फटाफट (25 नई पोस्ट):

Thursday, July 30, 2009

रात भर


चढी घटा नयन नभ पर
बरसात होगी रात भर
अश्क आहे सिसकियों की
महफ़िल जमेगी रात भर
यादों की सौगात लाये
आंसू पाहुन आँखों में
सांझ के मेहमान है
ये रहेंगे रात भर
कच्ची धूप आषाढ़ की
मखमली सी चांदनी
बचपन की यादें मचलती
जुगनुओं सी रात भर
धूप धूप हुई मंजिलें
अंगारे निश्चय हुए
पलकें सोई चेन से
जागे सपने रात भर
लक्ष्याग्रह हुआ बिछौना
आग आग यादें हुई
सुखा फूल गुलाब का
जलता रहा रात भर
उम्र का बहका सा दरिया
भटका किया जंगल जंगल
अक्स तेरा लक्ष्य था
बहते रहे रात भर
पूरब में सूरज की कोंपल
अंतिम प्रहर है उम्र का
रामजी की गाडी मनवा मुसाफिर
साँसे हमसफ़र रात भर

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

12 कविताप्रेमियों का कहना है :

देवेन्द्र पाण्डेय का कहना है कि -

खूबसूरत !..... बेहतरीन....!

इन पंक्तियों ने मन मोह लिया----

कच्ची धूप अषाड़ की
मखमली सी चांदनी
बचपन की यादें मचलतीं
जुगनुओं सी रातभर

धूप-धूप हुई मंजिलें
अंगारे निश्चय हुए
पलकें सोई चैन से
जागे सपने रातभर
----
अंतिम दो पंक्तियाँ को मैने कुछ इस तरह से पढ़ा---
रामजी की गाड़ी
मनवा मुसाफिर
सांसें हमसफर
रातभर।

--देवेन्द्र पाण्डेय।

Disha का कहना है कि -

मन सुकून देती हुइ बहुत सुन्दर रचना है.

Manju Gupta का कहना है कि -

अंतिम चार पंक्तियाँ कविता का निचोड़ है आभार .

Shamikh Faraz का कहना है कि -

बहुत ही अच्छा रचना. छोटी छोटी पंक्तियाँ सुन्दर लगी.

कच्ची धूप आषाढ़ की
मखमली सी चांदनी
बचपन की यादें मचलती
जुगनुओं सी रात भर

सदा का कहना है कि -

बहुत ही अच्‍छी रचना ।

rachana का कहना है कि -

कच्ची धूप आषाढ़ की
मखमली सी चांदनी
बचपन की यादें मचलती
जुगनुओं सी रात भर
कितना अच्छा कहा है मखमली सी चांदनी ,बचपन की याद जुगनू सी मुझे पढ़ के आनन्द आगया
सादर
रचना

manu का कहना है कि -

kachchee dhoop aashaadh kee aur
makhmalee see chaandni...

yaad bachapan kee machaltee
jugnuon see raat bhar...

bahut pyaaraa kaha hai saahib...
kyaa-kyaa yaad nahi aa gayaa....

दीपाली का कहना है कि -

beautiful and natural lines

अमिता का कहना है कि -

बहुत सुंदर रचना है .हर एक पंक्ति मन की बात कहती है
अमिता

अमिता सिंह का कहना है कि -

Ek ahsaas man ke pinjre mai palta raha raatbhar

अमिता सिंह का कहना है कि -

Ek ahsaas man ke pinjre mai palta raha raatbhar

caiyan का कहना है कि -

kate spade
prada outlet online
tory burch sale
ralph lauren
burberry outlet online
polo ralph lauren outlet online
toms outlet
polo ralph lauren outlet
polo ralph lauren outlet online
adidas sneakers
0325shizhong

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)