फटाफट (25 नई पोस्ट):

Sunday, March 23, 2008

अंतरण ....


अस्थिर हो जाता मन,
जब बालू-बाँध-सी पहरा देती
स्थिर दृष्टि ,बिदक जाती है ....
समय की आँखों में छिपा भविष्य
आँकता चित्र किसी
काल्पनिक बिम्ब में ....

जब सोहर गातीं भावी पीढ़ियाँ
करतीं स्वागत भास जीवन का
खिलती वल्लारियों से
डोलती पंक्तियों से
अनगढ़ वर्तमान के लिए .....

पर ...
समुद्र रहता न स्थिर
जब कि जलराशि है नील ,
चेतना रहती न चौहद्दी में
अवचेतन जब रचनाशील !
गर स्वर उसमें गुंजित हो,
स्नेह साँसों में संचरित हो,
आँखों में अल्प अनुग्रह हो,
इच्छाओं का पृथक परिधि गढ़ता
भंगूर समय हो,
चित्र में ,रेखा में
तुम्हारा अस्तित्व हो, तो..

हे अधिप !

क्या आँक दोगे रूप-कल्प ,
आत्मीयता की तूलिका से
स्थिर मन के लिए ...........?
तभी तो
लहरों को तोड़कर
स्थिर दृष्टि से भविष्य देखेगा
प्रत्येक प्रवाह को ....?


सुनीता यादव

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

12 कविताप्रेमियों का कहना है :

विपुल का कहना है कि -

सुनीता जी .. क्या कहूँ आप निश्चित ही असाधारण प्रतिभा की स्वामिनी हैं !
इतनी गहराई में जाने के लिए तो मुझे बरसों लगेंगे| बात कहाँ से शुरू हुई और ख़त्म किस मोहक अंदाज़ में हुई ! वाह..
एक बार में समझ ही नही आता है कुछ| जब तक २-३ बार ना पढ़ो ज़ेहन में नही उतरता पर जब थोड़ा सा कुछ समझ आता है तो बरबस ही मुँह से वाह निकलती है |
किसी एक पंक्ति को उल्लेखित करके बाकी कविता की अवहेलना मैं नही कर पाऊँगा ..
सुंदर रचना के लिए बहुत बहुत बधाई !

anju का कहना है कि -

क्या आँक दोगे रूप-कल्प ,
आत्मीयता की तूलिका से
स्थिर मन के लिए ...........?
अच्छी रचना सुनीता जी बधाई आपको

शोभा का कहना है कि -

सुनीता जी
बहुत ही सुंदर लिखा है-
क्या आँक दोगे रूप-कल्प ,
आत्मीयता की तूलिका से
स्थिर मन के लिए ...........?
तभी तो
लहरों को तोड़कर
स्थिर दृष्टि से भविष्य देखेगा
प्रत्येक प्रवाह को ....?
बधाई

Harihar का कहना है कि -

समुद्र रहता न स्थिर
जब कि जलराशि है नील ,
चेतना रहती न चौहद्दी में
अवचेतन जब रचनाशील !
(लेकिन ...)
क्या आँक दोगे रूप-कल्प ,
आत्मीयता की तूलिका से
स्थिर मन के लिए ...........?

वाह सुनिता जी बहुत गहराई है
आपकी रचना में

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

जब बालू-बाँध-सी पहरा देती
स्थिर दृष्टि

डोलती पंक्तियों से
अनगढ़ वर्तमान के लिए

कई बिम्ब नये, अनूठे और सषक्त है। अच्छी रचना।

*** राजीव रंजन प्रसाद

seema gupta का कहना है कि -

क्या आँक दोगे रूप-कल्प ,
आत्मीयता की तूलिका से
स्थिर मन के लिए ...........?
तभी तो
लहरों को तोड़कर
स्थिर दृष्टि से भविष्य देखेगा
प्रत्येक प्रवाह को ....?
अच्छी रचना बधाई आपको

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

सुन्दर...
विवेचना अल्पज्ञ के बस में नहीं..

Sajeev का कहना है कि -

क्या आँक दोगे रूप-कल्प ,
आत्मीयता की तूलिका से
स्थिर मन के लिए ...........?
तभी तो
लहरों को तोड़कर
स्थिर दृष्टि से भविष्य देखेगा
प्रत्येक प्रवाह को ....?
वाह, स्थिर दृष्टि की चाह लाजावाब....

Unknown का कहना है कि -

ले उड़ पतंग
रेशा रेशा
रेशम डोरी का
खोल दिया
दे तोड़ बंध
सब भावों का
शब्दों का शिल्प
नील अम्बर
प्रस्तर प्रकृति के साथ साथ
....... अब आगे कुछ नहीं कहूँगा. संयोग से आज नेट ठीक नहीं था. इसलिए मेरी टिपण्णी प्रातः नहीं आयी. अच्छा ही हुआ, नहीं तो आपकी रचना की वाट लग जाती ....... शुभकामनाएं

Unknown का कहना है कि -

पुनश्च:
कोई मित्र यह बताये कहीं वाट शब्द का 'राज कापी राइट' तो नहीं है नहीं तो मेरी भी वाट लग जाए कापीराइट उल्लंघन दोष में ......

Alpana Verma का कहना है कि -

अच्छी रचना सुनीता जी ,

करण समस्तीपुरी का कहना है कि -

हे अधिप !

क्या आँक दोगे रूप-कल्प ,
आत्मीयता की तूलिका से
स्थिर मन के लिए ...........?

सुक्ष्म के प्रति स्थूल का यह आवेग कभी छायावाद की चिन्हित प्रकृति हुआ करता था ! कविता में संप्रेषित भावों को समझने में थोड़ी कसरत जरूर कानी पडी और सच कहूं तो महादेवी वर्मा के अनायास स्मरण ने ही इस प्रक्रिया को मेरे लिए सरल बनाया !
मुझे हार्दिक खुशी है की आज भी ऐसी कवितायें लिखी जा रही हैं !

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)