फटाफट (25 नई पोस्ट):

Sunday, July 30, 2006

चाहिए मुझे तेरी मीठी सी मुस्कान


नहीं चाहिए मुझको
तेरे जीवन भर का प्यार
नहीं चाहिए मुझको
तेरे यौवन का श्रृंगार
बस॰॰॰॰॰॰॰॰॰
मुझे चाहिए एक प्रेरणा
एक तरन्नुम
जो दे,
जीवन भर लड़ने की भूख,
गहरे दरिया में गिरकर
ऊपर उठने का ऐहसास,
आसमान में उड़कर
उड़ते रहने का आग़ाज,
आलम के सपने को
सच करने का ऐहसास।
बस॰॰॰॰॰॰॰॰
मुझे चाहिए तेरी वो
मीठी सी मुस्कान!
मीठी सी मुस्कान!!

अनिल वत्स (२० अगस्त २००५)

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

कविताप्रेमी का कहना है :

Anonymous का कहना है कि -

अनिल जी अपनी इस कविता में आपने मोहित कर लिया.
बहुत ही अच्छी प्रस्तुति.
आप तारीफ के काबिल हैं,
आलोक सिंह "साहिल"

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)