आया फिर से सावन आया, मौसम ने ली अंगडाई
झरने कल-कल बहते निर्झर, नदियाँ झूमें बौराई
टप-टप बूँदें गिरती, घिरती सुर्ख घटायें काली सी
रिमझिम रिमझिम बरखा छाये, शाम हुई मतवाली सी
बहती शीतल हवा सुहानी, सबके ही मन को भाई
आया फिर से सावन आया, मौसम ने ली अंगडाई
घुमड़ घुमड़ यूँ मेघ गरजते, मानो पास बुलाते हों
टर्र-टर्र टर्राते मेंढक, जैसे राग सुनाते हों
सुन-सुन कर सुमधुर आवाजें, जागी दुनिया अलसाई
आया फिर से सावन आया, मौसम ने ली अंगडाई
मदमाता हर फूल महकता, फैले गंध निराली यूँ
मधुबन खुद में नहीं समाता, झूमे डाली-डाली यूँ
भागी दूर तपिश कण-कण की, धरती फिर से मुस्काई
आया फिर से सावन आया, मौसम ने ली अंगडाई
खेतों में लहराती फसलें, छाई अनुपम हरियाली
पगलाया सा जनजीवन है, चहुँदिशी बिखरी खुशहाली
घर आँगन फुलवारी सारी, यूँ कुदरत ने महकाई
आया फिर से सावन आया, मौसम ने ली अंगडाई
मन मयूर सम नाच रहा है, पग-पग उठे तराना सा
रोम-रोम में भरे शरारत, कोई राग पुराना सा
इठलाती हैं निज यौवन में, मस्त लताएँ बलखाई
आया फिर से सावन आया, मौसम ने ली अंगडाई
नभ में इन्द्रधनुष छाया, सब पंछी चिहुंक-चिहुंक गायें
स्वागत करते नई भौर का, इक दूजे को बहलायें
मिलकर नव उल्लास मनाएं, मनमोहक यह ऋतू आई
आया फिर से सावन आया, मौसम ने ली अंगडाई
हर पल मन को लगे सुहाना, मौसम दूर न जाए ये
मिट जाए हर द्वेष धरा से, प्रेम सुमन बरसाए ये
बनी मधुरतम अद्भुत बेला, नवयुग के पथ पर छाई
आया फिर से सावन आया, मौसम ने ली अंगडाई
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
13 कविताप्रेमियों का कहना है :
how very sweet and rhyming.
great poem in old traditions.
सावन का मौसम सभी का मन बावरा कर देता है
बहुत ही सुन्दर रचना
यह यूटोपिया की कविता है- कम से कम अब का मौसम तो ऐसा नहीं ही होता।
शैलेश जी,आपके समीप ऐसा मौसम हो न हो हम तो गीत में वर्णित मौसम की सारी मस्तियों का आनंद उठा रहें हैं
मों ब्लों-योरप के सबसे ऊँचे शिखर यानि सफ़ेद पहाड़ पर बसंत व् वर्षा दोनों की छठा अदभुत है ,अद्भुत के गीत सी अभिनव ,
श्याम सखा
वर्षा ऋतु का सुंदर और मनभावन वर्णन..
सुंदर गीत..
सुहाने गीत की सुंदर तुकबन्दी के साथ मन झूम गया .अंतिम चार पंक्तियों ने संदेश के साथ कविता अद्भुत बन गयी .
अरे वाह श्याम जी, हमें भी ले चलते अपने साथ .... जहाँ आप हैं ....... यहाँ तो बस चिपचिप गर्मी के सिवा कुछ नहीं है.... हाँ ये गीत लिखा था शायद कुछ इसी से ठंडक मिल जाए पर लगता है शैलेश जी तो मौसम से कुछ ज्यादा ही बौखलाए हैं .. वैसे आपके स्नेह के लिए धन्यवाद ....
शैलेश जी भी सही कह रहे हैं...
जब सवेरे ये कविता छपी होगी उस वक़्त मौसम गर्म ही था...
पर अब तो सही जन्माष्टमी वाली बारिश का मजा ले रहा हूँ.....
कविता पढ़ के बचपन की बारिशें याद आ गयीं....बिलकुल ऐसी ही होतीं थीं.....
रोम-रोम में भरे शरारत, कोई राग पुराना सा
इठलाती हैं निज यौवन में, मस्त लताएँ बलखाई
बरसात का पूरापूरा मजा देती कविता
नभ में इन्द्रधनुष छाया, सब पंछी चिहुंक-चिहुंक गायें
स्वागत करते नई भौर का, इक दूजे को बहलायें
इन्द्र धनुष देखे भी मुद्दत हुई...
पर ये पढ़ कर वो दिन एक दम आँखों के आगे आ गए...कैसे गर्दन नीची नहीं होती थी .....
जब तक सारे रंग आकाश में ना विलीन हो जाएँ...
आया फिर से सावन आया, मौसम ने ली अंगडाई
झरने कल-कल बहते निर्झर, नदियाँ झूमें बौराई
टप-टप बूँदें गिरती, घिरती सुर्ख घटायें काली सी
रिमझिम रिमझिम बरखा छाये, शाम हुई मतवाली सी
बहती शीतल हवा सुहानी, सबके ही मन को भाई
आया फिर से सावन आया, मौसम ने ली अंगडाई
बहुत लुत्फ़ लिया अरुण भाई आपकी कविता का...
आपने तो बचपन मैं पहुंचा दिया . बिलकुल ऐसा ही थी बरसातें. और शायद अब भी बैसी ही होंगीं मैं उनसे दूर आ गई. पर आपकी कविता ने उसी ठंडक मैं पंहुचा दिया. धन्यवाद
सादर
अमिता
हर पल मन को लगे सुहाना, मौसम दूर न जाए ये
मिट जाए हर द्वेष धरा से, प्रेम सुमन बरसाए ये
बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुति ।
इस बिजनेस में शैलेश ही नहीं कई लोग शामिल हैं और जो शामिल है उनके बा्रे में लिखी सही टिप्पणी जो उनकी पोल खोलती है हटा भी दी जाती है जैसे किसी कि यह टिपप्णी,
एक छुट भैये आयोजक राजेश चेतन ने एक एक छुटभैये कवि अरुण को सम्मानित किया और सच लिखा था कि चेतन का यह बाजारवाद है वो अपना नाम स्र्कुलेट करने के लिये अपने नाम से पुरस्करित कर्ता है कि छुट भैये कवि नेट व अपनी किताबों मे अपने परिचय रजेश चेतन पुरुस्कार का जिक्र करेंगे,महा पुरुसो व विभूतियों या बाप-दादा के नाम से तो पुरुस्कार रखे जाते हैं \और उस सम्मेलन में वाकई ६०-७० लोग थे ४०- तो मन्त्री के साथ आये गये,माधव कौशिक को छोड़ कोई स्तरीय कवि भी नथा.राजेश ने आज तक जुगाड़बाजी के अलावा किया ही क्या है एक भी कविता नहीं लिखी,स्तर की
tiffany and co outlet online
tiffany and co jewellery
nfl jerseys from china
links of london
michael kors factory outlet
ray ban sunglasses outlet
air jordans,cheap air jordans,air jordan shoes,air jordan 11,air jordan 13,air jordan 6,air jordan 4
ray ban sunglasses
jordan retro
huarache shoes
yeezy boost 350
jordan retro
nike roshe run one
yeezy boost
ralph lauren online,cheap ralph lauren
ray ban sunglasses
adidas tubular x
cheap nfl jerseys
discount sunglasses
tiffany and co outlet
ralph lauren polo shirts
tiffany and co uk
michael kors handbags sale
adidas nmd
cheap real jordans
http://www.chromehearts.com.co
louis vuitton handbags
nike zoom kobe
michael kors outlet store
yeezy shoes
yeezy
nike huarache
oakley store online
www0416pittsburgh steelers jersey
christian louboutin outlet
coach outlet
tory burch outlet
ralph lauren outlet
nike roshe run
kate spade handbags
bears jerseys
cheap ray ban sunglasses
longchamp handbags
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)