फटाफट (25 नई पोस्ट):

Monday, January 26, 2009

चार छोटी कविताएं


गुज़ारिश मां से....

मेरी किताबों के ऊपर जमी धूल
मत झाड़ना....
और हर रोज मत भूलना....
अगरबत्ती जलाना...
गर्द और धुएं में ही तो
मैं तुम्हारे पास बचा हुआ हूं....मां

भाई से

कभी गुस्सा आए तो....फाड़ डालना
घर के अलमीरे में पड़ी
मेरी सारी तस्वीरें....लेकिन अफसोस
आईना देखोगे तो भी...
....मैं याद आऊंगा ही

बहन से....

मेरे हिस्से की रोटियां
गली के कुत्तों को खिला दिया करना
सुना है...कुत्ते वफादार ज्यादा होते हैं......

ख़ुद से......

हर दिन सोचकर निकलता हूं...
घर से कि आज छोड़ आऊंगा...
अपनी बदकिस्मती को...
किसी चौराहे पर.....
लेकिन हर दिन उसकी वफादारी
मजबूर कर देती है
उन्हें अपने साथ बाइज्ज़त लौटा लाने को
मैं उनके वफादारी का कायल हूं
और...वो मेरे...हर कुछ की....

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

23 कविताप्रेमियों का कहना है :

manu का कहना है कि -

प्रथम पाठक की बधाई लें..........गणतंत्रता दिवस की बधाई भी सबको साथमें....
अन्तिम पंक्ति के अन्तिम तीन शब्द कुछ अस्पष्ट से लग रहे हैं ...बाकी कवित बहुत अच्छी है...

हरकीरत ' हीर' का कहना है कि -

बहुत अच्‍छे...! छोटी पर दिल को छू लेने वाली...!

संगीता पुरी का कहना है कि -

बहुत सुंदर.... गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं...!

Nikhil का कहना है कि -

इस बार तो जम गये अभिषेक.....

मां वाली तो लाजवाब है....हिंदयुग्म की सर्वश्रेष्ठ में से एक....
बहन वाली थोड़ा पची नहीं....वफादारी, कुत्ते, रोटी....गलत उपमाएं, गलत संदर्भ में....

निखिल

Nikhil का कहना है कि -

ये तो ब्लॉग की दुनिया में नायाब संग्रह है..
बधाई,,,
निखिल

Unknown का कहना है कि -

चारो बहुत अच्छी लगी,
पर २ और ४ सबसे अच्छी लगी

सुमित भारद्वाज

Unknown का कहना है कि -

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...

दिगम्बर नासवा का कहना है कि -

बहुत बहुत सुंदर हैं छोटी छोटी रचनाएं..........बहुत कुछ बोल रहिहैं ये सब रचनाएं

आलोक साहिल का कहना है कि -

pahli aur chauthi kavita ne to kamaal hi kar diya!!!!
bahut hi sundar...
ALOK SINGH "SAHIL"

शोभा का कहना है कि -

वाह क्या बात है। बहुत बढ़िया।

neelam का कहना है कि -

abhishek ji ,
yah theek nahi ,itne
kunthit aur bhramit lag rahen hain ,itna vidroh........... kuch sakaaratamak dristikon apnaayen ,maa aur bahan bete aur bhaai ki bafaaari par shaq ,bahut kuch uljha hua hai ,sab sulajh jaaye is umeed ke saath ,
kavitaayen apni jagah par hain

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

दूसरी और चौथी अच्छी लगी...

Divya Narmada का कहना है कि -

बहुमत अच्छा कह रहा है तो मैं भी...वरना कोई गुमनाम, अनाम, बेनाम बात को न पचा पाये.

विश्व दीपक का कहना है कि -

सारी लघुकविताएँ अच्छी लगीं। अभिषेक जी अपने लय में लौटते दीख रहे हैं।
"बहन" वाली ढर्रे से अलग तो है हीं लेकिन मैं जैसा समझ रहा हूँ, उसमें कुत्ते और रोटी की उपमा का प्रयोग खुद से गहरा रोष और खीझ व्यक्त करने के लिए किया गया है। और अगर यही सोच कर लिखा गया है तो यह रचना चारों में सबसे ज्यादा गहरी है।

बधाई स्वीकारें।
-विश्व दीपक

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

पसंद आईं। सच बयानी है इनमें। लेकिन 'बहन' वाली बातों को कम स्पष्ट कर पा रही है, क्योंकि यदि आप मनुष्यजाति के ऊपर अपना व्यंग्य कस रहे हैं, तब भी बहन के मार्फत बात रखना कंफ्यूजन पैदा कर रहा है। या हो सकता है कि आप अपने परिवार के किसी सदस्य की दगाबाज़ी से दुःखी हों, हो सकता है कि वो आपके टुकड़ों पर पलता हो। जो भी है, मुझे कम क्लीयर लगी।

अभिषेक पाटनी का कहना है कि -

विश्व दीपक तन्हा ने तकरीबन सही भाव समझा है...आप सभी का शुक्रिया...

rachana का कहना है कि -

abhishek ji
bahut sunder bhai vali to kya kahne
badhai
rachana

amita का कहना है कि -

bahut achchi lagi sabhi par bhai aur bahan bali yun kahen atiuttam lagi badhai

mona का कहना है कि -
This comment has been removed by the author.
mona का कहना है कि -

Really liked the emotions behind all stanzas. One cannot forget one's near n dear ones. The last stanza was the best. At the same time I wud like 2 say(halanki bahut difficult hai...hum kabhi kabhi khud ko bahut mushkiloon ka samana karne ke baad toota bikhara pate hain) tat we shud fight till we succeed...."burae waqt ki ek achchi baat hai....woh ek din khatam ho jaata hai"

kishor chand sahu का कहना है कि -

kya baat hai

kishor chand sahu का कहना है कि -

kya baat hai

raybanoutlet001 का कहना है कि -

michael kors handbags clearance
nike blazer pas cher
michael kors handbags
patriots jerseys
yeezy boost 350 black
michael kors outlet store
red valentino
adidas nmd r1
longchamp bags
nike air huarache

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)