अपने पाठकों को हम ४ फरवरी को बता भी चुके हैं कि हिन्द-युग्म ने ३ फरवरी को विश्व पुस्तक मेला २००८, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में अपने पहले म्यूजिक अल्बम का भव्य विमोचन किया। बहुत खुशी की बात है कि 'पहला सुर' मीडिया की नज़रों में भी आया और कई टीवी चैनल व अखबार वाले हमारा प्रोत्साहन करने वहाँ पहुँचे।
नई दिल्ली से प्रकाशित राष्ट्रीय सहारा के ४ फरवरी २००८ के अंक में 'पहला सुर' और हिन्द-युग्म (अखबार वालों ने हमें हिन्दी से जुड़ा मानकर हमारा नाम 'हिन्दी-युग्म' ही समझा। शायद 'हिन्दी-युग्म' हिन्द-युग्म का पर्याय बनता जा रहा है) के बारे में लिखा। नीचे के चित्र में देखें।
दिल्ली से ही प्रकाशित ४ फरवरी २००८ के अमर उजाला में हिन्द-युग्म के बारे में बहुत क्रांतिकारी तरीके से प्रकाशित हुआ। अमर उजाला ने शीर्षक दिया 'तुम मुझे लॉग करो, हम तुम्हें हिन्दी सिखाएँगे'।
कल यानी ७ फरवरी २००८ को अंग्रेज़ी दैनिक 'इकोनॉमिक टाइम्स' ने हिन्द-युग्म और इससे जुड़े महिला ब्लॉगरों के बारे में लिखा।
इसके अतिरिक्त ४ फरवरी २००८ के ही नई दिल्ली से प्रकाशित 'मिड-डे' में भी हिन्द-युग्म के अलबम 'पहला सुर' की चर्चा हुई, जिसकी कतरन अभी तक हम तक नहीं पहुँच सकी है।
अखबारों के अतिरिक्त विश्व पुस्तक मेले में लगे हिन्द-युग्म के छोटे से स्टैंड को कई सारे टीवी चैनलों ने कवर किया। २ फरवरी को ही TV9, ६ फरवरी को एनडीटीवी इंडिया, कल यानी ७ फरवरी २००८ को स्टार वन ने कवरेज़ दिया है। अन्य टीवी और अखबार वालों ने भी हमारी इस मुहिम में हमारा साथ देने का वादा किया है।
इंटरनेट पर भी हिन्दी समाचार-सूचनाएँ देने वाले पोर्टलों ने भी दुनिया तक हमारी आवाज़ पहुँचाने में हमारी मदद कर रहे हैं। तरकश और हिन्दी-मीडिया ने स्थान दिया है।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
16 कविताप्रेमियों का कहना है :
अखबारों की सुर्खियों में हिन्द-युग्म के बारे मे जानकर जो दिल को खुशी हुई है उसको शब्दों मे बयान करना बहुत मुश्किल है . दिल से हिंद युग्म के हर कार्यकर्ता और उससे जुड़े सभी मित्रों को बहुत सारी बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं "
bahut achchi baat hai hindyugm logon ke dilon mein jagah banani shuru kar di hai, badhai
अहा !!!
इस बढ़ते लोकप्रियता के लिए बहुत बधाई |
अवनीश तिवारी
बधाई, शुभकामनाएं
क्या बात है। समझ नहीं आ रहा है कि खुशी कैसे बयान करूँ। फिलहाल के लिये बस मुबारकबाद।
बहुत-२ बधाई हो। मीडिया के सहारे बात दूर तलक जाएगी। :)
हिन्द-युग्म इसीप्रकार उन्नति की सीढ़ियाँ चढ़ता जाए यही कामना है । डटे रहो ।
दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की हो,बधाई.
बहुत-बहुत बधाई...हिन्द-युग्म एसे ही सदा सुर्खियों में चमकता-दमकता रहे...
अनंत शुभकामनाएँ।
हिन्द-युग्म ऎसे हीं तरक्की करते रहे, इसके लिए हम सब को साथ मिलकर काम करते रहने होगा। आशा करता हूँ कि हमारा साथ ऎसा हीं बना रहेगा।
-विश्व दीपक ’तन्हा’
हिंद युग्म के सभी मित्रों को
इसके लिए ......
बहुत सारी बधाई ....
शुभकामनाएं |
**************बहुत-बहुत बधाई.........अनंत शुभकामनाएँ*************************
हिन्दयुग्म परिवार के प्रयासों का मीडिया के हर वर्ग द्वारा सराहा जन हमारी सफलता का द्योतक है,सभी साथियों को इसके लिए साधुवाद
आलोक सिंह "साहिल"
यह हिन्द-युग्म की टीम का हक़ था, जिसे काफी पहले ही मिलना चाहिए था, लेकिन अब मिल रहा है तो भी खुशी है। पूरी टीम बधाई की पात्र है।
bahut-bahut badhai sabhi hind-yugm dosto ko.
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)