फटाफट (25 नई पोस्ट):

Saturday, May 19, 2007

सुनीता चोटिया की एक कविता (प्रतियोगिता से)


हिन्द-युग्म के पिछले माह की प्रतियोगिता की यूनिपाठिका 'सुनीता चोटिया (शानू)' ने भी यूनिकवि प्रतियोगिता में भाग लिया था। इनकी कविता 'कुछ तो पौरूष की बात करो' को प्रथम चरण के एक निर्णयकर्ता ने ८ अंक दिए थे, लेकिन दूसरे चरण के निर्णयकर्ता शायद कुछ और ढूँढ रहे थे। हम यह कविता पाठकों के समक्ष लेकर आये हैं। पढ़े और आनन्द लें।

कुछ तो पौरूष की बात करो

पुरूष हो तुम, कुछ तो पौरूष की बात करो,
अपने हाथों पुरूषत्व का न अपमान करो।
हर बार तुम्हीं ने, माँ शक्ती का आव्हान किया है,
जब-जब तुम पर विपदा आई, माँ शक्ती को याद किया है।
उस शक्ती-रूपेण नर्मदा का, यूँ न बहिष्कार करो,....
पुरूष हो तुम कुछ तो पौरूष की बात करो........

अंधे भारत की इस राज-सभा में, द्रोपदी को कौन बचाएगा,
है कौन यहाँ, जो कृष्ण-सा है, अबला की लाज बचाएगा,
आज सुदर्शन चक्र बनो तुम, दुष्टों का संघार करो....
पुरूष हो तुम, कुछ तो पौरूष की बात करो....

जिसने अपना सर्वस्व तुम्हें दे, पुरूषत्व को सम्मान दिया,
छिपा अंतस में दर्द-संताप, सभी जीवन भर का साथ दिया,
अहंकारी बन वसुंधरा का, यूँ न अपमान करो....
पुरूष हो तुम, कुछ तो पौरूष की बात करो....

जिस नारी ने हर रूप में, अपना कर्तव्य निभाया है,
आज उसी नारी को तुमने, सरे बाज़ार नचाया है
अत्याचार,अपमान सहकर भी जिसने,उपवन सजाया है,
आज निपट अज्ञानी बन, मत लक्ष्मी का अपमान करो...
पुरूष हो तुम, कुछ तो पौरूष की बात करो....
अपने हाथों पुरूषत्व का न अपमान करो ॥

कवयित्री- सुनीता चोटिया (शानू)

नई दिल्ली

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

36 कविताप्रेमियों का कहना है :

रंजू भाटिया का कहना है कि -

नारी के जिस रूप को आपने छुआ है सुनीता जी वह बहुत ही अनूठा है

जिस नारी ने हर रूप में, अपना कर्तव्य निभाया है,
आज उसी नारी को तुमने, सरे बाज़ार नचाया है
अत्याचार,अपमान सहकर भी जिसने,उपवन सजाया है,
आज निपट अज्ञानी बन, मत लक्ष्मी का अपमान करो...


यह पंक्तियाँ दिल को छुने वाली है ...

आशीष "अंशुमाली" का कहना है कि -

अहंकारी बन वसुंधरा का, यूँ न अपमान करो....
पुरूष हो तुम, कुछ तो पौरूष की बात करो....
पंक्तियां झकझोरती हैं।

Admin का कहना है कि -

भाव सुन्‍दर हैं परन्‍तु अभीलाषा व्‍यर्थ है अब


पुरूष हो तुम, कुछ तो पौरूष की बात करो,
अपने हाथों पुरूषत्व का न अपमान करो।


पौरुष................................

.......असंभव यहां पुरूष कहां हैं

Pramendra Pratap Singh का कहना है कि -

आपकी कविता बहुत ही प्रंशागिंक है। आज के समाज मे भी ऐसे तत्‍व विद्यमान है। सही अर्थो मे अचछी रचना

बधाई

Anonymous का कहना है कि -

सुन्दर भावप्रद रचना है

Mohinder56 का कहना है कि -

सुन्दर रचना है सुनीता जी,

कभी कभी तो नारी की वीरता पौरूष को भी लज्जित कर देती है
इस सँसार मे सब कुछ विद्यामान है पौरूष भी है.. परन्तु प्रत्येक व्यक्ति के साथ जो घटित होता है वह उस के प्रारब्ध का लेख होता है.. इस के लिये किसी को दोष देना व्यर्थ है.

Gaurav Shukla का कहना है कि -

कविता सुन्दर है सुनीता जी
अपनी बात पहुँचाने में समर्थ है
हार्दिक बधाई

सस्नेह
गौरव

Upasthit का कहना है कि -

कविता अच्छी है...प्रशंशनीय है, और सबसे खास बात प्रसंग को खोने नहीं देती, पर नारी के हित पुरुषों को ही जागरूक होने की बात कहां है, जागरुकता तो स्त्रियों मे भी चाहिये...मुझे तो एक व्यंग दिखता है..कुछ तो पॊरुष की बात करो में.. इतना तीखा कि शब्ध पढते पढते चुभते से हैं,भले ही अधिकतर गति भटक रहे हों या तुक भिड़ाने मे, पन्क्तियां अनियन्त्रित हो रही हों...

Sanjeet Tripathi का कहना है कि -

"जिसने अपना सर्वस्व तुम्हें दे, पुरूषत्व को सम्मान दिया,
छिपा अंतस में दर्द-संताप, सभी जीवन भर का साथ दिया,"

बहुत खूब!

देवेश वशिष्ठ ' खबरी ' का कहना है कि -

अच्छी कोशिश की है, पर कविता उपदेशात्मक हो गयी है(ये मेरा व्यक्तिगत मत है)

Unknown का कहना है कि -

sunita ji ki kavita soye huye purush ko jagane ka marg hi. mughe unki chand linen bahut hi aachi lagi hai...............................जिस नारी ने हर रूप में, अपना कर्तव्य निभाया है,
आज उसी नारी को तुमने, सरे बाज़ार नचाया है
अत्याचार,अपमान सहकर भी जिसने,उपवन सजाया है,
आज निपट अज्ञानी बन, मत लक्ष्मी का अपमान करो..............

Unknown का कहना है कि -

bahut sunder hai

Rakesh Kuttan का कहना है कि -

अच्छा है॥

Tushar Joshi का कहना है कि -

आप ने बोध पर कविता लिखी है। कहीं कहीं बातें दोहराई गई ऐसा लगता है। अर्थ हानि हुए बिना कुछ शब्द कम किये जा सकते थें।

लिखते रहिये, आप की कविताओं का हमे और ईंतज़ार रहेगा।

बधाई।

विनोद कुमार ऐलावादी का कहना है कि -

रंजना जी के मत से मेरा मत ज़रा अलग है। मेरा मत है कि नारी के जिस रूप को आपने छुआ है सुनीता जी आज की नारी इतनी कमज़ोर नहीं है---कि उसको पुरूष के पौरूष पर निभॆर रहना पढे़।

जहां तक कविता की बात है--सुंदर है--अति सुंदर है ।
विनोद

Sajeev का कहना है कि -

सुनीता जी सुन्दर रचना है .... मन को छू लिया आपने

Anonymous का कहना है कि -

Sunita ji:

Kavita sundar hai. Bhaav bhi achhe hain. Vishesh kar ye panktiya achhi lagi...

अहंकारी बन वसुंधरा का, यूँ न अपमान करो....
पुरूष हो तुम, कुछ तो पौरूष की बात करो....

Sundar rachna ke liye bahut badhai. Aage bhi aapki rachnayon ka intzar rahega.

36solutions का कहना है कि -

शानू जी अच्छा प्रयाश है
पौरुष व्यापक है उसे नारी का सम्मान करना ही चाहिये
यदि मान लिया जाये नारी अबला है तब तो उसका दायित्व विशद हो जाता है । शब्द सूझ नही रहे है साधुवाद

ghughutibasuti का कहना है कि -

बहुत सुन्दर कविता ! किन्तु पौरूष के बहुत से रूप होते हैं । सबसे सरल रूप है शक्ति परीक्षण का !
घुघूती बासूती

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

सुनीता जी,
सर्वप्रथम तो क्षमा प्रार्थी हूँ कि आपके लिंक मिलते रहने के बाद भी मै आपने निजी ब्लॉग पर टिप्पणी न कर सका, पिछले पंद्रह दिनों मेरी व्यस्तता इसका कारण है, किंतु आपकी आगामी कविताओं को यह शिकायत नहीं होगी।

"कुछ तो पौरुष की बात करो" एक अच्छी रचना है। तथापि पुरुषत्व एक भाव है उसका पुरुष और नारी से कोई लेना देना नहीं। हाँ आज पुरुषों में पौरुष कुछ कम और नारियों में अधिक हो गया है।

हर लिहाज से अच्छी रचना।

*** राजीव रंजन प्रसाद

Unknown का कहना है कि -

सुनीता जी! आप जो कहना चाहती थीं,सशक्त भाव से कह दिया.

सादर

प्रवीण

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

हाँ, पुरूषत्व को रीडिफ़ाइन करने की ज़रूरत है। महिलाओं का उत्पीड़न कई बार पुरूषों ने पुरूषार्थ के नाम पर ही किया है। मध्यकाल में तुलसीदास जैसे महाकवि ने भी लिखा था-
ढोल गँवार शुद्र पशु नारी
यह सब ताड़न के अधिकारी।

मगर समय बदल रहा हूँ, हाँ गति थोड़ी धीमी है।

RAJ का कहना है कि -

Sunder Chitran Kiya hai...


जिस नारी ने हर रूप में, अपना कर्तव्य निभाया है,
आज उसी नारी को तुमने, सरे बाज़ार नचाया है

बहुत खूब!!!! बधाई !!!!

गीता पंडित का कहना है कि -

सुनीता जी
भाव सुन्‍दर हैं
अचछी रचना
हार्दिक
बधाई

परमजीत सिहँ बाली का कहना है कि -

अच्छी रचना है।बधाई।

पुरूष हो तुम, कुछ तो पौरूष की बात करो,
अपने हाथों पुरूषत्व का न अपमान करो।
हर बार तुम्हीं ने, माँ शक्ती का आव्हान किया है,
जब-जब तुम पर विपदा आई, माँ शक्ती को याद किया है।

Anonymous का कहना है कि -

sunita ji aapki rachna nirali hai. aapne purushatva per ek karara tamacha mara hai. ye sach hai ki nari ka samman hona chahiye. vah ma hai, janani hai, bahin hai, dost hai. sabhi kuch hai. nari ko uchit samman milna chahiye.

pawan sharma

Anonymous का कहना है कि -

सुनिताजी,

कविता में जो आव्हान आपने किया है मैं उसका समर्थन करता हूँ, पुरूषों को पुरूषत्व का सम्मान करना चाहिये, उसकी मर्यादा का पालन करना चाहिये। आपकी कुछ पंक्तियाँ विशेष रूप से चुभती है, जैसे -

उस शक्ती-रूपेण नर्मदा का, यूँ न बहिष्कार करो,....
अहंकारी बन वसुंधरा का, यूँ न अपमान करो....


बधाई!!!

योगेश समदर्शी का कहना है कि -

सुनिता जी कविता अच्छी है. बधाई.
आपकी कविता को पढ कर मेरे मन में जो विचार आए उनसे एक भाव प्रधान रचना का जन्म हुआ. आप पढ कर टिप्पणी देंगी तो अच्छा लगेगा

kamal का कहना है कि -

nice written really appreciatable
keep on...

Tapashwani Kumar Anand का कहना है कि -

sabse pahale aap ko ek sundar rachna ke liye badhai.....
Aur fir ek sach jo hum kisi ko aropit karne se pahle kabhi sochte tak nahi hai.
Agar thesh pahoonche to chhama prarthi hoo.

khud pattha par mare pair,
ye kaam nahi hai mardon ka.
menaka na bane agar koi ,
fir vishwamitra nahi janta.

Gar sita ko chhu lene se,
Rawan ka ant sunischit tha,
fir to Sita ko harne me,
Sita ki shamil thi ichchha.


halat nahi paida honge,
fir har nar me hanuman honge,
jahaan ek afshara janmegi,
dus indra wahin paida honge.

Tapashwani Kumar Anand का कहना है कि -
This comment has been removed by the author.
Reetesh Gupta का कहना है कि -

अत्याचार,अपमान सहकर भी जिसने,उपवन सजाया है,
आज निपट अज्ञानी बन, मत लक्ष्मी का अपमान करो...
पुरूष हो तुम, कुछ तो पौरूष की बात करो....
अपने हाथों पुरूषत्व का न अपमान करो ॥

अति सराहनीय रचना ...सरल शब्दों के साथ अपनी बात को कविता मे कहना आसान नहीं होता..सुंदर संदेश लिये आपकी यह कविता अच्छी लगी .....बधाई

Anonymous का कहना है कि -

hhmmmmmmmm
acchaa likhaa hai, jo kahnaa chaahti hain .. kahh paa rahii hain aap ...

likhti rahiye.

SahityaShilpi का कहना है कि -

अच्छी और विचारोत्तेजक रचना है। काव्यात्मक दृष्टि से कहीं कहीं रवानगी की कमी खटकती है, पर कुल मिलाकर कविता अपना प्भाव छोड़ने में सफल है।

ऋषिकेश खोडके रुह का कहना है कि -

सुनिता जी , नारी के दुख का कुशल चित्रण है | आज हांलाकी नारी उतनी असहाय नही रह गई है जैसे की पहले कभी थी फिर भी पुरूष के अहंकार का शीकार नारी आज भी होती है और समाचार पत्रों मे इसका लेखा आसानी से पढा जा सकता है अत: ये कविता उन तथाकथी पुरूषो को शायद कुछ विचार करने की प्रेरणा दे |

डाॅ रामजी गिरि का कहना है कि -

सुनीता जी, पुरुष के पौरुष को तो आदिकाल से नारी की ही संजीवनी पोषित करती रही है।दंभ और अहंकार ने उसे
समय के साथ उसे भटका दिया है।भौतिकता मे आकंठ डूबे समाज मे मूलभूत सुधार की ज़रुरत है।
Dr.R Giri

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)