फटाफट (25 नई पोस्ट):

Wednesday, November 07, 2007

सदस्य ऋषिकेश खोडके की काव्य-पुस्तक का विमोचन


रिपोर्ट


दिनांक २६ अक्टूबर २००७ को हिन्द-युग्म के सदस्य ऋषिकेश खोडके 'रूह' के काव्य संग्रह "शब्द यज्ञ" का लोकार्पण समारोह हिन्दी भवन (महादेवी वर्मा कक्ष) मे सम्पन्न हुआ माननीय श्री देवेन्द्र दीपक जी (निदेशक, म.प्र. साहित्य अकादमी) ने समारोह के मुख्य अतिथि होने का एवं माननीय श्री कैलाशचन्द्र पंत जी (महामंत्री, राष्ट्रभाषा प्रचार समिति) ने समारोह के विशिष्ट अतिथि होने का सम्मान हमे दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री राजेन्द जोशी (वरिष्ट पत्रकार एवं साहित्यकार) जी द्वारा की गई

समारोह का संचालन श्रीमती साधना शुक्ला जी (सचिव, प्रखर 'सामाजिक, साहित्यक एवं सांस्कृतिक संस्था') द्वारा किया गया साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं इस काव्य संग्रह को पाठको समक्ष लाने मे भी श्रीमती साधना शुक्ला जी (सचिव, प्रखर) का अतुलनीय प्रयास रहा

लोकार्पण समारोह का प्रारंभ दीप-प्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से किया गया तदोपरांत प्रखर संस्था द्वारा साहित्य जगत के अतिवरिष्ठ साहित्यकारों १. श्रीमती निर्मला जोशी २. श्री चन्दप्रकाश जायसवाल ३. श्रीमती शीला टंडन ४. कु. इअनिड जोब ५. श्री महेश सक्सेना ५. श्रीमती प्रमिला नवल का सम्मान श्रीफल एवं शाल द्वारा किया गया एवं इसके बाद मुख्य अतिथियों का भी श्रीफल एवं शाल द्वारा सम्मान किया गया

"शब्द यज्ञ" का लोकार्पण मुख्य अतिथियों माननीय श्री देवेन्द्र दीपक जी , माननीय श्री कैलाशचन्द्र पंत जी ,माननीय श्री राजेन्द जोशी के द्वारा किया गया एवं एक प्रति मुख्य अतिथियों ने अपने हस्ताक्षर कर ऋषिकेश जी को प्रदान की।

"शब्द यज्ञ" काव्य संग्रह की समीक्षा श्री हूकूम सिंह 'विकल' एवं श्रीमती शीला टंडन द्वारा की गई और इस संग्रह में क्या अच्छा है और कहां सुधार की आवश्यकता है का मार्गदर्शन लेखक को प्रदान किया

श्री 'विकल' जी ने अपने सम्भाषण मे कहा की कवि अपनी भाषा से सम्मोहित करता है और उचित शब्दों का उचित स्थल पर कुशलता के साथ प्रयोग करता है , कवि भविष्य के लिये आशा प्रदान करता है किन्तु संग्रह मे प्रकाशन संबन्धी कुछ त्रुटियाँ रह गई है जो खटकती हैं

श्रीमती शीला टंडन जी ने अपने सम्भाषण मे कहा की कवि मूलत: रहस्यवादी कविता का पोषक है किन्तु प्रेम , समाज की भी चिन्ता करता है और शब्दों की कुशलता से चादर बुनता है। कवि की कविता आपको मन की गहराईयों मे भी ले जाती है किन्तु प्रकाशन संबन्धी कुछ त्रुटियाँ रह गई हैं और कवि को क्लिष्ट शब्दों के प्रयोग से भी बचना चाहिये।

समीक्षा के उपरांत कार्यक्रम की संचालक श्रीमती साधना शुक्ला जी द्वारा ऋषिकेश जी को काव्य पाठ करने को कहा गया और इस अवसर पर कवि ने अपनी कुछ कविताएँ १. शब्द यज्ञ २. थकान लिपि ३. अपशगुन ४. गाथा नई पुरानी ५. मैं कम्बख्त का पाठ किया

इसके उपरांत मुख्य अतिथियों द्वार सम्भाषण प्रस्तुत किया गया।

माननीय श्री कैलाशचन्द्र पंत जी अपने सम्भाषण मे कहते है कवि कि कविताओं को पढने पर पता चलता है कि कवि सोच का धनी है और शब्दों के प्रयोग मे कुशल है , और विभिन्न कविताएँ कवि के संस्कार , समाजिक चिंतन , युवा प्रेम और उद्वेग को दर्शाती है। एक कविता 'दो क्षण' की विवेचना करते हुए पंत जी कहते है इस कविता का प्रारंभ प्रेमभाव से होता है किन्तु अंत मे प्रेयसि को तुलसी तले दीपक जलाते हुए प्रेम का विलक्षण विचार कवि के युवा मन के रोपित संस्कार को बताती है

माननीय श्री देवेन्द्र दीपक जी स्पष्ट शब्दों में कहते है की समारोह में आने के पहले मैंने कवि को नहीं पढ़ा और मैं सोच रहा था कि नया कवि , प्रथम संग्रह जाया जाये या नहीं पर यहां आने के बाद और कवि के संग्रह की कुछ कवितायें पढ़ कर लग रहा है आना व्यर्थ नहीं हुआ

माननीय श्री राजेन्द्र जोशी जी अपने सम्भाषण में कहते है एक अहिन्दीभाषी कवि से इस प्रकार की कविताओं की आशा नहीं थी अत: कुछ त्रुटियों को छोड़ा जा सकता है। कवि शब्दों का अनूठा प्रयोग करने का साहस रखता है , ये थकान को लिपि की तरहा परिभाषित करता है , कृष्ण को भी याद करता है और तुलसी तले दीप जलाती प्रेयसी की भी कल्पना करता है , चन्दा मामा को ही-मेन के आगे चुका हुआ देखने की पीड़ा व्यक्त करता है, ग़म को जश्न की तरहा मनाता है और रहस्यवाद का भी कविता में पोषण करता है एवं कुछ प्रयास हिन्दी ग़ज़ल को लेकर भी करता है तो कुल मिलाकर कवि का आने वाल कल उज्ज्वल दिखता है

एवं अंत में इनके पिताजी श्री अरविन्द खोडके जी द्वारा आभार प्रकट किया गया तथा इनके नाना , नानी एवं दादी को मंच पर नवलेखक को आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित किया गया एवं कार्यक्रम की संचालक श्रीमती साधना शुक्ला जी का सम्मान इनकी माताजी श्रीमती किरण खोडके द्वारा किया गया

समारोह के अंत मे पुस्तक को विक्रय के लिये रखा गया

शब्द-यज्ञ की समीक्षा


'शब्द यज्ञ' परिवेश और प्रकृति की अनुभूतियों को सार्थकता प्रदान करती रचनाएं


प्रकृति , परिवेश और अपनी दिनचर्या से जुड़ी सकारात्मक और नकारात्मक अनुभूतियों से मनुष्य का जीवन विलग नहीं हो पाता बाल्यकाल , युवा अवस्था व वृद्धावस्था के दौर में मानव मन पर परिवेश का व्यापक प्रभाव पड़ता है इन प्रभावों को अभिव्यक्ति देने की प्रायः सभी में विशेष उत्कंठा और अभिलाषा होती है इसी तरह उत्कंठाओं और अभिलाषाओं को जब व्यक्ति शब्दों में पिरोने का प्रयास कर उसको सार्वजनिक करता है और उसमें मन के भावों को उतारकर रसमय करता है , वह कविता होती है

युवा कवि ऋषिकेश खोडके "रुह" भी अपनी रचनाओं के शब्द-यज्ञ में अपनी अनुभूतियों को कामयाबी के साथ प्रकट करने के लिये आतुर दिखाई दे रहे हैं वे बड़ी दिलेरी के साथ कविता के संसार में प्रवेश कर रहे हैं उनके परिजनों से मिली प्रेरणाओं को वे अपने काव्यलेखन का मार्गदर्शन मानते है अभी तक काव्य-यात्रा में उन्होंने जितनी दूरी तय की है, उसको नापने के लिये उन्होंने इस काव्य संग्रह को एक पैमाने के रुप में समाज के सामने प्रस्तुत करने का उपक्रम किया है इस युवा कवि की रचनाओं में भावतत्वों के प्रधानता के साथ ही प्रस्तुतिकरण में जिस तरह की उपमाएँ, बिम्ब और प्रतीक देखने को मिल रहे हैं , उसमें इस कवि में काव्य भविष्य की अपार संभावनाऍ परिलक्षित होती हैं

' थकान लिपि' कविता में दिनभर की आपधापी और उसके तन और मन पर होने वाले प्रभाव तथा रात्रि विश्राम के बाद फिर एक नये दिन के शुरुआत को जिन बिम्बों और प्रतीकों के माध्यम से प्रतुत किया गया है उससे कवि का काव्यज्ञान निखरता हुआ प्रतीत होता है

'थकान लिपि , लिख दी अंगो पर/दिन की दौङ-धूप ने शाम/बोझल पलकें,

आलस्य/थकावट का अनुभव/क्षणिक सी पीङा/हल्का सा दर्द

अंगों पर ना जाने क्या-क्या/लिखा गया रात होते होते'


इस रचना में कवि के मन-मस्तिष्क में दिनचर्या के प्रभावों का सटीक और सार्थक प्रतुतिकरण है , साथ ही अगली दिनचर्या के लिए नई ताजगी के साथ तैयार रहने का संकेत भी इस रचना की विशेषता है 'प्रार्थी-भाव ' और ' धूप' रचनाओं में प्रकृति के प्रवृत्ति को प्रस्तुत करने हुए उसके साथ मानव मन के समन्वय भाव को जोङने का एक अच्छा दृश्य देखने को मिलता है

'रात का समय/कङाके की ठंड/जर्जर झोपङी

अनचाहे छिद्रों की खिङकियाँ/हवा का प्रवेश अनाधिकृत'

'हटाया जब मैंने/परदा,खिङकी पर से ,/खिङकी पर झूलती धूप/

कर गई प्रवेश कमरे में/और लिपट गयी/मुस्कुराकर मेरे बदन से'


कुछ कविताएँ ऐसी भी है जिसमें आशा , निराशा ,दय, करुणा और संवेदनाओं के भाव की प्रधानता है इस भावों के उद्‌गार निम्न पंक्तियों मे झलकते हैं

'... की अचानक/जिंगदी ने छिंक दिया/रोज की तरह/एकदम, मौके पर..

...हाथ से आईना/ज़िंदगी का/अचानक छिटक गया /टूट गया/और टूट गई सारी आशाऐं.. '

' संवाद भाषा' रचाना में प्रेम की अभिव्यक्ति का उल्लेख सार्थक बन पड़ा है

' तुम जो मौन-मुखर/प्रम पाती भेजोगी/वो अवश्य मुझ तक आएगी

प्रेम की भाषा/नेत्रों की असमर्थता से/बाधा न पायेगी.. '


प्रेम , मिलन ,विरह, उद्वेग और मन के उत्फुल भावों को इस युवा कवि ने अपनी ही शैली मे प्रस्तुत करने का प्रयास किया है अपने अहसासों को प्रस्तुत करने में काव्य-मर्यादा के प्रति भी कवि की सजगता झलकती है

' अहसास की गोद में फैला दी/मैंने कागज की चादर/हाथ में भर हवा में उछाले/कुछ अक्षर मात्राएँ'

गुजरे हुए समय और वर्तमान स्थिति का चित्रण 'पुरानी बस्ती ,गली, मकान' शीर्षक की कविता में जिन प्रतीकों में प्रतुत किया गया है इससे कवि का चित्रण पक्ष मजबूत बन पड़ा है किसी-किसी रचना मे कवि मे भीतर का रहस्यवाद और दर्शन पक्ष उभरकर सामने आया है

' ज़हर तेरे इश्क का/पी लिया है मैंने/कमबख्त ! मौत मगर आती ही नही'

' मैंने सर झुकाया/की प्रार्थना/सम्पूर्ण इयत्ता से/मुझे भी अपने में मिला लो'

' जीवन ! पहला आर्य-सत्य/दुखः ही दुखः/काश मिल जाए कोई गौतम'


' आओ चले सपने ढूंढ़े','मेरे सपने खरीद लो , मुझे हकीकत दे दो ','तन में अंकुर फूटा/तन-फल उगा/मन के तल पर ', जैसी पंक्तियाँ लिखकर कवि ने जीवन के साथ ही पहचान बनाने का प्रयास किया है संग्रह की प्रायः सभी रचनाएँ टिप्पणी की हकदार है , किन्तु कवि के कृतित्व और व्यक्तित्व के मूल्यांकन के लिये कुछ उदारहण ही पर्याप्त होते है कवि ने अपने भावों के प्रकट करने में कहीं-कहीं सिधे बात की है तो कहीं बिम्बों , प्रतीकों और उपमाओं का सहारा बनाया है छंद , अतुकांत औअर मुक्त छंद में आबद्ध रचनाओं मे भाव तत्व और कल्पनाओं का सामंजस्य बिठाने के लिये कवि प्रयासरत है दोहे , गीत और ग़ज़ल को भी कवि अपने भावोभिव्यक्ति का आधार बनाता है

प्रथम काव्य संग्रह की तमन्न लेकर कवि ने जिस तरह की रचनाओं का चयन किया है , इसमें कवि की दृष्टि के अनेक कोण दिखाई देते है भावतत्व , कल्पना और रागात्मकता की कसौटी पर ये रचनाऐं कितनी करी उअतर पाती है ये तो पाठको के मन पर पड़नेवाले प्रभावों से ही स्पष्ट हो सकेगा किन्तु इतना अवश्य कहा जा सकता है कि इस संग्रह की अधिकांश रचनाएँ पाठकों को निराश नही करेंगी

संग्रह की रचनाएं इस बात की पुष्टि के लिये पर्याप्त है कि युवा कवि काव्यमार्ग पर चले की पटरी तलाशने के लिये सही दिशा में आगे कदम रख चुका है आशा है कि यह संग्रह इस कवि के विषय संसार में स्थापित कराने में सफलता अर्जित करेगा

शुभकामना सहित

श्री राजेंद्र जोशी
निदेशक-
राष्ट्रीय हिन्दी अकादमी
रुपाम्बरा
उपाध्यक्ष
म. प्र. लेखक संघ
उपाध्यक्ष
समकालनी सहित्य सम्मेलन

ऋषिकेश खोडके 'रूह' के इस काव्य-पुस्तक की प्रतियाँ दिसम्बर माह के टॉप १० कवियों को भी भेंट की जायेंगी।
ब्लॉग जगत के अंकुरों के लिए यह शुभ संकेत है कि वो भी प्रिंट तक अपनी बात पहुँचा रहे हैं।

ऋषिकेश खोडके 'रूह' को हिन्द-युग्म की बधाइयाँ।

यदि हिन्द-युग्म के पाठक पुस्तक की प्रति चाहते हो तो कृपया निम्न पते पर ७०/- रुपये (पुस्तक का मूल्य) का डी.डी अथवा मनी़आर्डर भेज देवें , प्रेषण का खर्च ऋषिकेश जी स्वयं वहन करेंगे।

ऋषिकेश खोडके
फ्लैट नं॰ १२, हर्षदा कम्पनी हाऊसिंग सोसाइटी
सर्वे नं॰ १४६/४/१ गरमाला धायरी, पुणे-४१

Rishikesh Khodke
Flat No 12, Harshda Co.Housing Scty.
Survey No.146/4/1 Garmala Dhayri Pune M.H.-41

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

9 कविताप्रेमियों का कहना है :

Anonymous का कहना है कि -

ऋषिकेश खोडके जी को बधाई।

ऋषिकेश खोडके रुह का कहना है कि -

स्नेही मित्रों,


हिन्दी युग्म को मेरी पुस्तक शब्द यज्ञ के समारोह विवरण एवं समीक्षा पाठको समक्ष प्रस्तुत करने हेतु कोटी-कोटी धन्यवाद | आप लोगो का सहयोग मुझ जैसे लेखको का मनोबल बढाता है और भविष्य मे क्षितिज की और अग्रसर होने का साहस देता है |

विनित
ऋषिकेश खोडके 'रुह'

शोभा का कहना है कि -

ऋषिकेश जी
आपको बहुत-बहुत बधाई । कविता संग्रह के कुछ अंश यदि हिन्द युग्म में भी प्रकाशित किए जाएँ तो
बहुत अच्छा रहेगा । पुनः एक बार बधाई । सस्नेह

Sajeev का कहना है कि -

waah, यह हम सब के लिए गर्व की बात है, युग्म को भी बधाई, और ऋषि जी के लिए ढेरों ढेरों बधाई, बहुत खुशी हुई रिपोर्ट पढ़कर, रिपोर्ट के लेखक भी प्रन्शंसा के पात्र हैं

vipin chauhan का कहना है कि -

ऋषिकेश जी ,आप को बहुत बहुत बधाई
एक रचनाकार के लिए यह दिन के बहुत मायने रखता हैं
जो दिन आप को मिला है
हिंद युग्म के लिए निश्चय ही ये गौरव का विषय है
आने वाला समय आप को बहुत सम्मान के साथ सम्हाल कर रखेगा
ये मेरा विश्वास है
बधाई
विपिन "मन"

Mohinder56 का कहना है कि -

ऋषिकेश जी

इस उपलब्धि के लिये आप बधाई के पात्र है और हिन्द युग्म आप जैसे गुणी व्यक्तियों के सानिध्य से निश्चय ही गर्वित अनुभव करता है.

विश्व दीपक का कहना है कि -

रूह जी को बहुत-बहुत बधाई। युग्म का एक-एक सदस्य ऎसे हीं नाम करे ताकि युग्म फलता-फूलता रहे, यही कामना करता हूँ।

-विश्व दीपक 'तन्हा'

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

सच में,

यह हिन्द-युग्म के लिए सम्मान की बात है। खूब लिखिए और हिन्दी को समृद्ध कीजिए।

"राज" का कहना है कि -

खोडके जी को बहुत-बहुत बधाइ!!
शुभकामनायें!!!

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)