रायपुर (छत्तीसगढ़) से एक हिन्दी पत्रिका प्रकाशित होती है जिसका नाम है 'मीडिया विमर्श'। पत्रकारिता के विश्वविद्यालयीन छात्र और मीडिया कर्मी हेतु। पत्रकारिता के छात्रों, पत्रकारों और मीडियाकर्मियों में सम्मानित पत्रिका है। जिसका अगला अंक वेब-अंक है। मीडिया के भविष्य पर केंद्रित है। इस पत्रिका के सलाहकार संपादक है नवनीत के संपादक विश्वनाथ सचदेव। यह पत्रिका देश भर में पढ़ी जा रही है।
चूँकि इसका नया अंक वेब-पत्रकारिता पर केन्द्रीत है अतः पत्रिका वाले वेब से जुड़े प्रकाशकों, ब्लॉगरों, लेखकों, कवियों, तकनीकविदों, सुधी पाठकों का मार्गदर्शन चाह रहे हैं। वो भले ही वेब-पत्रकारिता पर अपना शोध प्रकाशित कर रहे हों मगर हमलोग इससे सशरीर जुड़े हैं। मतलब साफ़ है आपलोगों से बढ़िया सलाह कोई नहीं दे सकता। इसलिए आप सभी लोगों से निवेदन है कि निम्न बिदुंओं पर अपने सारगर्भित विचार लिखें और अपने चित्र, शिक्षा-दीक्षा, पेशा और पते के साथ २१ मार्च २००७ तक hindyugm@gmail.com पर भेज दें-
- हिंदी वेब-पत्रकारिता की भारत में स्थिति
- विश्व में स्थिति
- दिशा
- तकनीक की उपलब्धता
- इंटरनेट की देश में स्थिति
- लोगों का रूझान
- पेपर के मुकाबले उनकी लोकप्रियता
- वेबमीडिया की पहँच
- पहुँच कहाँ कहाँ तक
- वेबपत्रकारिता का आम आदमी से सम्बन्ध
- हिन्दी साहित्य और वेब-पत्रकारिता
- आदि-आदि।
हम आप सभी लोगों के विचारों की बाँट जोह रहे हैं।
१-२ महीने में 'मीडिया-विमर्श' भी अंतरजाल पर आने वाली है।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
2 कविताप्रेमियों का कहना है :
अवच्छी जानकारी के लिये धन्यवाद
जानकारी के लिए धन्यवाद
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)