फटाफट (25 नई पोस्ट):

Monday, May 05, 2008

क्षणिकाएं


गिलहरियाँ

आईने के उस तरफ से घूरता आदमी
देखता है एक अजनबी की तरह
और इस तरफ खड़े आदमी को
नज़र आती हैं गुलमोहर के शाखों पर
खेलती गिलहरियाँ

याद

पहली बार महसूस हुआ
आंखों की पुतलियों के बीच
कभी-कभार...कई कारणों से
आ जाने वाले हल्के गर्म पानी की जरूरत
और अनायास अम्मा की याद आ गई

भ्रम

समय ने कहा कि
वह स्थिर है
और उसके सापेक्ष
हर कुछ गति में.....

बरसात

पूस से जेठ तक
नज़रों से खोदा करते थे लोग
आसमाँ को....तब कहीं जाकर
उतरता था आषाढ़ में पानी

भूख

किन नज़रों से देखें
उन बच्चों की माएं... आसमां को
जिनको मयस्सर नहीं
दो जून की रोटी
ताकि पानी की जगह
दूध बरसे आसमाँ से

बेखबर

गांव का घर
बाढ़ में बह गया..
...उसे पता ही नहीं
बिजली नहीं थी
जिस दिन टीवी पर
खबर आई थी

पछतावा

खुदकुशी से पहले तक
वह दूसरों की ही
खुशी देखता था..
उसके चेहरे पर..
आज पहली बार
पछतावा दिखा

समाज

हर कोई अपाहिज है
हर कोई भिखारी भी
सिर्फ बदलता रहता है...
दाता-याचक का रिश्ता

नाउम्मीद

हर पल लगा कि
अब कुछ अच्छा होगा
इसी उम्मीद में ...
एक और ज़िन्दगी गुजर गई

वियोग

हवा ने पलट दी बाजी
उड़ते-उड़ते ख़बर आई
कि बन्नो अपने मुंहबोले भाई के साथ
घर से भाग गई है...

अनोखा सच

हर बच्चा जानता है
माँ उसे प्यार करती है
और हर माँ जानती है
वह किसे प्यार करती है

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

22 कविताप्रेमियों का कहना है :

सीमा सचदेव का कहना है कि -

यह क्षणिकाएँ मनभावन है

शोभा का कहना है कि -

अभिषेक जी
भुत ही सही कहा-
हर बच्चा जानता है
माँ उसे प्यार करती है
और हर माँ जानती है
वह किसे प्यार करती है
साधुवाद

विपुल का कहना है कि -

काफ़ी अच्छी क्षणिकाएँ थीं अभिषेक जी..पर मुझे बहुत ही अच्छे से पता है क़ि आप इससे भी बेहतर लिख सकते हैं ...
यह वाली क्षणिका विशेष पसंद आई......

"पूस से जेठ तक
नज़रों से खोदा करते थे लोग
आसमाँ को....तब कहीं जाकर
उतरता था आषाढ़ में पानी "

विपुल का कहना है कि -

काफ़ी अच्छी क्षणिकाएँ थीं अभिषेक जी..पर मुझे बहुत ही अच्छे से पता है क़ि आप इससे भी बेहतर लिख सकते हैं ...
यह वाली क्षणिका विशेष पसंद आई......

"पूस से जेठ तक
नज़रों से खोदा करते थे लोग
आसमाँ को....तब कहीं जाकर
उतरता था आषाढ़ में पानी "

Anonymous का कहना है कि -

अभिषेक जी आपकी क्षणिकाएं पसंद आयी ....गिलहरियाँ,बरसात ,याद ,
बेखबर, समाज , नाउम्मीद...........ये सब बहुत अच्छी लगी ...
प्रेम

Anonymous का कहना है कि -

पहली बार महसूस हुआ
आंखों की पुतलियों के बीच
कभी-कभार...कई कारणों से
आ जाने वाले हल्के गर्म पानी की जरूरत
और अनायास अम्मा की याद आ गई
behad khubsurat badhai

देवेन्द्र पाण्डेय का कहना है कि -

याद-भ्रम-बरसात-भूख-पछतावा-समाज-नाउम्मीद-वियोग-अनोखा सच- से बेखबर-------गुलमोहर के शाख पर खेलती हैं --गिलहरियॉ।

Sajeev का कहना है कि -

अभिषेक भाई एक एक क्षणिका लाजवाब है, किसी एक की तारीफ नही कर सकता, जबरदस्त.... सब कुछ समेट दिया चाँद पंक्तियों में....

अमिताभ मीत का कहना है कि -

क्या बात है अभिषेक जी. बेजोड़. वाह !

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

क्षणिकायें क्या मणिकायें हैं जी मणिकायें..

बहुत बढिया अभिषेक जी..

Pooja Anil का कहना है कि -

अभिषेक जी ,

सभी क्षणिकाएँ बहुत अच्छी हैं,
शुभकामनाएं

^^पूजा अनिल

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

एक - दो तो इतनी अच्छी बनी है कि क्या कहा जाए - superb !!!

अवनीश तिवारी

Anonymous का कहना है कि -

पाटनी जी,किस क्षणिका की तारीफ़ की जाए?सब एक से बढ़कर एक है,बेहतरीन
आलोक सिंह "साहिल"

sushant jha का कहना है कि -

मैं तो अभिभूत हूं...मैं सोच भी नहीं सकता इस स््तर तक...लेकिन क्षणिकाएं पढ़ने के बाद बहुत कुछ सोचने पर मजबूर हो गया....कैसे लोग इतनी गहरी बात सोच लेते हैं...और उसे इतने खूबसूरत अंदाज में पेश भी कर देते हैं...अभिषेक जी मुझे आपसे मिलने की दिली तमन््ना है...बधाई....

sushant jha का कहना है कि -

मैं तो अभिभूत हूं...मैं सोच भी नहीं सकता इस स््तर तक...लेकिन क्षणिकाएं पढ़ने के बाद बहुत कुछ सोचने पर मजबूर हो गया....कैसे लोग इतनी गहरी बात सोच लेते हैं...और उसे इतने खूबसूरत अंदाज में पेश भी कर देते हैं...अभिषेक जी मुझे आपसे मिलने की दिली तमन््ना है...बधाई....

गौरव सोलंकी का कहना है कि -

सब की सब बहुत अच्छी लगी अभिषेक भाई।
विशेषकर ये दोनों

पूस से जेठ तक
नज़रों से खोदा करते थे लोग
आसमाँ को....तब कहीं जाकर
उतरता था आषाढ़ में पानी

किन नज़रों से देखें
उन बच्चों की माएं... आसमां को
जिनको मयस्सर नहीं
दो जून की रोटी
ताकि पानी की जगह
दूध बरसे आसमाँ से

विश्व दीपक का कहना है कि -

हर एक क्षणिका उल्लेखनीय है। इसलिए जगह की बर्बादी बचाने के लिए मैं किसी का उल्लेख नहीं कर रहा :)

बधाई स्वीकारें।

-विश्व दीपक ’तन्हा’

mona का कहना है कि -

Deep meaning of various aspects of life are always well portrayed by the poet. I really liked :
नाउम्मीद

हर पल लगा कि
अब कुछ अच्छा होगा
इसी उम्मीद में ...
एक और ज़िन्दगी गुजर गई

डॉ. चित्रा जैन का कहना है कि -

एक और जिंदगी गुजर गई....वाह बहुत ही सुंदर

yanmaneee का कहना है कि -

curry 6
kyrie irving shoes
off white nike
adidas yeezy
paul george
off white nike
golden goose
yeezy boost 350 v2
balenciaga shoes
moncler

yanmaneee का कहना है कि -

goyard
curry shoes
jordan retro
kyrie spongebob
yeezy boost 350
kyrie 6
kobe shoes
kd shoes
golden goose sneakers
hermes birkin

Anonymous का कहना है कि -

Amazing info! Thank you.
https://www.drywallservicesvictoria.com/

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)