फटाफट (25 नई पोस्ट):

Sunday, November 19, 2006

भूला पाना उसे यूँ आसां तो नहीं॰॰॰


दिल में बस जाता है जब कोई इक बार
सूनी लगे जिस बिन दुनियाँ यह दरबार
भूला पाना उसे यूँ आसां तो नहीं॰॰॰

ढ़ुंढ़ती है ये नज़रें हर पल जिसे
याद करता है दिल हर पल जिसे
भूला पाना उसे यूँ आसां तो नहीं॰॰॰

पराया होकर भी गर कोई लगता है अपना
बन जाता है गर कोई जीवन का सपना
भूला पाना उसे यूँ आसां तो नहीं॰॰॰

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

11 कविताप्रेमियों का कहना है :

Pratik Pandey का कहना है कि -

कविराज, सही उवाच रहे हो। वाक़ई बहुत मुश्किल है भूल पाना...

Anonymous का कहना है कि -

मेरा भी कुछ यही ख्याल है।

अनूप शुक्ल का कहना है कि -

भूलने की कोशिश काहे की जा रही है?

Tushar Joshi का कहना है कि -

बहोत अच्छे गिरिराज,

इन पक्तियों में तिसरा मिसरा भी होता तो और मज़ा आता। जैसे:

दिल में बस जाता है जब कोई इक बार
सूनी लगे जिस बिन दुनियाँ यह दरबार
दिल ज़िंदाँ है अभी बेजाँ तो नही
भूला पाना उसे यूँ आसां तो नहीं॰॰॰

ढ़ुंढ़ती है ये नज़रें हर पल जिसे
याद करता है दिल हर पल जिसे
दिल की बातें यूँ नादाँ ही सही
भूला पाना उसे यूँ आसां तो नहीं॰॰॰

पराया होकर भी गर कोई लगता है अपना
बन जाता है गर कोई जीवन का सपना
दिल अब रह सकता अनजान तो नही
भूला पाना उसे यूँ आसां तो नहीं॰॰॰

गिरिराज जोशी का कहना है कि -

@ प्रतिकजी और श्रीशजी

धन्यवाद!

@ अनुप शुक्लाजी

आपको किसने कहा कि भूलने की कोशिश की जा रही है। "भूल पाना आसां नहीं है" कहकर हम तो खुद को "सेफ" कर रहे थे कि कल को कोई यह ना पूछे कि अब तक भूलाये काहे नहीं अपने अतित को? समझे का? :)

@ तुषार जोशीजी

धन्यवाद!!! आपने तो मेरी पंक्तियों को कवितामय कर दिया।
मैने तो मन के भावों को पंक्तियों का रूप दिया था, कवितामय तो इसे आपने बनाया है।

यूँही बनाए रखना अपना साया मुझ पर
अभी बहुत दूर तक जाना है मुझको ॰॰॰

Anonymous का कहना है कि -

आसान तो नहीं पर कितना मुश्किल है यह भी बता दिजीये.

bhuvnesh sharma का कहना है कि -

किसे दिल में बसाये घूम रहे हो कविराज

Udan Tashtari का कहना है कि -

अच्छा लगा इस रचना को पढ़कर. बधाई, कविराज. लिखते रहें.

Anonymous का कहना है कि -

भूल पाना आसान नही होता पर यरद रखना बडा कठिन होता है।

...* Chetu *... का कहना है कि -
This comment has been removed by the author.
...* Chetu *... का कहना है कि -

याद करना और भूल जाना वो तो कहेने की बातें है ...जो दिल मे ही हो उसे याद क्या करना और भूल क्या जाना..?

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)