फटाफट (25 नई पोस्ट):

Wednesday, October 24, 2007

कभी कभी बनना पड़ता है... सख्त दिल



कभी कभी बनना पड़ता है
सख्त दिल...
इतना सख्त
कि घुटने के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं...
इतना सख्त…
कि सब पैबन्द, पैबस्त हो जाते हैं
अपने आप...
कभी कभी
जब अतीत के पंख लगे दिन
जंजीर बनकर गर्म गर्म
तपाते रहते हैं...
कभी कभी
कुछ समझदारियां
जिंदगी की सबसे बड़ी भूल लगने लगती हैं...
तब खूब घुटने का दिल करता है...
पर यार इस तमन्ना पर भी
बड़ा होने का अहसास
तमाचा मार जाता है...
वो नासमझियां क्यों पीछे छोड़ दी मैंने...?
क्यों हो गया हूं इतना बड़ा
कि सब छूट गया
बहुत पीछे...
कभी कभी
दिल करता है
कि झुककर उठा लूं सब जो बिखर गया है...
दिल करता है
कि चूम लू एक एक किरच
और फिर जोड़ लूं...
और ले आऊं एक जोड़ी सांस
पुरानी वाली...
पर सब रास्ते बंद कर लिये हैं मैंने...
इतने सख्त,
कि अब घुट भी नहीं पाता
सांस लेकर....

देवेश वशिष्ठ ‘खबरी’

devesh.tecindia@gmail.com

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

12 कविताप्रेमियों का कहना है :

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

देवेश जी,


बहुत दिनों बाद घर लौटना हुआ? दुरुस्त आयद।

जब अतीत के पंख लगे दिन
जंजीर बनकर गर्म गर्म
तपाते रहते हैं...

दिल करता है
कि झुककर उठा लूं सब जो बिखर गया है...

इतने सख्त,
कि अब घुट भी नहीं पाता
सांस लेकर....

बहुत सुन्दर मिश्रण है बिम्बों और मनोभावों का। युग्म पर आपसे निरंतरता की अपेक्षा के साथ..


*** राजीव रंजन प्रसाद

शोभा का कहना है कि -

देवेश जी
बहुत ही भावभरी प्यारी सी कविता लिखी है । हृदय की सहज अभिव्यक्ति है । पढ़कर बहुत अच्छा लगा ।
कभी-कभी दिल के भावों को यूँ ही सहज रूप में बहने देना चाहिए । कविता जब सहज रूफ में आए तो अधिक
प्रभावी बन जाती है -
वो नासमझियां क्यों पीछे छोड़ दी मैंने...?
क्यों हो गया हूं इतना बड़ा
कि सब छूट गया
बहुत पीछे...
कभी कभी
दिल करता है
कि झुककर उठा लूं सब जो बिखर गया है...
दिल करता है
कि चूम लू एक एक किरच
और फिर जोड़ लूं...
और ले आऊं एक जोड़ी सांस
बहुत-बहुत बधाई ।

Nikhil का कहना है कि -

देवेश जी,
युग्म पर दुबारा आने का हार्दिक स्वागत....इतेफाक देखिये, मैं घर से लौट कर आया हूँ और आप अपने "घर" को लौट आए हैं....आपकी भी ये "पहली" कविता है और मेरी भी "पहली" टिपण्णी...
खैर, कहाँ थे इतने दिन जनाब.....चलिए बाद में बातें होंगी....कविता अच्छी लगी..
निखिल आनंद गिरि

विश्व दीपक का कहना है कि -

पर यार इस तमन्ना पर भी
बड़ा होने का अहसास
तमाचा मार जाता है...
वो नासमझियां क्यों पीछे छोड़ दी मैंने...?

पर सब रास्ते बंद कर लिये हैं मैंने...
इतने सख्त,
कि अब घुट भी नहीं पाता
सांस लेकर....

खबरी जी , युग्म पर आपका फिर से स्वागत करता हूँ और बाकी लोगों की तरफ मैं भी आपसे निरंतरता की कामना करता हूँ।
सुंदर बिंबों के प्रयोग से आपकी कविता चमक उठी है। भाव भी सुलझे हुए हैं। मुझे उपरोक्त पंक्तियाँ विशेष पसंद आईं।

बधाई स्वीकारें।

Mohinder56 का कहना है कि -

देवेश जी,

नाम खबरी और हमें बेखबर कर के चले गये...
आपका एक बार फ़िर घर पर स्वागत है.. अब साथ बने रहियेगा और अपना फ़ोन नम्बर और पता भी दीजियेगा....

सुन्दर मनोभावो से सजी कविता के लिये बधाई.

Sajeev का कहना है कि -

वो नासमझियां क्यों पीछे छोड़ दी मैंने...?
क्यों हो गया हूं इतना बड़ा
कि सब छूट गया
बहुत पीछे...
kaash ye sach na ho devesh, bahut dino baad aaye ho, kahan the ab tak

SahityaShilpi का कहना है कि -

देवेश जी!
’घर-वापसी’ पर आपका स्वागत है. कविता बहुत सुंदर लगी. पर भाई! घुटन तो बड़े होने के साथ बढ़ती है. हाँ, खुलकर रोने में संकोच होने लगता है.

व्याकुल ... का कहना है कि -

देवेश भैया.
आपने बहुत अच्छी कविता लिखी है ...अपने अतीत के साथ -साथ हमें हमारा भी अतीत याद दिला दिया ...बहुत खूब ...

गीता पंडित का कहना है कि -

देवेश जी,

भावभरी - अभिव्यक्ति ...


दिल करता है
कि झुककर उठा लूं सब जो बिखर गया है...

इतने सख्त,
कि अब घुट भी नहीं पाता
सांस लेकर....


बहुत सुन्दर

बधाई

Admin का कहना है कि -

मैं देखता हूं कि युग्म का दिल कितना बडा है। एक आदमी आया और चला भी गया। और फिर एक दिन कहीं से भटक कर फिर आ गया। लेकिन यह लोग ऎसा दिखा रहें हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। खैर अब यही उम्मीद है कि खबरी जी फिर 'व्यस्त' नहीं होगें।

आर्य मनु का कहना है कि -

पूरी तरह से जालिम साहब से समर्थित, कि एक "खबरी" इतने दिन बाद आया, और उसकी "खबर" तक नही ली ?
वैसे एक बात कहूं, जालिम जी, आपको भी काफी दिनों बाद पढा ।
"यार इस तमन्ना पर भी
बड़ा होने का अहसास
तमाचा मार जाता है..."
क्या बात है भाई, क्या गजब का मनोभाव ।
चूंकि सभी ने आपको काफी दिनों बाद पढा, इसलिये बड़ाई कर रहे है , पर भाव पुरानी रचनाओं से कुछ कमतर से लगे ।
जैसे "मां मेरी नज़र॰॰॰"जैसी कालजयी कवितायें ।
साभार,

आर्यमनु, उदयपुर ।

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

ख़बरी जी,

इतने दिनों बाद बिना किसी क्षमा-याचना के पाठकों तक अपने नियमित वार से अलग कविता पहुँचाना आपके ग़ैरजिम्मेदाराना रूख का परिचायक है। फ़िर भी 'सुबह का भूला शाम को वापस आ जाये तो उसे भूला नहीं कहते' की तर्ज पर आपका स्वागत किया जा सकता है। मैंने देखा कि अब आप काफ़ी खाली हो गये हैं क्योंकि आपकी प्रविष्टियाँ 'तहलका' पर भी आने लगी हैं। यह तो आपका घर है, यहाँ तो हर रविवार आया ही करेंगी।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)