फटाफट (25 नई पोस्ट):

Sunday, August 12, 2007

माता-पिता और मातृभूमि


यह कविता मैं उन सारे शहीदों और उनके माता-पिता को समर्पित करता हूँ , जिन्होंने देश की स्वतंत्रता की रक्षा में अपना सर्वस्य बलिदान दे दिया।

हर काल बने वे ढाल जहाँ
मौसम ने था करवाल चुना,
खुद बन बैठे जब वे अंगारे
सहमे शोलों ने ताल चुना,
निज ललने की रक्षा के लिए
खुद में भीषण भूचाल चुना,
पथ डिगे न, सो संबल के लिए
मात-पिता ने था पाताल चुना।

जिनने निदाघ, शिशिर का भी
ना बोध शिशु को होने दिया,
आह त्याग! देश पर मिटने को
हृदय काट, वही नौनिहाल चुना।

निर्मोही बन अंतिम पग पर
ममता अपनी जो वार चली,
अंतिम वाणी तक देश रहे-
कहने को स्वर विकराल चुना।

कभी शीश पिता का झुके नहीं,
नहीं राष्ट्र-दर्प हीं झुके कभी,
कर प्रण, मातृ को देने को
उस पुत्र ने है अपना भाल चुना।

धन्य यह राष्ट्र जहाँ हर सीने में
देश-प्रेम लहू बनकर दौड़े,
हरसू , हर दिल से यही चले-
किया पुण्य जो माँ ने लाल चुना।


-विश्व दीपक 'तन्हा'

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

29 कविताप्रेमियों का कहना है :

RAVI KANT का कहना है कि -

तन्हा जी,
सशक्त कृति के लिए बधाई।भाव पक्ष सबल है एवं प्रवाह भी सुन्दर है।

कभी शीश पिता का झुके नहीं,
नहीं राष्ट्र-दर्प हीं झुके कभी,
कर प्रण, मातृ को देने को
उस पुत्र ने है अपना भाल चुना।

ईन पंक्तियों मे त्याग की मार्मिक अभिव्यञ्जना है।

aziz का कहना है कि -

तनहा जीं,
बड़ी ओजपूर्ण कविता है....कही-कही अंत में लय टूटती है....वैसे बहुत ही अच्छी कविता है...विचार भी उतने ही उत्तम.......पहले मुझे लगा आलोक शंकर को पढ़ रहा हूँ.....फिर नीचे आपका नाम दिखा....बधाई.......
निखिल

शोभा का कहना है कि -

तन्हा जी
बहुत ही प्रासंगिक कविता लिखी है आपने ।
देश में राष्ट्रीयता की भावना की महती आवश्यकता है ।
बहुत-बहुत बधाई

Madrinks का कहना है कि -

badhiya kavita lagi...hindyugm par maine yah pahli kavitaa padhi hai........
rinku guptaa

anuradha srivastav का कहना है कि -

समयानुकूल और अच्छा लिखा है । वैसे भी राष्ट्र भक्ति मौके की मोहताज हो गयी । १५ अगस्त ,२६ जनवरी तब ही थोडी सुगबुगाहट होती है ।

Kamlesh Nahata का कहना है कि -

acchi kavita hai.

विपुल का कहना है कि -

इक सफल रचना जो अपना संदेश पाठकों तक सही तरह से पहुँचा रही है .....
यह पंक्तियाँ अच्छी लगी :-

"कभी शीश पिता का झुके नहीं,
नहीं राष्ट्र-दर्प हीं झुके कभी,
कर प्रण, मातृ को देने को
उस पुत्र ने है अपना भाल चुना।"

परंतु मेरे मत से यदि अंतिम पंक्ति "उस पुत्र ने है अपना भाल चुना।" की जगह " उस पुत्र ने अपना भाल चुना" होती तो शायद प्रवाह ज़्यादा अच्छा होता इसी तरह "धन्य यह राष्ट्र जहाँ हर सीने में " इस पंक्ति में भी "यह" अनावश्यक सा प्रतीत हो रहा है |
प्रवाह आपकी कविता की जान है यदि इसमें और सुधार हो सकता तो शायद कविता और भी अच्छी बन पड़ती |
वैसे अभी भी एक संपूर्ण रचना है यह इसमें कोई दो राय नहीं !

रंजू भाटिया का कहना है कि -

निर्मोही बन अंतिम पग पर
ममता अपनी जो वार चली,
अंतिम वाणी तक देश रहे-
कहने को स्वर विकराल चुना।


बहुत सुंदर कविता लिखी है आपने तन्हा ज़ी

Mohinder56 का कहना है कि -

दीपक जी,
बलिदान भाव की सुन्दर कविता है परन्तु क्या निम्न की आप व्याख्या करेंगें कि आप क्या कहना चाह रहे हैं
१. "जिनने निदाघ, शिशिर का भी"
जिनने और निदाघ शब्द पर मेरी शंका है.
२. "पथ डिगे न, सो संबल के लिए
मात-पिता ने था पाताल चुना।" - इन दो पंक्तियों से आप का क्या आशय है?

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

पथ डिगे न, सो संबल के लिए
मात-पिता ने था पाताल चुना।

जिनने निदाघ, शिशिर का भी
ना बोध शिशु को होने दिया,
आह त्याग! देश पर मिटने को
हृदय काट, वही नौनिहाल चुना।

धन्य यह राष्ट्र जहाँ हर सीने में
देश-प्रेम लहू बनकर दौड़े,
हरसू , हर दिल से यही चले-
किया पुण्य जो माँ ने लाल चुना।

मेरें रोंगटे खडे हो गये, जिस ओजस्विता से आपने लिखा है उसे महसूस कर सका। बहुत अच्छी रचना।

*** राजीव रंजन प्रसाद

विश्व दीपक का कहना है कि -

मोहिन्दर जी आपने जो दो पंक्तियाँ रेखांकित की हैं , वे मुझसे सबसे प्यारी हैं [:)]
१. जिनने== जिन्होंने
निदाघ == गर्मी

इस पंक्ति का अर्थ यह है कि माता-पिता अपने शिशु को गर्मी और ठेढ दोनों के दुष्प्रभाव से बचाकर रखते हैं। उसे इनका बोध भी नहीं होने देते।

२. माता-पिता अपने संतान का इतना ध्यान रखते हैं कि अगर संतान को जमीं (धरती) की जरूरत होती है तो उसे सहारा देने के लिए खुद पाताल स्वीकार कर लेते हैं। इसका आशय यह हुआ कि हर स्थिति में वे अपने लाल को खुश देखना चाहते हैं।

अभिषेक सागर का कहना है कि -

देश की साठवी स्वतंत्रता दिवस का आपने बखूबी स्वागत किया है। ओजस्वी कविता है।

Gaurav Shukla का कहना है कि -

दीपक जी,
आप अभियान्त्रिकी के छात्र हैं , और आपका कौशल सर्वत्र दिख रहा है काव्य-अभियांत्रिकी में भी आपका शिल्प अद्भुत है, आपका दोनों ही जगह उज्ज्वल भविष्य स्पष्ट देख पा रहा हूँ मैं
कविता बहुत सुन्दर है, बहुत ही सुन्दर शब्द चुने हैं आपने
ओज है कविता में, और समसामयिक है
बहुत हि अच्छा लिखा है दीपक जी
बधाई एवं शुभकामनायें

सस्नेह
गौरव शुक्ल

Anupama का कहना है कि -

ekdum zabardast likha hai....

कभी शीश पिता का झुके नहीं,
नहीं राष्ट्र-दर्प हीं झुके कभी,
कर प्रण, मातृ को देने को
उस पुत्र ने है अपना भाल चुना।

waah kya baat kahi hai.....JAI HIND

Mohinder56 का कहना है कि -

धन्यवाद दीपक जी,

मुझे भी ऐसा ही लगा था परन्तु शंसय को रखना मैने उचित नहीं समझा और पूछ लिया..
सुन्दर कविता के लिये बधाई

Admin का कहना है कि -

बहुत सुन्दर। धारा प्रवाह को बडे ही वेग के साथ संभाला है। लय के साथ साथ भाव भी बडे सुन्दर बने हैं। आजादी के साठ साल बाद यह कविता जोश भरने के लिए काफी है।

Anonymous का कहना है कि -

विचार अच्छे हैं। किन्तु अगर आप छंद में बान्ध कर लिखना चाहते हैं तो कुछ छंदों के बारे में ज़रूर पढ़ें।

आपकी हर कविता अच्छी है किन्तु हर कविता में वही एक दोष बार बार नज़र आता है, जो कि मेरा विश्वास है थोडी सी कोशिश से दूर होगा और आप भीड़ से अलग नज़र आयेंगे।

Anonymous का कहना है कि -

"दीपक भाइ" आपका ज़वाब निह........
apne jo hindi ke shabdon ka prayog kiya hai......bahut hi sussajjit lag rahi hai aapki rachna......
u rock in ur own way deepak......
wish u all d best for future.........

Anonymous का कहना है कि -

मै सदा से ही गति का प्रशंसक रहा हूँ...........
आप कि कविता मे अदभुत गति और ओज है..........
परंतु कुछ शब्दो के कारण वह बाधित सी होती हुई प्रतीत हुई
उन शब्दो को या तो हटाया जा सकता था अथवा कुछ और ही लिखा जा सकता था......
तब भी बिंब अत्यंत सुंदर है............
"खुद बन बैठे जब वे अंगारे
सहमे शोलों ने ताल चुना"
इसके अतिरिक्त भी कविता अत्यंत सुंदर है बधाइयाँ

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

कविता बहुत प्रभावित करती है। कुछ चमत्कारिक प्रयोग पढ़ने को मिले-

सहमे शोलों ने ताल चुना

मात-पिता ने था पाताल चुना

यह कविता अपना असली प्रभाव तब छोड़ेगी जब इसे वीरता के स्वर के साथ सुनाया जाय।

Alok Shankar का कहना है कि -

तन्हा जी देरी से टिप्पणी के लिये क्षमा प्रार्थी हूँ ।
विषय श्रेष्ठ है और निर्वाह उत्तम ।
जो भरा नहीं है भावों से , बहती जिसमें रसधार नहीं
वह हृदय नहीं है , पत्थर है , जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं ।
की याद आ गयी ।
आपकी कविता के ही स्वर में :
"देश पर निज प्राण के जो पुष्प न्यौछावर करे
जो कफ़न का ओढ़ चोला देश पर ही मिट मरे
उस तनय के जनक द्वय को नमन बारंबार है
जो गँवाकर प्राण करता देश का शृंगार है ।"
आलोक

गौरव सोलंकी का कहना है कि -

वैसे यह मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से भी कह चुका हूँ। कविता प्रभावी है और प्रेरक भी, लेकिन आपके अलावा किसी और ने लिखी होती तो मैं बहुत प्रशंसा भी करता।
आपके स्तर से हल्की सी कम रह गई है इस बार।

विपिन चौहान "मन" का कहना है कि -

दीपक जी..बहुत बहुत बधाई..इतनी ओजपूर्ण कविता के लिये...
कविता की लय और भाव दोनो ही समान रूप से प्रभावशाली हैं..
कवि ने जो बात कहनी चाही है वो बात सीधे सीधे पाठक तक पहुँचती है..
सच बहुत कुछ सोचने को विवश कर देने वाली रचना के लिये कवि को बधाई..
बहुत खूब दीपक जी......

Unknown का कहना है कि -

0729
kate spade sale
mulberry outlet
burberry outlet
nike sneakers
ravens jerseys
hermes belts for men
vans for sale
nike free 5.0
ralph lauren uk
vikings jerseys
cartier love bracelet
soccer jerseys
nike free run uk
hermes bags
dwyane wade jersey
tim duncan jersey
nike free run
dansko outlet
nhl jerseys
gucci shoes
coach outlet store
barcelona football shirts
the north face outlet store
oakland raiders jerseys
toms shoes
san antonio spurs jerseys
burberry outlet online
rolex watches,swiss watch,replica watches,rolex watches for sale,replica watches uk,rolex watches replica,rolex watches for sales
coach outlet canada
new york knicks jersey
michael jordan jersey
oakley sunglasses
gucci outlet

xjd7410@gmail.com का कहना है कि -

20150930 junda
Abercrombie & Fitch Factory Outlet
Abercrombie T-Shirts
canada goose outlet online
coach factory outlet online
Wholesale Authentic Designer Handbags
Oakley Vault Outlet Store Online
Louis Vuitton Handbags Discount Off
nike trainers
michael kors outlet
coach factory outlet
cheap toms shoes
Michael Kors Outlet Online Mall
Coach Factory Outlet Online Sale
michael kors uk
Abercrombie And Fitch Kids Online
louis vuitton
true religion jeans
cheap jordan shoes
Louis Vuitton Handbags Official Site
Mont Blanc Legend And Mountain Pen Discount
cheap uggs
tory burch outlet
ugg boots
coach outlet
Michael Kors Handbags Huge Off
Hollister uk
michael kors handbags
louis vuitton outlet
uggs australia
Discount Ray Ban Polarized Sunglasses

raybanoutlet001 का कहना है कि -

michael kors outlet online
oakley sunglasses
cheap michael kors handbags
ed hardy
ed hardy clothing
michael kors handbags
michael kors uk
cheap basketball shoes
michael kors outlet
michael kors handbags wholesale

Unknown का कहना है कि -

cheap nfl jerseys wholesale
oakland raiders jerseys
michael kors handbags
michael kors handbags
ferragamo shoes
nike trainers
ghd hair straighteners
baltimore ravens jerseys
abercrombie and fitch kids
miami heat jersey

1111141414 का कहना है कि -

timberland boots
michael kors handbags
adidas superstar
asics sneakers
adidas ultra boost
nike zoom
adidas tubular UK
nike air max95
adidas nmd r1
michael kors handbags sale

1111141414 का कहना है कि -

timberland boots
michael kors handbags
adidas superstar
asics sneakers
adidas ultra boost
nike zoom
adidas tubular UK
nike air max95
adidas nmd r1
michael kors handbags sale

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)