फटाफट (25 नई पोस्ट):

Thursday, July 19, 2007

अंतरजालीय बाल-साहित्य समृद्ध करेगा हिन्द-युग्म


हमारे वरिष्ठ कवि राजीव रंजन प्रसाद इंटरनेट पर हिन्दी-साहित्य की हर प्रकार की सामग्री पढ़ते रहे हैं, तलाशते रहे हैं। अंतरजालीय बाल-साहित्य उन्हें बहुत कम समृद्ध लगा।

काफ़ी समय से हम इस दिशा में कुछ करने की सोच रहे थे। जबकि राजीव जी स्वयम् शिशु-साहित्य पर अपनी कलम चला चुके हैं तो कोई ख़ास मुश्किल नहीं थी। बस सही समय की दरक़ार थी। पिछले २५ दिनों से इस पर काम हो रहा था। आज राजीव जी की सुपुत्री और हिन्द-युग्म की आवाज़ कुहू का ४वाँ जन्मदिवस है, तो इससे बेहतर अवसर क्या होता!

पिछले महीने, शैलेश भारतवासी जब प्रवासी कवयित्री संध्या भगत से नई दिल्ली में मिले थे , तो संध्या भगत ने भी उनसे इस तरह के साहित्य की अंतरजाल पर अनुपलब्धता पर अपनी चिंता व्यक्त की थीं। श्रीमती संध्या भगत संयुक्त राज्य अमेरिका के अटलांटा शहर में निवास करती हैं, जहाँ वो कुछ बच्चों को हिन्दी सीखाने-पढ़ाने का काम भी करती हैं। अमूमन उन्हें सचित्र बाल-साहित्य दिल्ली से लेकर जाना होता है। किसी भी प्रवासी को जाने-आने दोनों ही समय ले जाये जाने वाले सामानों के चयन में बहुत सतर्कता बरतनी पड़ती है और वैसे भी ज़रूरत की पुस्तकें हमेशा ही नहीं मिलती। इस लिहाज़ से भी हिन्द-युग्म का यह प्रयास तमाम लोगों के काम आयेगा।

भारत में भी तमाम विद्यालयों को इस तरह की सामग्रियों की आवश्यकता होती है,

इसलिए आज से हम इसको लॉन्च कर रहे हैं। इस प्रयास का नाम दिया है 'बाल-उद्यान'

यह प्रोजेक्ट राजीव रंजन प्रसाद के मार्गदर्शन में फलेगा-फूलेगा।

अभी इसका रंग-रोगन का काम हो रहा है। कृपया एक नज़र डालें।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

13 कविताप्रेमियों का कहना है :

Gaurav Shukla का कहना है कि -

कुहू बिटिया,

सबसे पहले आपको जन्मदिन के अवसर पर ढेर सारी शुभकामनायें और ढेर सारा प्यार :-)
ईश्वर आपको आपके जीवन में अपार खुशियां और अत्यन्त सफल, सुखद भविष्य देगा, मेरी मंगलकामना

"बाल-उद्यान" का सहर्ष स्वागत है, प्रिय राजीव जी और हिन्द-युग्म का हार्दिक आभार जिन्होंने बच्चों के लिये साहित्य उपलब्ध कराने की दिशा में ऐसा सुन्दर अनुकरणीय कदम उठाया है| अभिनंदन

अंतरजाल पर ऐसे अनूठे प्रयास स्वागतयोग्य हैं, प्रशंसनीय हैं
हार्दिक बधाई

सादर
गौरव शुक्ल

Dr. Seema Kumar का कहना है कि -

बहुत बधाई एवँ शुभकामनाएँ इस प्रयास के लिए ।

एक सुझाव है कि बच्चों का कोना है तो रंग आकर्षक हो एवँ अक्षरों का आकार बहुत छोटा न डालें ... ऐसे हों जो बच्छे सरलता से, बिना आँखों पर जोर डाले पढ़ सकें ।

- सीमा कुमार

Unknown का कहना है कि -

अच्छा प्रयास है बधाई.....

SahityaShilpi का कहना है कि -

सबसे पहले कुहू और उनके परिवार को शुभकामनायें.
हिन्द-युग्म और राजीव जी, अंतरजाल पर बाल-साहित्य की कमी दूर करने का यह प्रयास बेहद सुंदर और अनुकरणीय है. आशा है कि यह कदम इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

अनुनाद सिंह का कहना है कि -

हिन्द-युग्म की एक और सराहनीय पहल..

Mohinder56 का कहना है कि -

राजीव जी,

मैं आपका मोबाईल नम्बर दो दिन से मिला रहा हूं मगर नहीं मिल रहा.. आप का स्वास्थय अब कैसा है...

कुहू को जन्मदिन की बहुत बहुत मुबारक्बाद और हमारे परिवार की तरफ़ से बहुत बहुत प्यार एंव आशीर्वाद.

बाल-उद्यान फ़ले फ़ूले ऐसी हम सब की मनोकामना है

Anupama का कहना है कि -

Kuhu,

aapko janamdin ki haardik bhadaaiyaan.ishwar kare aapka jeevan khushiyon se bhara ho aur aap bade hokar khoob naam kamaayen.

baal-udhyan ka motive bahut aacha hai...aur mujhe poora vishwaas hai ki rajeevji ki aur yugm ki chatra chaya me yeh khoob phale phoolegaa....

With Luv
anupama

Anonymous का कहना है कि -

Happy Birthday!
*. * . * . * . * . * . * . * . * . * . * . * . *
*. * . * . * . * . * .OIE!!! * . * . * . * . *
*. * .*_/\_ *. * . * . * . * . * . * . * . * .*
. *. * >,"< * MANY MANY MANY * . * .
* , + .*... * . * . * . * . * . * . * . * . * . *
* . * . * . * _/\_. * . HAPPY RETURNS * . *
* . * . * . * >,"< . * . * . * . * . * . *. * . *
+ * . *. * . * . * . * . * . OF THE day* .
* . _/\_ * . * . * * . * . * . * .
Happy Birthday

कुहू को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

कुहू! सर्वप्रथम आपके जन्मदिवस की बधाइयाँ। हिन्द-युग्म का यह प्रयास निश्चित रूप से जन-सामन्य के काम आयेगा। राजीव जी और सभी साथियों का साधुवाद।

Admin का कहना है कि -

आदरणीय राजीव जी मॊहिन्दर जी की टिप्पणी से आभास हुआ कि संभवतः कुछ दिनॊं से आपका स्वास्थय ठीक नहीं है उम्मीद करता हूं कि अब ठीक हॊ।

अन्त में हिन्द युग्म कॊ फिर से प्रणाम जॊ बाल साहित्य कॊ बढावा देने का निश्चय किया है।

॥जय हिन्दी॥ जय हिन्द युग्म॥

आर्य मनु का कहना है कि -

सबसे पहले तो कुहू बहना को प्यार भरी, पुचकार भरी बधाई ।
नवप्रयास हेतु हमारी शुभकामनायें स्वीकार करें ।
आर्यमनु

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

सभी मित्रों का विशेष आभार। मेरी सुपुत्री के जन्म दिवस पर आप सभी की शुभकामनाओं का धन्यवाद।

बाल उद्यान एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसके लिये मुझे युग्म के सभी स्थाई सदस्यों तथा पाठकों का सहयोग वांछित है। इस संदर्भ में मैं एक विस्तृत ईमेल शीघ्र ही सभी को चर्चा के लिये करूंगा - पूरी रूप रेखा के साथ। आपके सहयोग की अपेक्षा के साथ।

*** राजीव रंजन प्रसाद

kakhaga का कहना है कि -

आप सभी दोस्तों को मेरी नमस्ते,
हिन्द-युग्म के मंच पर अपना नाम देख अच्छा लगा। धन्यवाद शैलेश।
राजीव जी देर से पर ही सही नन्हीं कुहू को जन्मदिन की बधाई।
शैलेश अगर आप मेरे लिये सिर्फ सन्ध्या का प्रयोग भी करेंगे तो चलेगा। क्योंकि यहाँ भी लोग हमें प्रवासी ही कहते हैं तब लगता है हम हैं कहाँ के? बहरहाल ये सच है मैं पिछले दस सालों से अमेरिका में रह रही हूँ। ज्यादातर हर वर्ष दो महीनों के लिये भारत जाती हूँ।
आपके मंच और उसकी गतिविधियों के बारे में शैलेश से काफी जानकारी मिली अच्छा लगा। मैं १०मई से ९ जुलाई तक भारत में थी।
हाँ मैं यहाँ बच्चों को हिन्दी पढ़ाती हूँ। कुछ ऐसा ढूढ़ती रहती हूँ जो यहाँ के बच्चों को रोचक लगे,वो शायद उनके आसपास के माहौल से जुड़ा हो तो शायद ज्यादा रोचक लगे। या फिर ऐसा हो जो बहुत आम हो यहाँ भी और वहाँ भी।
राजीव जी आप शायद मेरी बात समझ रहे होंगे। मैं कुछ खुद लिखने की सोच रही थी। पर यहाँ और गतिविधियों से जुड़ी होने के कारण नही कर पा रही।
अगर आप से मदद मिली तो क्या कहने। अपना उद्देश्य तो हिन्दी सिखाना है।
शैलेश एक बार फिर मंच से मेरा परिचय कराने के लिये धन्यवाद।
शुभकामनाओं के साथ।

सन्ध्या

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)