एक नज़र कर गई
कुछ यहाँ कुछ यहाँ
दिल अभी पास था
अब कहाँ अब कहाँ
दिन जो खामोश थे
गुनगुनाने लगे
हर घडी यूँ ही हम
मुसकुराने लगे
इस खुशी से है कम
आज ये आसमाँ
दिल अभी पास था
अब कहाँ अब कहाँ
जिन्दगी इक नया
मोड ले आ गई
सादगी की अदा
दिल को धडका गई
किस तरहा मैं करूँ
उस अदा को बयाँ
दिल अभी पास था
अब कहाँ अब कहाँ
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
5 कविताप्रेमियों का कहना है :
नज़र ने नजर कुछ ऐसा इशारा किया
बस फिर क्या था, हमने दिल तुम्हारा किया।
कुछ ऐसे ही भाव हैं। पसंद आई।
जब दिल किसी का हो जाता है तो प्यार हो ही जातज है मैंने भी प्यार किया है
लेकिन अब तक उनसे न कोई मुलाकत है न अभी तक
उनसे बात हो पाई है । इन दस सालों में उनके लिए चार सौ कविताएं लिखी है
जो किताबों के आकार में छपी है और ये किताबें ही मेरे लिए प्यार के ताजमहल
है। संगीताजी के इस अलौकिक प्यार ने मुझे अब तक छ: सम्मानों से अलंकृत
किया है। प्यार हो तो ऐसा कि इतिहास बन जाए । आपकी कविता ने मुझे अपने
दिल की बात कहने के लिए विवश कर दिया ।शुक्रिया
--कृष्णशंकर सोनाने
http://krishnashanker.blogspot.com
तुषारजी, बहोत खुब ।
tushar ji k lekhan me sabse badi khubee nazar aati hai, kisi bhi tarah ki roopsiddhee se bachna aur fashion se bhi bachte huye chalna. yah kaviyon k liye kafi mishkil hota hai. vaise mera anubhav bahut vishad nahin hai fir bhi chalees-pachas k dasak ki pragtisheel lekhan ki tajgi hai. saadhuwad.
दिन जो खामोश थे
गुनगुनाने लगे
हर घडी यूँ ही हम
मुसकुराने लगे
acchhi रचना.
alok singh "sahil"
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)