फटाफट (25 नई पोस्ट):

Thursday, December 06, 2007

एक उम्मीद


धड़क कर रह गया सीने मैं इक अरमान चाहत का
हमें भी होश था, दिल को इरादा था मोहब्बत का
है देखा आँख ने मेरी, जमीं से आसमाँ मिलते
वहस इस बात पे है, पर ये रिश्ता है नजाकत का
गिरतीं ओस कि बूंदें हैं अक्स-ए-दिल को धुन्धलाती
खुदा दे हमको भी मौका जरा इतनी शिकायत का
निभानी दुश्मनी सीखो, तो जाकर मेरे दिलबर से
लगा कर दिल निभाता है जो हर रिश्ता अदावत का
जरा झांको तो दिल मैं क्या हो तुम , है वाकी और क्या होना
लगा कर घूमते हैं सब मुखोटा सा शराफत का
मैं हर एक घर पे देकर दस्तकें गुजरा हूँ गलियों से
कोई दर मुन्तजिर हो, है ये मुमकिन मेरी आहट का

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

10 कविताप्रेमियों का कहना है :

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

निभानी दुश्मनी सीखो, तो जाकर मेरे दिलबर से
लगा कर दिल निभाता है जो हर रिश्ता अदावत का
-- क्या बात है |

लेकिन पढ़ते समय तकलीफ हुया | यदि २-२ पंक्तिन्यों को अलग अलग लिख कर छापा होता टू आसानी से पढ़ा जा सकता था |
सुंदर बात कही है खास का अपने जैसे युवा के मनोबल के लिए :)

सस्नेह -
अवनीश तिवारी

Anonymous का कहना है कि -

विपिन जी
इस सुन्दर रचना के लिए बधाई हो
आप इन छोटी बातों पर ध्यान दें

-मै अवनीश जी के बात से सहमत हू
-दूसरा की आप बीच मैं ले खो गए लगता है

"है देखा आँख ने मेरी, जमीं से आसमाँ मिलते
वहस इस बात पे है, पर ये रिश्ता है नजाकत का"
इन पंकितियो कोई मै नहीं समझ पाया..

- ये पंक्ति थोडा लम्बी हो गयी है और पंक्त्यो से
"जरा झांको तो दिल मैं क्या हो तुम , है वाकी और क्या होना"

-ये पंक्तिया अच्छी लगी
निभानी दुश्मनी सीखो, तो जाकर मेरे दिलबर से
लगा कर दिल निभाता है जो हर रिश्ता अदावत का

सादर
शैलेश चन्द्र जम्लोकी (मुनि )

Anonymous का कहना है कि -

मुझे माफ़ कीजिए मै हिंदी मै टाइप करने के लिए ऑरकुट स्क्रैप बुक का प्रयोग करता हू..
तो इस एडिटर पर पेस्ट करने से फॉण्ट दुसरे हो जाते है तो वर्तनी मै तृतीय रह जाती है..

सादर
शैलेश चन्द्र जम्लोकी (मुनि )

Alpana Verma का कहना है कि -

बहुत अच्छे भाव हैं आप के--थोड़ा और संतुलित कीजीये---
और मुनि जी ने इस शेर का मतलब जानना चाहा है----
है देखा आँख ने मेरी, जमीं से आसमाँ मिलते
वहस इस बात पे है, पर ये रिश्ता है नजाकत का
मेरे ख्याल से कोई भी नाजुक चीज़ टूट जाती है-ऐसे ही आसमा और ज़मी का वो रिश्ता नाजूक ही है जो आंखों का भ्रम मात्र है क्यों की जैसे हम उस मिलन के करीब जायेंगे वो आप को अलग होता दिखायी देगा--शायद इसलिए शायर ने यहाँ इस रिश्ते को नाजुक बताया है-----ऐसा मेरा मानना है----बहस हो सकती है क्यों की जिन आंखों ने ये नजर नहीं देखा वो इस रिश्ते को मानेगा नहीं---धन्यवाद

Anupama का कहना है कि -

है देखा आँख ने मेरी, जमीं से आसमाँ मिलते
वहस इस बात पे है, पर ये रिश्ता है नजाकत का

निभानी दुश्मनी सीखो, तो जाकर मेरे दिलबर से
लगा कर दिल निभाता है जो हर रिश्ता अदावत का

मैं हर एक घर पे देकर दस्तकें गुजरा हूँ गलियों से
कोई दर मुन्तजिर हो, है ये मुमकिन मेरी आहट का

Manji ne bada man laga kar likha hai....yeh panktiyaan khasiya taur pe pasand aai.....dua hai u hi aage badhte rahiye....

विश्व दीपक का कहना है कि -

है देखा आँख ने मेरी, जमीं से आसमाँ मिलते
वहस इस बात पे है, पर ये रिश्ता है नजाकत का

निभानी दुश्मनी सीखो, तो जाकर मेरे दिलबर से
लगा कर दिल निभाता है जो हर रिश्ता अदावत का

क्या बात है विपिन जी। मज़ा आ गया। सारे शेर पुख्ता हैं।

बधाई स्वीकारें।

Sajeev का कहना है कि -

निभानी दुश्मनी सीखो, तो जाकर मेरे दिलबर से
लगा कर दिल निभाता है जो हर रिश्ता अदावत का
achha hai vipin bhai

Anonymous का कहना है कि -

विपिन जी अच्छी रचना के लिए बधाई.एक बात है की और अच्छी रचना हो सकती थी.
अच्छे प्रयास के लिए साधुवाद
अलोक सिंह "साहिल".

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

सीने मैं- सीने में
वहस=बहस
ओस कि बूंदें= ओस की बूँदें
धुन्धलाती=धुँधलातीं
है वाकी= है बाकी

१-२ शे'र प्रभावी हैं, लेकिन ग़ज़ल के फॉरमैट में फ़िट नहीं बैठते। अच्छा मुक्तक भी नहीं कहलायेगी

Avanish Gautam का कहना है कि -

विपिन भाई बधाईयाँ
लेकिन थोडी मेहनत और हो जाए. अगली बार..

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)