अब नहीं आऊँगा, मुझको नहीं बुलाना तुम।
कि गुज़रे वक्त की तरह मुझे भुलाना तुम।।
कभी जो सामना तेरे शहर मे हो अपना;
तेरी सहेली से एक अजनबी बताना तुम।
ख्वाबों में आने की ग़र खता मैं करूँ;
बगैर माफ किये कैदी सा सताना तुम।
ग़र मेरी मौत से तेरा ज़रा भी काम बने;
हक़ तेरा पूरा है मुझपे मुझे बताना तुम।
मेरी कज़ा का जब सनम पयाम मिले;
तुम्हें कसम मेरी अश्क ना बहाना तुम।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
27 कविताप्रेमियों का कहना है :
पंकज जी,
सुन्दर है
गली तुम्हें कहा था क्यों छोड गये जमाना तुम
कुछ शेर अच्छे बन पडे हैं:
अब नहीं आऊँगा, मुझको नहीं बुलाना तुम।
कि गुज़रे वक्त की तरह मुझे भुलाना तुम।।
मेरी कज़ा का जब सनम पयाम मिले;
तुम्हें कसम मेरी अश्क ना बहाना तुम।
*** राजीव रंजन प्रसाद
अब नहीं आऊँगा, मुझको नहीं बुलाना तुम।
कि गुज़रे वक्त की तरह मुझे भुलाना तुम।।
बहुत ख़ूब पंकज जी बहुत उम्दा कहा है अपने
ख्वाबों में आने की ग़र खता मैं करूँ;
बगैर माफ किये कैदी सा सताना तुम।
ग़र मेरी मौत से तेरा ज़रा भी काम बने;
हक़ तेरा पूरा है मुझपे मुझे बताना तुम।
बहुत ख़ूब, वाह.
पंकज जी
काफी निराशा दिखाई दे रही है । बिना आए या जाय काम कैसे चलेगा? आशा है यह निराशा कविता में ही
बह जायेगी । सस्नेह
लोग आते जाते रहते है. मयखाना चलता रहता है. गम न करे
सुंदर है ..यह शेर बहुत अच्छे लगे
ख्वाबों में आने की ग़र खता मैं करूँ;
बगैर माफ किये कैदी सा सताना तुम।
ग़र मेरी मौत से तेरा ज़रा भी काम बने;
हक़ तेरा पूरा है मुझपे मुझे बताना तुम।
पंकज जी! गज़ल सुंदर है. बधाई!
मेरी कज़ा का जब सनम पयाम मिले;
तुम्हें कसम मेरी अश्क ना बहाना तुम।
अच्छा लिखा है..
बधाई स्वीकारें
कुछ शेयर जरूर बेहतर हैं पर शायद कोई कमी रह गई है
पंकज जी ग़ज़ल बहुत अच्छी है, पूरी तरह से मीटर में, भाव में कुछ नयापन खला
पंकज जी
ख्वाबों में आने की ग़र खता मैं करूँ;
बगैर माफ किये कैदी सा सताना तुम।
लेखनी से कभी भी विरत न हों
उनको तो एक दिन स्वयं ही आना है आप जमाने के
इस आने जाने की परवाह किये बिना काव्य धर्म निर्वाह
करते रहें
अच्छा प्रयास है
पंकज जी,
ग़र मेरी मौत से तेरा ज़रा भी काम बने;
हक़ तेरा पूरा है मुझपे मुझे बताना तुम।
समर्पण……अच्छा लगा
Pankaj,
This is beyond admiration for me.
1.
There is good combination of no of words in all line.
2. Meaning is superb.
3. Selection of words r good.
4. Tukabandi is good.
Oveall, its too good.
Badhayee.
Avaneesh S. Tiwari
पंकज जी!
गज़ल सुंदर है.
अब नहीं आऊँगा, मुझको नहीं बुलाना तुम।
कि गुज़रे वक्त की तरह मुझे भुलाना तुम।।
बधाई!
jttOEZ Your blog is great. Articles is interesting!
d7sMtX Nice Article.
Please write anything else!
Thanks to author.
actually, that's brilliant. Thank you. I'm going to pass that on to a couple of people.
Wonderful blog.
actually, that's brilliant. Thank you. I'm going to pass that on to a couple of people.
Magnific!
Please write anything else!
4KA204 actually, that's brilliant. Thank you. I'm going to pass that on to a couple of people.
Hello all!
[url=http://buyonlinelasixone.com/#13069]cheap lasix[/url] - cheap generic lasix , http://buyonlinelasixone.com/#7525 lasix online
[url=http://buyaccutaneorderpillsonline.com/#8838]generic accutane[/url] - accutane online without prescription , http://buyaccutaneorderpillsonline.com/#12692 accutane no prescription
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)