रविवार-२१ सितम्बर को गौड़ ब्राह्मण शिक्षा संस्थान रोहतक-के सभागार में भारत के विधि एवम् न्याय मन्त्री,माननीय श्री हंसराज भारद्वाज ने डॉ श्याम सखा 'श्याम' की दो पुस्तकों -औरत वेद पांचवां [दोहा सतसई.हरियाणवी भाषा],व नावक के तीर [लघुकथा संग्रह-हिन्दी] का लोकार्पण किया।दोहा संग्रह पर बोलते हुए ख्यातिप्राप्त विद्वान श्री भारत भूषण संघीवाल ने बतलाया कि यह हरियाण्वी भाषा की पहली दोहा सतसई जरूर है पर यह किसी भाषा की इस विधा से टक्कर लेने में सक्षम है,एवम् डॉ श्याम ने हरियाणवी लेखकों के सामने इस स्तर की रचना हेतु चुनौती खड़ी कर दी है।नावक के तीर पर महर्षि दयानन्द विश्विद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ हरिश्चण्दर वर्मा ने अपना साग्रभित आलेख पढा।
विधि मंत्री ने डॉ श्याम को विज्ञान व कला का अद्भुत संगमपुरुष कहा,उन्होने कहा कि उनके लिये यह और भी प्रसन्न्ता का विषय है कि डॉ श्याम उनके अपने परिवार के सद्स्य हैं।इस अवसर पर एक कवि-गोष्ठी का भी आयोजन हुआ,जिसमे सर्वश्री दरवेश भारती,कृष्णगोपाल विद्यार्थी,केवलकृष्ण 'पाठक.रूप मंज़र.वनीता सांघी व डॉ.श्याम सखा'श्याम' ने कविता पाठ किया
चित्रों में
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
13 कविताप्रेमियों का कहना है :
बधाई हो बधाई ,श्याम जी
5बहुत बहुत बधाई |
अवनीश तिवारी
नियंत्रक महोदय,
शीर्षक पढ़कर मुश्किल में पड़ गया की विधि-न्याय मंत्री द्वारा उदघाटन पर बधाई दूँ या पुस्तक प्रकाशित होने पर???
श्याम जी, आप मेरी बधाई स्वीकारें.....
निखिल
बहुत बहुत बधाई !!
बधाई स्वीकारें श्याम जी.
श्याम जी ,
बहुत-बहुत बधाई.
अरे वाह! बधाइयाँ जी बधाइयाँ,.
आलोक सिंह "साहिल"
आप सभी को धन्यवाद. क्या आप हरयाणवी दोहे पढ़ना चाहेंगे श्यामसखा श्याम
आप को मेरी तरफ से दिल से मुबारक बाद
सादर
रचना
bhot bhot bdhai.chliye ab nyi khani ki suruaat karen.... nikhil ji udghatan nahi, 'vimochan'.
अगर सीधी साधी हरियाणवी है ,तो जरूर पढेंगे श्याम जी
डा. रमा द्विवेदीsaid...
आदरणीय डा. श्याम जी,
नवीन पुस्तकों के विमोचन पर आपको मुबारकवाद और शुभकामनाएं ।
badhai ho shaym ji
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)