युग में विलुप्तप्रायः प्रजाति कहा जा सकता है। मैं हाल ही में मुंबई के नानावटी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा था। सूरज और उसके परिवार ने मेरी दिलो जान से सेवा की और अस्पताल में मेरे साथ रहे। सूरज पिछले एक दशक से कथा यू.के. के लिये निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। हम सब का प्यार न केवल उनको बल्कि उनके पिताश्री को भी सेहत प्रदान करेगा। उनके पिता श्री नानक चन्द जी ने मेरी 12 कहानियों का उर्दू में अनुवाद किया था। मेरे लिये वे पिता समान हैं। मैं, मेरा निजी परिवार एवं कथा यू.के. परिवार सूरज एवं उनके पिताश्री की लम्बी एवं सेहतमन्द उम्र की कामना करता है। - तेजेन्द्र शर्मा, लंदन
suraj ji ab khatre se bahar hain , yah bahut achchi baat hai.. hamari prarthanayen rang la rahi hain
सूरज प्रकाशजी व उनके पिताजी जल्द ही स्वस्थ हो लौटेंगे, हमारी प्रार्थनाएं काम करेगी.
ईश्वर को धन्यवाद कि सूरज जी को होश आ गया.
मगर हमें प्रार्थना जारी रखनी है जब तक वह सेहत मंद नहीं हो जाते.
उन के पिता जी को भी जल्द ही होश आ जाएगा.हम सभी की प्रार्थनाएं उन के साथ हैं.
ईश्वर उन के परिवार जन को भी हिम्मत और हौसला दे .ऐसी प्रभु से प्रार्थना है .
खुशी हुई जानकर कि suraj जी अब होश में है,हम दुआ करते हैं कि उनका operation safal रहे और वो जल्द हमारे बीच हों.
duaon सहित
alok singh "sahil"
तेजेन्द्ग जी से समाचार मिला कि भाई सूरज एवं उनके पिता श्री नानक चन्द एक सड़क दुर्घटना में घायल हो कर आई.सी.यू. में दाखिल हैं। उन्हीं से आपके ब्लॉग के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई। सूरज जी जब इंदु शर्मा कथा सम्मान के सिलसिले में लन्दन आते हैं तो उनसे मुलाक़ात होती है। अबकी बार मेरी भारत यात्रा में भी उनसे मिलने का अवसर प्राप्त हुआ था। इन कठिन क्षणों में हमारी दुआएं मधु जी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हैं। सूरज भाई और उनके पिता जी शीघ्र स्वस्थ हो कर अस्पताल से बाहर आएं - यही हमारी कामना है। - ज़कीया ज़ुबैरी, लंदन
सूर्य प्रकाश जी ,
मै आपके अछे स्वास्थ्य की भगवान से दुआ करता हू.. और उम्मीद करता हू.. आप जल्दी से पूरी तरह ठीक हो जाए..
हम सब की दुवायेई आपके साथ है..
और दुवाओं मैं बहुत असर होता है ,.अगर सच्चे दिल से मांगी जाये तो...
सादर
शैलेश
sehat mein pragati sunkar acchha laga.
jaldi hi sabkuchh pahle jaisa ho jayega.
ummidon sahit
alok singh "Sahil"
Shraddheya Suraj jee ka accident hua. Bahut dukhad ghatana hui. Hum sab Iswhar se unke jaldi acchhe hone ki kamana karte hain.
Kumud Adhikari,
Nepal
Shraddheya Suraj jee ke pitajee aur Suraj jee ke liye Hum Sare Nepaliyon ki taraf se Dua karte hain.
Jankar santosh hua ki unke swasthya mein sudhar ho raha hai.
Kumud Adhikari
Nepal.
kuch samay se net par nahi baith paa raha tha, aaj jaise hi log in kiya to yeh dukhdayak khabar padhne ko mili. mujhe to yeh khabar padhte hi us din ki baithak yaad aa gayi jab hum sabhi Sooraj prakash ji ke saath baithe unki kahani sun rahe the. bhagwan unko deerghaayu pradan karen.
aaj suraj ji aur unke pitaji ki tabiyat kaisee hai?kripya update karen.kya suraj ji icu se bahar aa gaye?
dhnyawad.
सूरज जी आप जल्दी से ठीक हो जाए..
suraj prakash jee ke swasthya ke liye ishvar se yahi prarthanaa hai ki ve jald se jald purva vat swastha ho jaye...
Vijaykumar Dave
'वो' कृपालु है और मैं करबद्ध।
प्रार्थना फलीभूत होगी और सूरज प्रकाश जी शीघ्र स्वस्थ होकर हमारे मध्य होंगे।
प्रवीण पंडित
ईश्वर सूरज जी को सलामत रखेगा, ऐसा पूरा विश्वास है |
अवनीश तिवारी
suraj jee jaldi hi swastha hokar ghar lautenge..
ishwar hamari prarthna avshya sunenge.
सूरज जी की जिजीविषा उन्हें जल्दी ही स्वस्थ कर के पहने की तरह हमारे बीच ले कर आएगी।
सूरज जी आपकी तबियत में सुधर जानकर खुशी हुई.
हमारी दुआएं आपके साथ हैं, आप बहुत जल्द अस्पताल की चारदीवारी से बाहर अपने परिजनों के बीच होंगे.
दुआओं सहित
आलोक सिंह "साहिल"
श्रद्धेय सूरज जी
यह जानकर अच्छा लगा कि आपकी स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। ईश्वर से प्रार्थना यही है कि आप जल्द से जल्द ठीक हों।
कुमुद अधिकारी।
परमात्मा सूरज जी को शीघ्र स्वास्थ्यलाभ दे।
mein, surajji kee patni madhu, aap sabhee kee aabhaaree hoon ki aap sabhee ki shubh kamanaaoN kee vajah se surajji ICU se bahar aa gaye hain aur swasth laabh kar rahe hein.
aap sabhee ki samvedansheelata aise hi banee rahee. aap sabhee ka tahe dil se aabhaar.
madhu.
कभी नहीं डूबते 'सूरज', विपत्ती की घटाओं से
कभी भूधर नहीं हिलते,जबर जोरों हवाओं से
तेरी काया पर हैं जो जख्म, भरेंगे बस क्षणों मे ही
हमने सागर को भरते देखा है दिल की दुआओं से.
मेरी दुआ में जो थोड़ा भी असर है ईशवर,
तुम उनकी मदद करना तुम हो परमेशवर,
HINDYUGM ke sabhee dostoN ko CHRISTMAS aur NAV VARSH ki shubh kamna.
SURAJ AUR MADHU.
aap sabhee kee duaaoN ne apna asar dikhaya hai aur surajprakash ko aaj hospital se chhuttee mil gayee hai. wey kucch din faridabad mein hi apane bhai ke ghar aaram karenge aur ooske baad mumbai aayenge.
aap sabhee ka aabhaar.
madhu.
अच्छी ख़बर देने के लिए धन्यवाद.
सूरज जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं.
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)